दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा, मेरे PA को किया गया गिरफ्तार
भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वार पलटवार की राजनीति लगातार जारी है। इन सब के बीच मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है। मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर बताया कि उनके पीए को गिरफ्तार किया गया है। अपने ट्वीट में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि इन्होंने झूठी प्राथमिकी कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी। वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है। उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर।
इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर को लेकर सिसोदिया ने ट्वीट किया कि MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है - वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सरकारी जांच एजेंसियां लगातार मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। मनीष सिसोदिया से कई दौर की पूछताछ हो चुकी है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया जा रहा है। फिलहाल मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश दौरे पर हैं जहां वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो कर रहे हैं।
आप व भाजपा में वाकयुद्ध
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में 10 करोड़ रुपये वसूले थे। चंद्रशेखर के इस आरोप के बाद आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है। भाजपा ने दिल्ली की सत्ताधारी आप को ‘‘महा ठग’’ पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी ने एक ठग से ठगी कर ली। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंद्रशेखर के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यहमोरबी की घटना से ध्यान भटकाने का प्रयास है।
My pa was arrested claims delhi deputy cm manish sisodia