T20 WC: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्ष्य, फाइनल में पहुंचने के लिए हासिल करनी होगी जीत
टी20 विश्व कप के लिए खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे पहला नुकसान 4 रन के स्कोर पर ही झेलना पड़ा। कप्तान केन विलियमसन और डेविड कॉन्वे के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। कुल मिलाकर देखें तो पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक में आज के मुकाबले में शानदार काम किया। पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों ने अच्छी और शानदार गेंदबाजी की पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इसके अलावा 1 विकेट मोहम्मद नवाज के खाते में गया। मोहम्मद नवाज ने 2 ओवर की गेंदबाजी में 12 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे। नसीम शाह ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन दिए। हरीश रउफ ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन दिए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरल मिचेल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। एक वक्त पर न्यूजीलैंड की टीम भारी दबाव में थी जब 49 के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे। विलियमसन और मिचेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई।&
New zealand set a target of 153 runs for pakistan will have to win to reach the final