National

डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं : बृजेश पाठक

डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं : बृजेश पाठक

डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं : बृजेश पाठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में इस वक्त डेंगू के सात हजार मरीज हैं और इन मरीजों के इलाज के लिए प्लेटलेट्स, रक्त और बेड की कोई कमी नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) राजनीतिक लाभ के लिए डेंगू को लेकर लोगों में घबराहट पैदा कर रही है। पाठक ने कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए जाते समय संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “लोगों में मीडिया की वजह से डेंगू को लेकर घबराहट है।

इसे भी पढ़ें: बढ़ते मुद्रास्फीति को रोकने में अपनी विफलता पर रिपोर्ट तैयार करने को आरबीआई की एमपीसी की विशेष बैठक शुरू

पिछले साल अक्टूबर में प्रदेश में डेंगू के 17 से 18 हजार मरीज थे। बुधवार रात तक के आंकड़े के मुताबिक राज्य में इस वक्त डेंगू के सात हजार मरीज हैं।” उन्होंने कहा, “सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरत पड़ने पर डेंगू के मरीजों को भर्ती करें। मरीजों के लिए प्लेटलेट्स, रक्त और बेड की कोई कमी नहीं है।” पाठक ने कहा, “मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि कोई और भी बुखार है, जो डेंगू से ज्यादा खतरनाक है। मैंने इस बारे में विशेषज्ञों से पूछा।

इसे भी पढ़ें: वायकॉम 18 ने खरीदा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के भारत में प्रसारण का अधिकार

दरअसल, यह भ्रामक बात है। मौसम बदलने की वजह से लोगों को वायरल बुखार हो रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सियासी फायदा लेने के लिए डेंगू को लेकर लोगों में भ्रम और घबराहट फैला रही है। उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे डेंगू का प्रसार रोकने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करें और कहीं पर भी पानी जमा न होने दें।

No shortage of platelets and beds for dengue patients brijesh pathak

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero