कर्नाटक के मध्यम एवं विशाल उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार को संपन्न वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) में 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव राज्य को मिले हैं। निरानी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बेंगलुरु में आयोजित यह निवेश सम्मेलन उम्मीद से अधिक सफल रहा है और इसमें 9.82 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश की योजनाएं बनी हैं। निरानी ने कहा, ‘‘हमें 9.82 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव (इस वर्ष जनवरी से अब तक) मिले हैं जिनमें से 2.83 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी देने वाली उच्च स्तरीय समिति ने स्वीकृत किया और निवेशक सम्मेलन के दौरान 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेशों की घोषणा हुई।’’ निरानी ने कहा, ‘‘अगले तीन महीनों में मुख्यमंत्री (बोम्मई) की अध्यक्षता वाली राज्य की उच्च स्तरीय समिति बड़े निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देगी।’’ उन्होंने बताया कि ऊर्जा क्षेत्र को बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव मिले।
Minister announces rs 15 lakh crore investments proposed at global meet
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero