International

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं करेंगी नैन्सी पेलोसी

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं करेंगी नैन्सी पेलोसी

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं करेंगी नैन्सी पेलोसी

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह नयी कांग्रेस (संसद) में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं करेंगी। मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी की जीत से डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत खत्म हो गया है। पेलोसी के अध्यक्ष पद की दावेदारी से पीछे हटने से नयी पीढ़ी के नेताओं के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। पेलोसी ने सदन में अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि उन्होंने करीब 20 साल तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने और उनके पति पॉल पर हुए हमले- तथा जनता की सेवा करने के बाद इस पद से हटने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर मामले पर हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने दी पढ़ी-लिखी लड़कियों को सलाह तो हो गया विवाद

पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को में पेलोसी के पति पॉल पर उनके घर में हमला हुआ था। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और अमेरिकी इतिहास में महत्वपूर्ण हस्ती के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाली पेलोसी आधुनिक समय में प्रतिनिधि सभा की सर्वाधिक शक्तिशाली अध्यक्ष थीं। उन्होंने कहा कि वह सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी। वह 35 साल से सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: ‘वेब स्पेस टेलीस्कोप’ ने ब्रह्मांड निर्माण के बाद की शुरुआती आकाशगंगाओं का पता लगाया

राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेलोसी को डेमोक्रेटिक नेता के रूप में बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया था और उन्होंने सुबह पेलोसी से बात की और सदन के अध्यक्ष के रूप में उनके ऐतिहासिक कार्यकाल पर उन्हें बधाई दी। बाइडन ने एक बयान में कहा, इतिहास याद रखेगा कि वह हमारे इतिहास में प्रतिनिधि सभा की सबसे प्रभावशाली अध्यक्ष रहीं।

Nancy pelosi will not run for the post of speaker of the us house of representatives

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero