नौकरी लगने के बाद पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करने की सुविधा देने वाले शिक्षण संस्थान मसाई स्कूल ने शृंखला-बी दौर में एक करोड़ डॉलर जुटाएं हैं जिसमें भारतीय खेल जगत की दो हस्तियों- मिताली राज और बाइचुंग भूटिया ने भी निवेश किया है। मसाई स्कूल में युवाओं के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं डेटा एनालिटिक्स के पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इसके जरिये युवाओं को नौकरी के लिए तैयार पेशेवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
फिलहाल 7,000 से अधिक छात्र इससे जुड़े हुए हैं। खास बात यह है कि मसाई स्कूल शुरुआत में छात्रों से कोई शुल्क नहीं लेता है। प्रशिक्षण पूरा होने और नौकरी में वेतन मिलने के बाद ही उन्हें इस प्रशिक्षण शुल्क को देना होता है। महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली ने कहा कि मसाई स्कूल के जरिये किसी भी व्यक्ति को कोई अन्य करियर विकल्प भी चुनने का अवसर मिल सकता है। वहीं पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया ने देश का सबसे बड़ा परिणाम-उन्मुख शिक्षण संस्थान खड़ा करने के लिए मसाई स्कूल की सराहना की है।
इसके साथ ही मसाई स्कूल ने मिताली और भूटिया के नाम पर दो छात्रवृत्तियों की शुरुआत की भी घोषणा की है। स्टार्टअप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रतीक शुक्ला ने पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हम अगले दो साल में दुनिया का सबसे बड़ा परिणाम-उन्मुख शिक्षण संस्थान बनना चाहते हैं। इस तरह हम हर साल 25,000 छात्रों को प्रशिक्षण देने के साथ नौकरी दिला पाएंगे।’’ इस वित्तपोषण दौर की अगुवाई ओमिडियार नेटवर्क इंडिया ने की। इसके अलावा इंडिया कोशेंट, यूनिटस वेंचर्स एवं आल्टेरिया कैपिटल ने भी इस दौर में शिरकत की।
Mithali raj bhaichung bhutia invest in masai school
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero