कोलकाता। श्रेई समाधान योजना में 5,555 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ एनएआरसीएल शीर्ष बोलीदाता बनकर उभरी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकार समर्थित राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) श्रेई समूह की दो दबाव वाली संपत्तियों को हासिल करने की दौड़ में आगे रही है। उसने अन्य बोलीदाताओं के बीच 5,555 करोड़ रुपये की सबसे अधिक शुद्ध वर्तमान मूल्य (एपीवी) की बोली लगाई। उन्होंने बताया कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) द्वारा मंगलवार को आयोजित 10 घंटे की लंबी प्रक्रिया में पेश की गई एनएआरसीएल की बोली पिछली पेशकश के मुकाबले 1,000 करोड़ रुपये अधिक है।
इस पेशकश में नकद रूप में 3,200 करोड़ रुपये शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि श्रेई समूह की ये दो कंपनियां श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस हैं। एक अन्य बोलीदाता ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की बोली थोड़ा पीछे रही, हालांकि वह अभी दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। श्रेई के प्रशासक रजनीश शर्मा ने पीटीआई-से कहा कि पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संचालित की गई और आधी रात को पूरी हुई।
Narcl top bidder with rs 5555 crore in srei samadhan scheme
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero