Business

मस्क के ट्विटर खरीदने से भारत की अपेक्षाओं में कोई बदलाव नहींः राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

मस्क के ट्विटर खरीदने से भारत की अपेक्षाओं में कोई बदलाव नहींः राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

मस्क के ट्विटर खरीदने से भारत की अपेक्षाओं में कोई बदलाव नहींः राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

नयी दिल्ली। मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के नियंत्रण में ट्विटर के जाने के बाद भी सोशल मीडिया मंचों के लिए नियमों का पालन करने की भारत की अपेक्षाएं पूर्ववत रहेंगी। सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को यह उम्मीद जताई। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोशल मीडिया मंच ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नेड सहगल और कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गड्डे को हटा दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- उम्मीद है विपक्ष की आवाज को नहीं दबाया जाएगा


इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के स्वामित्व में हुए परिवर्तन को लेकर कहा, ‘‘सरकार के लिए यह मायने नहीं रखता कि कंपनी का मालिक कौन है। हमारे कानून और नियम सभी सोशल मीडिया मंचों पर लागू होते हैं, फिर चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो।’’ ट्विटर पर बोलने की आजादी देने के मस्क के दावे ने कई लोगों को इस नेतृत्व परिवर्तन से उत्साहित किया है। वे लोग ज्यादा खुश हैं जिन्हें नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मस्क के ट्विटर को खरीदने के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम का सहारा लिया। कंगना को पिछले साल ट्विटर ने गलत आचरण और अपमानजनक व्यवहार के नियमों का हवाला देते हुए मंच से प्रतिबंधित कर दिया गया था। 
 

इसे भी पढ़ें: परफ्यूम सेल्समैन बने एलन मस्क! एक झटके में बिकीं 10 हजार शीशियां, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप


भारत सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है और ट्विटर पर भी यह बात बखूबी लागू होती है। हालांकि ट्विटर का सरकार के साथ टकराव रहा है। हाल में नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों की अनुपालन को लेकर भी सरकार और मंच आमने-सामने खड़े हो गए थे। वहीं, मस्क का खुद आयात शुल्क को लेकर सरकार के साथ गतिरोध का रिकॉर्ड रहा है। टेस्ला दरअसल उच्च आयात शुल्क को करना चाहती है। जबकि स्थानीय कंपनियों ने इसका विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर का कई सरकारी विभाग, राजनेताओं और कारोबारियों द्वारा अपने विचारों और सूचनाओं को साझा करने के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

Musk purchase of twitter wont change india expectations minister

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero