Cricket

Sachin Tendulkar: आगाज से लेकर अंजाम तक… सचिन तेंदुलकर के लिए 15 नवंबर यूं ही नहीं है स्पेशल

Sachin Tendulkar: आगाज से लेकर अंजाम तक… सचिन तेंदुलकर के लिए 15 नवंबर यूं ही नहीं है स्पेशल

Sachin Tendulkar: आगाज से लेकर अंजाम तक… सचिन तेंदुलकर के लिए 15 नवंबर यूं ही नहीं है स्पेशल

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। क्रिकेट की दुनिया में उन्हें भगवान कहा जाता है। क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज भी कायम है। भले ही आज से 9 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन इस खेल में आज भी उनकी चर्चा लगातार होती है। सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट इन करियर में 15 नवंबर का कुछ खास महत्व है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल 205 दिन की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन यह छोटा सा बच्चा क्रिकेट का भगवान कहलाएगा। सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया था। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान तेंदुलकर ने अपने खेल के जरिए कई बड़े रिकॉर्ड कायम की थी। 
 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में हार के बाद MS Dhoni की टीम इंडिया में वापसी! BCCI करने जा रहा है क्रिकेट के T20 फॉरमेट में बड़ा बदलाव


क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का सफर काफी लंबा रहा। डेब्यू के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार टीम इंडिया को जीत दिलवाते रहे। 24 साल के क्रिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर का औसत 53.79 कर रहा है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट टीम में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर फिलहाल सबसे ज्यादा रन और शतकों के मामले में आगे हैं। एक दिवसीय क्रिकेट की बात करें तो सचिन ने 463 एकदिवसीय मुकाबलों में 18426 रन बनाए हैं। उनका औसत 44.83 का रहा है। तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े। यहां भी सबसे ज्यादा शतक और रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के ही नाम है। सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ एक टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए। 
 

इसे भी पढ़ें: जल्द PAK का असली चेहरा आएगा सामने, अदनान सामी बोले- कई लोगों को झकझोर देगा ये सच


आईपीएल में भी सचिन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिला। 78 आईपीएल मुकाबलों में 2334 रन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले। उनका औसत 33.38 दिन का था। टेस्ट मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के खाते में जहां 46 विकेट है तो वहीं एकदिवसीय में 154 विकेट। सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। 24 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 15 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर का पहला विकेट वकार यूनुस को मिला था। यह महज संयोग ही है कि 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट की आखिरी तारीख 15 नवंबर को खेली थी। सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 74 रनों की पारी खेली थी। 

November 15 is special for sachin tendulkar just like that

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero