स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में एक नया ब्रिटिश भारतीय सैन्य स्मारक बनेगा और स्थानीय परिषद ने इसकी योजना को अनुमति दे दी है। यह स्मारक उन लाखों भारतीय सैनिकों की याद में निर्मित किया जाएगा जिन्होंने दोनों विश्व युद्धों में ब्रिटिश सैनिकों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी। ‘ग्लासगो सिटी काउंसिल’ ने हाल ही में इस योजना से जुड़े आवेदन को सशर्त मंजूरी दे दी है। इससे ‘केल्विनग्रोव आर्ट गैलरी एवं म्यूजियम’ के पास निर्मित किये जाने वाले इस स्मारक के डिजाइन को अंतिम रूप देने का रास्ता साफ हो गया है।
स्मारक बनाने की यह पहल ‘कलरफुल हेरिटेज मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट’ की ओर से की जा रही है। इस स्मारक के जरिये ब्रिटिश भारतीय सेना के 40 लाख से अधिक सैनिकों की सेवा और उनके बलिदान को पहचान प्रदान की जाएगी। ‘कलरफुल हेरिटेज’ की ओर से कहा गया, ‘‘स्मारक को लेकर हमारा मकसद यह है कि हिंदुओं, मुस्लिमों, सिखों, ईसाइयों और गोरखाओं समेत अन्य सभी लोगों की विविधता को दर्शाएं जिन्होंने प्रथम और दि्वतीय विश्वयुद्ध में ब्रिटिश सैनिकों के साथ मिलकर लड़ा। यह भी कहा कि इसकी मंशा स्कॉटलैंड और के-6 बल के बीच के खास संबंध को सम्मान देने की है। के-6 बल एक पूरी तरह मुस्लिम पंजाबी रेजीमेंट थी जो द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान डुनकिर्क से पलायन करने के बाद स्काटलैंड पहुंची।
New british indian military memorial to be built in scotland
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero