National

‘बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं’, शुभेंदु अधिकारी का आरोप- टीएमसी के लिए काम करती है पुलिस

‘बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं’, शुभेंदु अधिकारी का आरोप- टीएमसी के लिए काम करती है पुलिस

‘बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं’, शुभेंदु अधिकारी का आरोप- टीएमसी के लिए काम करती है पुलिस

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जबरदस्त ने हमला बोला है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था और मवेशी तस्करी के संबंध में टीएमसी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस पर भी टीएमसी के लिए काम करने का आरोप लगा दिया। अपने बयान में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं, यहां तक ​​कि जनप्रतिनिधि भी नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीएमसी के लिए काम करती है और कट मनी जमा करती है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का पालन नहीं होता है। 
 

इसे भी पढ़ें: MCD चुनाव के ऐलान पर केजरीवाल बोले- भाजपा ने पूरी दिल्ली में कूड़ा फैला दिया, इस बार दिल्लीवासी AAP को चुनेंगे


भाजपा नेता ने कहा कि ईडी के दिल्ली में दर्ज मवेशी तस्करी के संबंध में मामले में कई लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आरोप साबित होने पर उन्हें तिहाड़ जेल जाना होगा, जहां उन्हें यहां मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी कोयला और मवेशी तस्करी, भर्ती घोटाला, पोंजी योजनाओं में शामिल चोरों की सरकार है। पश्चिम बंगाल में डेंगू की स्थिति को लेकर भी शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डेंगू पूरे राज्य में फैल रहा है और मुख्यमंत्री तथा उनके प्रशासन छुट्टी पर है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दुआरे सरकार के नाम पर पंचायत चुनाव की तैयारी की जा रही है। झूठ बोला जा रहा है। सरकारी और निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज भरे पड़े हैं। सरकार पूरी तरीके से विफल है। 
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली MCD चुनाव का ऐलान, 4 दिसंबर को होंगे सभी सीटों पर मतदान, 7 को आएंगे नतीजे



सीएए पर बड़ा बयान
इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पश्चिम बंगाल इससे अछूता नहीं रहेगा। केंद्र ने सोमवार को अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले और वर्तमान में गुजरात के दो जिलों में रह रहे हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता कानून 1955 के तहत भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है।इसके एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अधिकारी की टिप्पणी आई है। 

No one is safe in bengal alleges suvendu adhikari police work for tmc

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero