International

Nepal Airport Plane Crash | 72 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत

Nepal Airport Plane Crash | 72 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत

Nepal Airport Plane Crash | 72 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत

नेपाल के पोखरा में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा यात्री विमान एटीआर-72 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। यह कथित तौर पर हवाई अड्डे पर उतरने से दस सेकंड पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की खबर है। विमान पुराने घरेलू हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली भूमि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गई और बचावकर्मी इसे उतारने की कोशिश कर रहे थे। यात्री घोषणापत्र से पता चलता है कि जहाज पर सवार यात्रियों में से 11 अंतरराष्ट्रीय आगंतुक थे और उनमें से तीन शिशु थे। हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, "दुर्घटना के समय विमान में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश नागरिक, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।
 

इसे भी पढ़ें: Plane Crash in Nepal | दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले की वीडियो आया सामने, हवा में लड़खड़ाता दिखा प्लेन | Video

 
पोखरा एयरपोर्ट पर हुए प्लेन क्रैश में सभी 72 लोगों की मौत
पोखरा एयरपोर्ट पर यात्री विमान हादसे के बाद सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। नेपाल विमानन प्राधिकरण के सूत्रों ने आगे कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह 500 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति वाला एटीआर 72 प्लेन टर्बो क्रॉप था। उन्हें कम ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिए बनाया गया है, और यति एयरलाइंस ज्यादातर पुराने विमानों का उपयोग करती हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Nepal Plane Crash | पोखरा हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 72 यात्रियों में 5 भारतीय सवार थे


समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में कम से कम 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यति एयरलाइंस ने कहा कि काठमांडू से करीब 72 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान आज सुबह नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने काठमांडू पोस्ट के हवाले से कहा, "पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।"

लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले प्लेन क्रैश हो गया
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो पोखरा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले के आखिरी पल को कैद करता है। यात्री विमान कथित तौर पर उतरने से सिर्फ दस सेकंड पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के स्टाफ के मुताबिक पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा में बना है। प्रारंभ में पायलट ने पूर्व में लैंडिंग के लिए कहा और अनुमति दी गई। हालांकि बाद में पायलट ने पश्चिम दिशा में उतरने की अनुमति मांगी और उसे फिर से अनुमति दे दी गई। लेकिन लैंडिंग से दस सेकंड पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पोखरा घाटी में दिन साफ था और मौसम की स्थिति प्रतिकूल नहीं थी। दुर्घटनाग्रस्त विमान एटीआर-72 था, जो पर्वतीय क्षेत्र में एक विमानन कार्यक्षेत्र था। ब्लैकबॉक्स के डेटा का विश्लेषण करने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा। नया हवाई अड्डा, नेपाल का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसे चीनी सहायता से बनाया गया है, का उद्घाटन केवल कुछ दिन पहले, 1 जनवरी, 2023 को किया गया था। बचाव अभियान चल रहा है और हवाई अड्डा फिलहाल बंद कर दिया गया है।

सरकारी निगरानी की स्थिति
इस दुखद घटना के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और गृह मंत्री रबी लामिछाने विमान दुर्घटना के कारणों को समझने और बचाव अभियान की निगरानी के लिए त्रिभुवन हवाईअड्डे पहुंचे। स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पोखरा के लिए रवाना होंगे।

Nepal plane carrying 72 passengers crashed 10 seconds before landing all on board died

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero