National

रेलवे पुल पर विस्फोट मामले में आरोपी आपूर्तिकर्ता के घर से और विस्फोटक बरामद

रेलवे पुल पर विस्फोट मामले में आरोपी आपूर्तिकर्ता के घर से और विस्फोटक बरामद

रेलवे पुल पर विस्फोट मामले में आरोपी आपूर्तिकर्ता के घर से और विस्फोटक बरामद

राजस्थान पुलिस के आंतकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने जिले में उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट के लिए विस्फोटक की आपूर्ति करने के आरोपी अंकुश सुहालका के घर से और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। एटीएस ने बृहस्पतिवार को अंकित के साथ-साथ विस्फोट करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उनमें से एक नाबालिग है और उसे हिरासत में लिया गया।

पुलिस का कहना है कि इसके अलावा अंकित के पिता बिहारी लाल को भी गिरफ्तार किया गया था तथा स्थानीय अदालत ने इन पिता-पुत्र को चार दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा है। एटीएस के एक अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान अंकुश सुहालका की सूचना के आधार पर उसके मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक को ज़ब्त किया गया है। बिहारीलाल की सूचना पर उसके मकान के दो रोशनदानों से कुल 64 डेटोनेटर, 17 छड़ें, 22 बण्डल फ़्यूज तार और एक बण्डल कोर्टेक्स वायर (लगभग 100 मीटर) एटीएस द्वारा ज़ब्त किया गया है।

यह सामान प्रथम दृष्टया घटनास्थल पर मिले विस्फोटकों के अवशेषों के समान ही पाया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस जब्त सामान के नमूने एफएसएल भिजवाए जाएंगे और परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। उनके मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि बिहारीलाल लम्बे समय से स्थानीय व्यक्तियों को अवैध विस्फोटक बेचते थे। एटीएस एसओजी ने इस मामले में आरोपी धूलचंद मीणा (32), प्रकाश मीणा (18) को गिरफ्तार किया गया जबकि 17 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया। इस मामले में विस्फोटक देने वाले अंकित एवं उसके पिता बिहारी लाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ओड़ा रेलवे पुल पर उदयपुर-अहमदाबाद को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को विस्फोट हुआ था। ओड़ा रेलवे पुलिस उदयपुर के जावर माइंस पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। स्थानीय लोगों ने देर रात विस्फोट की आवाज सुनी थी। दो युवक रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्हें विस्फोटक एवं क्षतिग्रस्त ट्रैक दिखा था, जिसके बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया।

More explosives recovered from suppliers house accused in railway bridge blast case

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero