Sports

अमेरिका को हराकर नाईजीरिया पहली बार फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल में

अमेरिका को हराकर नाईजीरिया पहली बार फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल में

अमेरिका को हराकर नाईजीरिया पहली बार फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल में

नाईजीरिया शुक्रवार को यहां अमेरिका को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाला अफ्रीका का दूसरा देश बन गया। दोनों टीमें डी वाई पाटिल स्टेडियम में हुए क्वार्टरफाइनल मैच में नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थीं जिसमें खराब मौसम के कारण दो घंटे तक विलंब हुआ। मैच शाम साढ़े चार बजे शुरू होना था लेकिन यह छह बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: सीनियर पुरूष और महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप की घोषणा

नियमित समय में नाईजीरिया के ओमामुजो इडाफे ने 27वें मिनट में और अमेरिका के अमालिया विलारियाल ने 40वें मिनट में गोल दागा। पेनल्टी शूटआउट में एडिडियोंग इतिम, इडेट ओफियोंग, मिराकल उसानी और ओमामुजो इडाफे ने गोल दागे जबकि फोलोरूंशो चूक गये। अमेरिका के लिये इमेरी एडम्स, टेलर सुआरेज और मिया भूटा ने गोल किया जबकि एमरी और जैकसन चूक गये। घाना एकमात्र अफ्रीकी देश है जिसने 2012 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।

Nigeria enters fifa womens under 17 world cup semi final for first time by defeating america

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero