National

कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए मध्यप्रदेश में किया गया छद्म अभ्यास

कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए मध्यप्रदेश में किया गया छद्म अभ्यास

कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए मध्यप्रदेश में किया गया छद्म अभ्यास

कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में छद्म अभ्यास किया गया और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से एहतियाती कदमों के तौर पर सभी कोविड अस्पतालों में छद्म अभ्यास करने को कहा है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में आयोजित छद्म अभ्यास के दौरान प्रदेश के मंत्री सारंग मौजूद रहे। सारंग ने कहा,‘‘ कोविड-19 को लेकर स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। ऑक्सीजन संयंत्रों की 24 घंटे जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जा रही है। अभी मध्यप्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन आप सभी से अपील है कि आप कोविड नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।’’

सारंग ने बताया, ‘‘मैंने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर ऑक्सीजन प्लांट के छद्म अभ्यास का निरीक्षण किया। पूरे प्रदेश में हर स्थिति से निपटने के लिये सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे प्रदेश में हमारे जितने भी स्वास्थ्य अवसंरचनाएं हैं, उन सभी ने छद्म अभ्यास किया है। अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसको हम ठीक कर लेंगे।

Mock exercise done in madhya pradesh to check preparedness to deal with kovid

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero