Sports

नागल और धामने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर हारे

नागल और धामने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर हारे

नागल और धामने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर हारे

भारत के मानस धामने को सोमवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष एकल के पहले दौर में माइकल ममोह से हार का सामना करना पड़ा लेकिन 15 साल का का यह खिलाड़ी  मैच के दौरान अपने बेखौफ रवैये से छाप छोड़ने में सफल रहा। अनुभवी सुमित नागल ने भी सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को कड़ी टक्कर दी लेकिन विश्व रैंकिंग में 54 वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी की चुनौती से पार नहीं पा सके। देश में आयोजित होने वाले सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंट (एटीपी 250 स्पर्धा) में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने के बाद धामने को शीर्ष स्तर के टेनिस का अनुभव मिला।

वह हालांकि विश्व रैंकिंग के 115 वें पायदान के खिलाड़ी के खिलाफ 2-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। धामने ने शारीरिक रूप से मजबूत और तकनीकी रूप से बेहतर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भविष्य की झलक दिखायी। उन्होंने दिखाया कि अगर सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिले तो वह आने वाले दिनों में शीर्ष स्तर पर लगातार खेल पायेंगे। वह शॉट में ताकत की कमी के कारण अपने प्रतिद्वंद्वी को लगातार परेशान करने में विफल रहे लेकिन अपने बेखौफ खेल से वाइल्ड कार्ड प्रवेश को सही ठहराया।

वाइल्ड कार्ड धारक नागल को दो घंटे 24 मिनट तक चले शुरुआती दौर के मैच में छठी वरीयता प्राप्त क्राजिनोविच ने 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। धामने ने मैच के बाद कहा, ‘‘ मैंने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मैं वास्तव में खुश हूं। कुछ महत्वपूर्ण क्षण थे और मैं बेहतर खेल सकता था। मैंने सीख लिया है कि ऐसी स्थिति को कैसे संभालना है। मुझ पर कोई दबाव नहीं था, कोई अपेक्षा नहीं थी। मैंने इन लोगों के साथ कभी नहीं खेला, मैं सिर्फ कोर्ट पर जाकर खेलना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे शारीरिक रूप से सुधार करने की जरूरत है। मुझे सर्विस को भी बेहतर करना होगा। मेरे लिए सकारात्मक बात यह रही कि मैंने आखिर तक टक्कर दी। मुझमें  तीसरा सेट खेलने की ऊर्जा थी, यह दर्शाता है कि पिछले 6-7 महीनों में मैंने सुधार किया है।’’ मैच के बाद 24 साल अमेरिका के खिलाड़ी ममोह ने कहा, ‘‘ मैं इसकी (टक्कर) उम्मीद नहीं कर रहा था। उसने मुझे आश्चर्यचकित किया। उसका भविष्य अच्छा है।’’ शुरुआती सेट के चौथे गेम में धामने ने  बैकहैंड  से शानदार विनर लगाकर घरेलू प्रशंसकों का दिल जीता।

इस खिलाड़ी ने इसके बाद फोरहैंड के साथ दो ब्रेक पॉइंट अर्जित किए। ममोह ने हालांकि इसके बाद अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया और धामने को ज्यादा मौके नहीं दिये। धामने ने कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट और बैकहैंड स्लाइस लगा कर अपनी सूझबूझ दिखायी। उन्होंने बीच-बीच में अंक अर्जित कर मैच को नीरस नहीं बनने दिया। नागल ने अपने मुकाबले में असहज गलतियां की लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ वह खेल को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने लगे। क्राजिनोविच ने 25 साल के नागल के खिलाफ ताकतवर स्ट्रोक लगाये उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को कोर्ट की दोनों तरफ दौड़ने के साथ लय तोड़ने के लिए नेट का अच्छा इस्तेमाल किया।

नागल ने पहला सेट गंवा दिया लेकिन दूसरे सर्बिया के खिलाड़ी को अंक जुटाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। नागल ने दूसरे सेट में अच्छी वापसी की। वह एक समय 4-5 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने क्राजिनोविच की सर्विस पर लंबी रैली के बाद फोरहैंड के शानदार इस्तेमाल से अंक जुटा कर वापसी की। तीसरे सेट में वह बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे थे। एक समय स्कोर 4-4 था लेकिन फिलिप क्राजिनोविक ने अपने अनुभव के दम पर यह मुकाबला जीत लिया। अन्य मैचों में सर्बिया के लास्लो जेरे ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकैन को 6-2, 6-4 से जबकि डेनमार्क के टैलोन ग्रिक्सपुर ने सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के जामे मुनार को 6-4, 7-5 से हराया। फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी ने चीनी-ताइपे के चुन-सिन त्सेंग को 6-0, 6-3 से हराया। रॉबर्टो कारबॉल्स बेना ने स्पेन के हमवतन बर्नबे जपाटा मिरालेस को 6-1, 7-5 से हराया।

Nagal and dhamane lost after a tough fight with their opponents

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero