भारत के साथ होने वाली सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी 20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम में सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और तेज गेंदबाज ट्रेन बोल्ट को जगह नहीं मिली है। टीम की कमान कप्तान केन विलियमसन को सौंपी गई है। मार्टिन गुप्टिल की जगह युवा बल्लेबाज फिन एलन को जगह दी है,जो भारत के खिलाफ पहली बार मैदान में उतरेंगे। बता दें कि मार्टिन गुप्टिल ने टी20 वर्ल्डकप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दम पर काफी अहम रोल निभाया था। आंकड़ों के मुताबिक वो टीम के लिए आठ वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुके है।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी को टीम में शामिल किया गया है।
ऐसा रहा दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में सफर
बता दें कि न्यूजीलैंड और भारत दोनों ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी जबकि भारत इंग्लैंड से 10 विकेट से हारा था। सुपर 12 की बात करें तो न्यूजीलैंड ने इसमें दमदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में टॉप पर भी और भारत भी अपनी ग्रुप पर टॉप स्थान पर था। ऐसे में देखा जाए तो दोनों टीमों का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लगभग समान रहा है।
बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने है। इन मैचों का आगाज 18 नवंबर से होान है। भारतीय टीम पहले तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैच खेलेगी। बता दें कि हार्दिक पांड्या को ची20 सीरीज की कमान और शिखर धवन को वनडे टीम की कमान मिली है।
ये है मैच शेड्यूल
पहला टी20 - 18 नवंबर, वेलिंगटन
दूसरा टी20 - 20 नवंबर, माउंट मॉगनुई
तीसरा टी20 - 22 नवंबर, नेपियर
पहला वनडे - 25 नवंबर, ऑकलैंड
दूसरा वनडे - 27 नवंबर, हैमिल्टन
तीसरा वनडे - 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च
New zealand announces squad for t20 and one day series against india