नोएडा पुलिस ने हवाला कारोबार करने के आरोप में आठ व्यक्तियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से करोड़ों रुपए का काला धन बरामद किया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को बृहस्पतिवार रात को सूचना मिली कि सेक्टर 55 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर हवाला कारोबार से जुड़े कुछ लोग आ रहे थे। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर 55 से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन बैग और दो कट्टों में भरा करोड़ों रुपए का काला धन बरामद किया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने बरामद काले धन और गिरफ्तार आरोपियों की सूचना आयकर विभाग को दी, जिसके बाद आयकर विभाग ने काला धन अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Noida eight people arrested for doing hawala business black money worth crores recovered
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero