International

नेपाली दूतावास ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी से सावधान रहें

नेपाली दूतावास ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी से सावधान रहें

नेपाली दूतावास ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी से सावधान रहें

दक्षिण अफ्रीका में नेपाली दूतावास ने एक यात्रा परामर्श जारी कर अफ्रीकी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों से सतर्क रहने को कहा है। दूतावास ने परामर्श में कहा है कि कौशल और अनुभव के आधार पर 140 क्षेत्रों के लिए अगस्त 2022 में रिक्तियों की घोषणा की गई थी और कहा गया था कि यदि उनके पास रिक्त पदों को भरने के लिए पर्याप्त मूल निवासी नहीं हैं तो दक्षिण अफ्रीका में विदेशी कर्मचारियों को भी नौकरी प्रदान की जाती है। दूतावास ने चेतावनी दी कि दक्षिण अफ्रीका में आकर्षक नौकरियों की पेशकश के बहाने नेपाली नागरिकों को ठगा जा रहा है, उन्हें ‘‘यूरोपीय और अमेरिकी देशों’’ में नौकरी दिलाने का वादा किया जा रहा है।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘पीड़ितों को भारत, संयुक्त अरब अमीरात, तंजानिया, मोजाम्बिक, केन्या, मॉरीशस और अन्य देशों से होते हुए कठिन और खतरनाक मार्गों से अफ्रीकी देश पहुंचने के लिए मजबूर किया जाता है।’’ दूतावास ने नेपाल सरकार के कानूनों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में काम करने के इच्छुक लोगों से ‘वर्क परमिट’ प्राप्त करने का अनुरोध किया है। दूतावास ने यह भी चेतावनी दी कि रोजगार उद्देश्यों के लिए पर्यटक वीजा का इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

Nepali embassy said beware of fraud in the name of getting job in south africa

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero