Cricket

T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

टी20 वर्ल्डकप 2022 का पहला मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइन का पहला मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है। 

 सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आंकड़ों पर गौर करें तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अबतक पांच बार विजयी रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए पहले बल्लेबाजी करना काफी राहत भरा हो सकता है। बता दें की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम मात्र के बार ही मैच विजेता बनी है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही टीमों में से किसी ने भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों के बीच आंकड़ा
दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मैच हुए है। हालांकि इन मैचों में चार में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल कर चुका है। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान तीन बार न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और तीनों बार पाकिस्तान ने ही जीत दर्ज की है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 1992, 1999 और 2007 में सेमीफाइनल मैच हो चुके है।

आईसीसी ने बारिश का किया है ये इंतजाम
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्डकप के दौरान कई बार बारिश ने मैच में खलल डाला है। ऐसे में बारिश अगर सेमीफाइनल मैच में कोई रुकावट पैदा करती है तो आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा है। जानकारी के मुताबिक अगर बारिश के कारण मैच बीच में रुकता है तो अगले दिन उसी ओवर से मैच फिर से शुरू किया जाएगा। अगर किसी कारण दूसरे दिन भी मैच पूरा नहीं हुआ तो सुपर 12 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल की राह तय करेगी। हालांकि सुपर 12 के लिए रिजर्व डे उपलब्ध नहीं था। सुपर 12 तक दोनों टीमों में अंक बराबर बांटे जाते थे।

ये हैं दोनों देशों की टीमें
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस 

Newzealand wins the toss and choose to bat first against pakistan in t20 world cup 2022

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero