मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जब फिल्म ‘ पठान ’ के गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहनावे पर आपत्ति जताई तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं लगी क्योंकि अब उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करने और इसके अपमान के खिलाफ प्रतिद्वंद्वियों पर तीखे हमले करने में सबसे आगे रहने वाले एक राजनीतिक नेता की छवि बना ली है। सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी केदतिया जिले से छह बार के विधायक 62 वर्षीय मिश्रा अक्सर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। फिर चाहे वे फिल्मों से संबंधित हो या अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के बारे में। मिश्रा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं।
मिश्रा ने पिछले सप्ताह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘‘पठान’’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बीच इसके गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में दोनों मशहूर अदाकारों के कपड़ों के रंगों के बारे में गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, दूषित मानसिकता के साथ फिल्माए गए गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में अभिनेता और अभिनेत्री को आपत्तिजनक रूप से हरे और भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए हैं। इन कपड़ों के रंग, गाने के बोल और फिल्म के नाम (पठान) में सुधार की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि गाने का शीर्षक बेशर्म रंग भी अपने आप में आपत्तिजनक है।’’
उन्होंने कहा कि अगर ‘‘पठान’’ के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म में सुधार नहीं किया, तो सूबे में फिल्म के प्रदर्शन को अनुमति देने या न देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि मध्य प्रदेश ने हाल में पिछले पांच सालों में दूसरी बार ‘ मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ होने का पुरस्कार जीत है। फिल्मों में कुछ दृश्य हिंदू संस्कृति के खिलाफ हों तो माथे पर हमेशा लाल तिलक लगाने वाले भाजपा नेता फिल्म सितारों और निर्माताओं को निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मिश्रा अपने मंत्रालयों (गृह, जेल एवं संसदीय मामले) को ठीक से संभालने में विफल रहे हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं। लेकिन भाजपा ने अपने मंत्री के बयानों का बचाव करते हुए कहा कि वह अहम विभागों को संभाल रहे हैं और उनके सभी बयान पार्टी लाइन के अनुसार हैं। ‘पठान’ पर आपत्ति जताने से पहले मिश्रा ने इस साल अक्टूबर में महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘‘आदि पुरुष’’ के निर्माताओं को चेतावनी दी थी कि इसमें हिंदुओं के धार्मिक किरदारों को गलत तरीके से दिखाने वाले दृश्यों को नहीं हटाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसी साल जुलाई में मिश्रा ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के वृत्तचित्र ‘‘काली’’ के एक विवादित पोस्टर पर नाराजगी जताते हुए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। हालांकि मिश्रा ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश देश में सबसे अधिक फिल्म अनुकूल राज्य बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी फिल्म के सेट पर किसी भी तरह के विरोध की अनुमति नहीं दी जाएगी। यहां सभी का स्वागत है। मध्य प्रदेश फिल्म के लिए सबसे अनुकूल राज्य था, है और रहेगा। गृह मंत्री ने यह टिप्पणी पत्रकारों द्वारा शुक्रवार को जबलपुर की घटना के बारे में पूछे जाने पर की।
जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धुआंधार व भेड़ाघाट जलप्रपात पर शाहरुख खान अभिनीत फिल्म डंकी की शूटिंग की खबर मिलने पर कुछ हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध करने की कोशिश की। हालांकि फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को ही खत्म हो गयी थी और तीन दिवसीय शूटिंग में खान सहित कोई भी मुख्य कलाकार मौजूद नहीं था। भाजपा नेता के निशाने पर फिल्में ही नहीं, बल्कि गैर भाजपा नेता भी रहते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘ भारत जोड़ो ’’को मिश्रा ने ‘‘ कांग्रेस छोड़ो यात्रा ’’ कहा। इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी की तुलना पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से की थी।
रविवार को मिश्रा ने राहुल गांधी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बीच तुलना की। बिलावल ने ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी कीजिसकी भारत में कड़ी आलोचना हुई और बिलावल के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन हुए। मिश्राने कहा था “ बिलावलऔर राहुल गांधी का बयान एक जैसा है। उनमें से एक सेना पर सवाल उठा रहा है जबकि दूसरा देश के प्रधानमंत्री (मोदी) पर सवाल उठा रहा है।”
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, मैं कमलनाथ जी (मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) से पूछना चाहता हूं कि क्या वह गांधी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से सहमत हैं या असहमत हैं। गांधी को अपनी इस टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों की पिटाई कर रहे हैं। मिश्रा ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर और कांग्रेस नेता व जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के मुद्दे पर भी राहुल गांधी की आलोचना की थी और उन्हें ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ का सदस्य बताया था।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा, ‘‘ वह (नरोत्तम मिश्रा) सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं क्योंकि वह प्रदेश के गृह मंत्री के तौर पर असफल रहे हैं।’’ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने मंत्री के बचाव में आते हुए कहा कि “मिश्रा पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता हैं और गृह, कानून और विधि मामलों सहित अहम विभागों को संभाल रहे हैं। वह नियमित रुप से कानून व्यवस्था, सामाजिक, राजनीतिक और समाज में सद्भाव के मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करते हैं और उनके सभी बयान पार्टी लाइन के अनुरूप हैं।
Mp minister mishra created his new image by attacking films rivals
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero