नीदरलैंड के मुख्य कोच जेरोइन डेलमी का मानना है कि यहां 13 जनवरी से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में चौथी ट्रॉफी जीतने पर नजर टिकाए बैठी उनकी टीम को अनुभवहीनता से उबरना होगा। तीन बार की विश्व चैंपियन नीदरलैंड की टीम बुधवार को भुवनेश्वर पहुंची। पिछले टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता नीदरलैंड की कप्तानी थिएरी ब्रिंकमैन कर रहे हैं। टीम यहां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद राउरकेला जाएगी जहां 14 जनवरी को उसका सामना अपने पहले मैच में मलेशिया से होगा।
नीदरलैंड की टीम पिछले दो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के अलावा 1973, 1990 और 1998 में खिताब जीत चुकी है और दुनिया की सबसे सफल हॉकी टीम में से एक है। कोच डेलमी ने यहां पहुंचने पर हालांकि कहा कि वह देखेंगे कि उनके खिलाड़ी अनुभवहीनता की चुनौती से कैसे पार पाते हैं। डेलमी ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी चुनौती टीम की अनुभवहीनता होगी और हो सकता है कि हमें विश्व कप में हैरान करने वाली चीजों का सामना करना पड़े। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम टूर्नामेंट में चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।’’
नीदरलैंड को पूल सी में चिली, मलेशिया और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। मलेशिया के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम 16 जनवरी को राउरकेला में न्यूजीलैंड का सामना करेंगी और 19 जनवरी को भुवनेश्वर में चिली के खिलाफ अपने ग्रुप चरण का अभियान समाप्त करेगी। डेलमी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें मैच दर मैच चुनौती पेश करनी होगी और फिर हम देखेंगे कि हम टूर्नामेंट में कहां समाप्त करते हैं। हमारा पहला लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है और फिर सेमीफाइनल में जगह बनाना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फिर हम देखेंगे कि फाइनल में चीजें कैसे रहती हैं। बेशक अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तो टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद करेंगे। हालांकि, इस बार हमारे पास पूरी तरह से अलग टीम है और आप वर्तमान टीम की तुलना पिछले टूर्नामेंट की टीम से नहीं कर सकते।’’ टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीम ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, भारत, अर्जेंटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, जापान, चिली और वेल्स हैं। कप्तान ब्रिंकमैन ने कहा कि कड़ी ट्रेनिंग से पहले टीम बहुत छोटा ब्रेक लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप की तैयारी के लिहाज से पिछले कुछ महीने हमारे लिए काफी अच्छे रहे हैं। टीम पूरी तरह से तैयार है। हम अभी भारत पहुंचे हैं और पहले मैच की तैयारी शुरू करने से पहले थोड़ा आराम करेंगे।
Netherlands coach delmi said teams inexperience is the biggest challenge before the world cup
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero