International

Nepal अधिकारी सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करेंगे

Nepal अधिकारी सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करेंगे

Nepal अधिकारी सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करेंगे

नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर हुई विमान दुर्घटना के मद्देनजर सरकार ने संबंधित अधिकारियों को सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत कुल 72 लोग सवार थे। यति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए बालुवतार में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस दुर्घटना की जांच करने के लिए पूर्व विमानन सचिव नागेंद्र घिमिरे के नेतृत्व में पांच-सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा इस हिमालयी देश का एक मशहूर पर्यटक स्थल है। सीएएएन के मुताबिक, विमान पुराने हवाई अड्डे और नये हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि विमान में सवार कुल 15 विदेशी नागरिकों में पांच भारतीय शामिल थे।

यति एअरलाइंस के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘काठमांडू से आ रहा यति एअरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज पोखरा हवाई अड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे। बचाव अभियान जारी है।’’ इसने बताया कि दूतावास स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रहा है।

Nepalese officials will carry out technical inspection of all domestic flights

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero