Health

बुखार में नाक से आ रहा है खून, हो सकता है यह वायरल इंफेक्शन

बुखार में नाक से आ रहा है खून, हो सकता है यह वायरल इंफेक्शन

बुखार में नाक से आ रहा है खून, हो सकता है यह वायरल इंफेक्शन

आज के समय में लोग वायरल इंफेक्शन का नाम सुनते ही भय से कांप जाते हैं। सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं, बल्कि ऐसे कई वायरल इंफेक्शन हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। यहां तक कि कुछ खास तरह के वायरल इंफेक्शन के कारण व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इन्हीं में से एक है क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार। इस वायरल इंफेक्शन की सबसे बड़ी पहचान यही है कि इसमें बुखार के साथ-साथ नाक से खून भी आ सकता है

क्या है क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार  
क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार एक बेहद ही खतरनाक वायरस है, जिसके कारण व्यक्ति की जान तक जा सकती है। यह एक ऐसी बीमारी है, जो जानवरों से मनुष्य में फैलती है। इतना ही नहीं, पशुओं के शरीर में पाए जाने वाले कीड़ो से भी यह रोग मनुष्य के शरीर में फैल सकता है। जब ये कीड़े व्यक्ति को काटते हैं तो इससे व्यक्ति संक्रमित हो जाता है। कई बार पशुओं की हत्या करने के बाद जो रक्त निकलता है, उससे भी स्वस्थ व्यक्ति में भी यह बीमारी फैल सकती है।

इसे भी पढ़ें: प्रोस्टेट कैंसर होने पर नजर आ सकते हैं ये 9 लक्षण

नजर आ सकते हैं ये लक्षण
जब व्यक्ति को क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार होता है, तो ऐसे में मुख्य लक्षणों के रूप में बुखार के साथ-साथ नाक से खून आना शामिल होता है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य लक्षण व्यक्ति में नजर आ सकते हैं। मसलन-
- सिर में दर्द होना
- तेज़ बुखार आना
- आंखों में रेडनेस होना
- पीठ में दर्द का अहसास होना
- पेट में दर्द और उल्टी की समस्या

बचाव के उपाय
क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार यूं तो किसी को भी हो सकता है, लेकिन फिर भी आप बचाव के लिए कुछ आसान उपायों को अपना सकते हैं। मसलन-
- खुली जगहों जैसे पेड़ के नीचे या बगीचे में सोने से परहेज करें।
- अगर आसपास में जानवर हो तो अपने कपड़ों को अच्छी तरह झाड़कर पहनें।
- अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो उनकी साफ-सफाई का खास ख्याल करें।
- अगर आपके घर में या आसपास कोई संक्रमित व्यक्ति है तो आप उससे थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

- मिताली जैन

Nose bleeding fever viral infection in hindi

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero