Business

एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की कीमत 14.72 लाख रुपये से शुरू

एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की कीमत 14.72 लाख रुपये से शुरू

एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की कीमत 14.72 लाख रुपये से शुरू

ग्रेटर नोएडा। एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह एसयूवी पांच, छह और सात सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी। हेक्टर अब पांच संस्करण- स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है। हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था। अगली पीढ़ी की हेक्टर छह एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं से लैस है। कंपनी ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में अपने पोर्टफोलियो से उत्पादन के लिए तैयार 14 वाहनों की एक श्रृंखला का अनावरण किया।

इसे भी पढ़ें: Auto Expo 2023 शुरू हुआ, सुजुकी मोटर ने कनसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटाया

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, यहां प्रदर्शित हमारे ईवी और एनईवी रेंज के उत्पादों के जरिए हम भारत में हरित और टिकाऊ वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एमजी की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि इन वाहनों की पेशकश उपभोक्ता अनुसंधान और बाजार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी।

Mg motor indias next gen hector prices start at rs 1472 lakh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero