Cricket

एमआई केपटाउन ‘एसए20’ लीग के शुरुआती मैच में पार्ल रॉयल्स की मेजबानी करेगा

एमआई केपटाउन ‘एसए20’ लीग के शुरुआती मैच में पार्ल रॉयल्स की मेजबानी करेगा

एमआई केपटाउन ‘एसए20’ लीग के शुरुआती मैच में पार्ल रॉयल्स की मेजबानी करेगा

एमआई केपटाउन की टीम एसए20 लीग (दक्षिण अफ्रीका की नयी घरेलू टी20 लीग) में 10 जनवरी को यहां के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान में खेले जाने वाले शुरुआती मैच में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी। दक्षिण अफ्रीका की इस शीर्ष टी20 लीग के शुरू होने से दो महीने पहले छह स्थानों पर खेले जाने वाले 33 मैचों के पूर्ण मैच कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को की गई।

अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी एमआई केपटाउन अपने घरेलू मैदान न्यूलैंड्स में दर्शकों को लुभाने की कोशिश करेगा। इस टीम में स्थानीय दिग्गज कागिसो रबाडा, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, बड़े शॉट खेलने वाले इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। रॉयल्स की टीम में भी सितारों की कमी नहीं है। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान जोस बटलर के अलावा 2019 विश्व कप विजेता टीम के साथी जेसन रॉय और इयोन मोर्गन रॉयल्स का हिस्सा है।

पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी इस टीम के मुख्य कोच है जिसमें डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी की स्थानीय तिकड़ी भी मौजूद है। इस लीग के सभी मैच भारत में वायाकॉम 18 स्पोर्ट्स पर प्रसारित होंगे। लीग आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘ ‘एसए20’ के शुरूआती सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा करना हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना धरातल पर उतर रही है। हम निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के मुकाबले को देखने का इंतजार कर रहे है। प्रशंसक 10 जनवरी को एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच स्थानीय डर्बी के साथ लीग के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ टूर्नामेंट में हर टीम 10 मुकाबले खेलेगी जिसमें पांच घरेलू मुकाबले होंगे। इस लीग का फाइनल 11 फरवरी को खेला जायेगा।

Mi cape town to host paarl royals in the opening match of the sa20 league

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero