National

9 घंटे…90 सवाल और फिर मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा

9 घंटे…90 सवाल और फिर मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा

9 घंटे…90 सवाल और फिर मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के विधायक और जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को को पिछले साल दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। अपनी जांच में सहयोग नहीं करने के लिए ईडी ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह सवालों के जवाब नहीं दे रहे थे। बाद में अदालत के समक्ष पेश किया गया। ईडी ने मऊ सदर विधायक और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को 7 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: कर चोरी मामला: उत्तर प्रदेश वस्तु कर विभाग ने मामले में शामिल 14 ट्रांसपोर्टरों को पकड़ा

सूत्रों ने बताया कि मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास शुक्रवार को प्रयागराज में ईडी के उप-क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। वह पहले कई नोटिस जारी किए जाने के बावजूद एजेंसी के सामने पेश होने में विफल रहा था। ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। कल पूछताछ के दौरान, अब्बास ने उचित जवाब नहीं दिया। वह यह नहीं बता सके कि उन्हें विकास कंस्ट्रक्शन नाम की एक फर्म से पैसा क्यों मिल रहा है, जिसके खिलाफ पिछले साल ईडी ने मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें: डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं : बृजेश पाठक

“ईडी द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में अब्बास का नाम नहीं था। हमारी जांच के दौरान, हमें पता चला कि अब्बास ने विकास कंस्ट्रक्शन से मिले पैसों से संपत्ति खरीदी थी। उन्हें मिले पैसे का एक हिस्सा अभी भी उनके बैंक खाते में जमा है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब्बास से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। “अब्बास की मां अफशा के खिलाफ भी नोटिस जारी किए गए थे। जांच के दौरान उनके नाम सामने आए।

Mukhtar ansari mla son arrested court sent on 7 days ed remand

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero