International

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए थापा से कड़ी चुनौती

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए थापा से कड़ी चुनौती

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए थापा से कड़ी चुनौती

नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा का संसदीय दल के नेता पद के चुनाव में पार्टी महासचिव गगन कुमार थापा से बुधवार को मुकाबला होगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस चुनाव का काफी राजनीतिक महत्व है क्योंकि 20 नवंबर को हुए आम चुनाव में नेपाली कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बाद संसदीय दल के नेता संभवतः अगली सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। हाल ही में हुए आम चुनाव में पार्टी ने प्रतिनिधि सभा की 89 सीट पर जीत दर्ज की है।

रविवार को नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया, जिसमें संयुक्त महासचिव बिश्मा राज अंगदेम्बे समन्वयक और केंद्रीय सदस्य पुष्प भुसाल तथा प्रकाश रसैली स्नेही शामिल हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल ने देउबा के नामांकन का प्रस्ताव रखा और पूर्ण बहादुर खड़का ने उनका समर्थन किया। डॉ. शेखर कोइराला ने महासचिव थापा के नामांकन का प्रस्ताव रखा, जिसका विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदीप पौडेल और धनराज गुरुंग ने समर्थन किया। माई रिपब्लिका अखबार के मुताबिक, संसदीय दल के का चुनाव बुधवार को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक होगा। नेपाली कांग्रेस के नियमों के अनुसार, पार्टी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 51 प्रतिशत वोट मिलने चाहिए।

Nepal pm deuba faces tough challenge from thapa for the post of parliamentary party leader

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero