National

छिटपुट घटनाओं के बीच बिहार के 23 जिलों में नगरपालिका चुनाव संपन्न, 57.17 प्रतिशत हुआ मतदान

छिटपुट घटनाओं के बीच बिहार के 23 जिलों में नगरपालिका चुनाव संपन्न, 57.17 प्रतिशत हुआ मतदान

छिटपुट घटनाओं के बीच बिहार के 23 जिलों में नगरपालिका चुनाव संपन्न, 57.17 प्रतिशत हुआ मतदान

बिहार के 23 जिलों में बुधवार को छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच नगरपालिका चुनाव संपन्न हो गया और 57.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। पटना नगर निगम (पीएमसी) समेत 17 नगर निगमों, दो नगर परिषदों और 49 नगर पंचायतों में सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। हालांकि, नालंदा जिले के पटेल नगर इलाके में मतदान केंद्र संख्या 27 के पास दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। समर्थकों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईं। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर तत्काल काबू पाया गया।

जिले में मतदान के दौरान कथित गोलीबारी की घटना भी सामने आई है। राज्य के 23 जिलों में 11,127 से अधिक उम्मीदवारों (5154 पुरुष और 5973 महिला) के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज ईवीएम मे सील हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) दीपक प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि सबसे अधिक मतदान खगड़िया में 68.39 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि सुपौल 67.39 फीसदी, अररिया में 67.37 फीसदी, पूर्णिया में 66.83 फीसदी, गया में 65.22 फीसदी, भोजपुर में 63.17 फीसदी मतदान हुआ। प्रसाद के अनुसार सबसे कम 39.17 प्रतिशत मतदान राज्य की राजधानी पटना में हुआ।

उन्होंने कहा, महिला मतदाताओं का कुल मतदान 59.62 प्रतिशत रहा, जबकि केवल 54.72 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रसाद ने कहा, “राज्य में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। कटिहार में एक मतदान केंद्र पर बिजली कटने से चंद मिनट के लिए मतदान बाधित हुआ। मतदान केंद्रों से नियंत्रण को कुल 15 शिकायतें मिलीं। पुलिस ने चुनावी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 186 व्यक्तियों (अपराह्न 3 बजे तक) को गिरफ्तार किया और 50 वाहनों को जब्त किया। साथ ही अधिकारियों नेराज्य में विभिन्न स्थानों से 78,110 नकद रुपये और दो लीटर शराब भी जब्त किए।” उन्होंने बताया कि टीम द्वारा प्रखंड, जिला एवं आयोग स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष में वेबकास्ट की लगातार निगरानी की जा रही थी। परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Municipal elections held in 23 districts of bihar amid sporadic incidents 5717 percent polling

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero