International

Nobel prize विजेता डेविड बीसले संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख इस्तीफा देंगे

Nobel prize विजेता डेविड बीसले संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख इस्तीफा देंगे

Nobel prize विजेता डेविड बीसले संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख इस्तीफा देंगे

रोम। नोबेल पुरस्कार जीतने वाले संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डेविड बीसले ने कहा कि वह दुनिया के सबसे बड़े मानवीय संगठन का छह साल तक नेतृत्व करने के बाद इस्तीफा देंगे। कार्यक्रम को दो साल पहले शांति के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य बीसले 1995 से 1999 तक साउथ कैरोलाइना के गवर्नर रह चुके हैं। शनिवार को एक बयान में बीसले ने कहा कि वह अप्रैल 2023 में अपना कार्यकाल समाप्त होने पर पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ इस पद पर काम करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा आनंद और सबसे ज्यादा सिरदर्द वाला काम रहा।

इसे भी पढ़ें: इज़राइल ने फलस्तीनी कार्यकर्ता को फ्रांस निर्वासित किया

सरकारों और लोगों की उदारता के कारण हमने लाखों लोगों को भोजन मुहैया कराया, लेकिन वास्तविकता यह है कि हम सभी को भोजन मुहैया नहीं करा पाए और समृद्ध विश्व में भुखमरी की समस्या बनी हुई है।’’ बीसले को 2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद पर नियुक्त किया था। विश्व खाद्य कार्यक्रम ने भूख से लड़ने और ऐसे वक्त में ‘‘युद्ध तथा संघर्ष के हथियार’’ के रूप में इसके इस्तेमाल को खत्म करने की कवायद के लिए 2020 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था जब कोरोना वायरस संक्रमण ने भुखमरी के हालात और बदतर कर दिए थे।

Nobel laureate david beasley will resign as head of the un world food program

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero