वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। पिछले छह साल में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीते , दस गंवाये और आठ ड्रॉ खेले। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 55 रहा जबकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम की कप्तानी में 44 प्रतिशत और पूर्व कप्तान तथा इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम की कप्तानी में 35 . 5 प्रतिशत जीत का औसत रहा।
तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम के नये कप्तान होंगे जबकि 32 वर्ष के विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। विलियमसन सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे। विलियमसन ने कहा ,‘‘ कप्तानी से मैदान के भीतर और बाहर अतिरिक्त कार्यभार रहता है। मुझे लगता है कि कैरियर के इस मुकाम पर यह सही फैसला है।न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद हमने यह महसूस किया कि अगले दो साल में दो विश्व कप होने हैं और ऐसे में सीमित ओवरों की कप्तानी पर ही फोकस रहना चाहिये।’’ साउदी न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान होंगे। उनकी कप्तानी में टीम इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी। वह22 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बतौर कप्तान विलियमसन के योगदान की सराहना करते हुए कहा ,‘‘ केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी सफलतायें अर्जित की। उसने अपने प्रदर्शन के जरिये मोर्चे से अगुवाई की और टीम को पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत दिलाई।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि उसका कार्यभार कम करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे लंबे समय तक खेलते देख सकेंगे।
New zealand successful captain williamson left captaincy tim southee will take charge
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero