राजस्थान के सभी चिकित्सा संस्थानों में मंगलवार को मॉक ड्रिल होगी जिसमें कोरोना प्रबंधन को लेकर उनकी तैयारियों को परखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस बारे में सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों आदि में कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल होगी जिसके माध्यम से कोरोना प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की उपलब्धता और उपयोगिता आदि सुनिश्चित की जायेगी।
प्रवक्ता के अनुसार, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉक्टर पृथ्वी ने इस संदर्भ में सोमवार को स्वास्थ्य भवन से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। रविकांत ने सभी चिकित्सा संस्थानों में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन प्लांट, चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सभी संबंधित उपकरणों व आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन की क्रियान्विति इस मॉक-ड्रिल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों में कोरोना उचित/अनुचित व्यवहार के बारे में प्रचार-प्रसार गतिविधियां शुरू करे। उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य में हालात चिंताजनक नहीं हैं लेकिन किसी भी प्रकार की गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्कता आवश्यक है। डॉक्टर पृथ्वी ने सभी चिकित्सा संस्थानों में आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार, इत्यादि मौसमी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के नमूने करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है।
Mock drill in medical institutions on tuesday equipment and other services will be tested
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero