Business

वाहन कंपनियों के लिए अच्छा रहा नवंबर, बिक्री में आया उछाल

वाहन कंपनियों के लिए अच्छा रहा नवंबर, बिक्री में आया उछाल

वाहन कंपनियों के लिए अच्छा रहा नवंबर, बिक्री में आया उछाल

नवंबर का महीना वाहन कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ है। विभिन्न कंपनियों की बिक्री में इस महीने में उछाल आया है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री नवंबर 2022 में 36 प्रतिशत बढ़कर 64,004 इकाई हो गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 46,910 इकाइयों की आपूर्ति की थी।

एचएमआईएल की आलोच्य अवधि में घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर की 37,001 इकाई की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष नवंबर में 48,003 इकाई हो गयी। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में अपनी सर्वाधिक घरेलू बिक्री हासिल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री पिछले महीने दोगुनी होकर 4,433 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने नवंबर, 2021 में 2,196 इकाइयां बेची थीं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने एक बयान में कहा कि हमारी वार्षिक बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है। एक अन्य वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,746 इकाई रही।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस कैपिटल के कर्जदाता बोलियों की कीमत से सहमत नहींः सूत्र

कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 5,605 इकाइयां भेजी थीं। हालांकि इसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर महीने की 2,651 इकाइयों से घटकर इस वर्ष 2,400 इकाई रह गयी इसके अलावा, वाहन कंपनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 4,079 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 2,481 इकाइयों की बिक्री की थी। किआ इंडिया की कुल बिक्री भी नवंबर 2022 में 69 फीसदी बढ़कर 24,025 इकाई हो गई है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में उसने 14,214 वाहन बेचे थे।

November was good for vehicle companies there was a jump in sales

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero