Business

एनटीपीसी समूह की परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तीन गीगावॉट के पार

एनटीपीसी समूह की परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तीन गीगावॉट के पार

एनटीपीसी समूह की परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तीन गीगावॉट के पार

संयुक्त उद्यमों और इकाइयों के साथ मिलकर एनटीपीसी समूह की परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षमता तीन गीगावॉट को पार कर गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि एनटीपीसी समूह ने राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावॉट की नोखरा सौर पीवी परियोजना में से 100 मेगावॉट की पहली आंशिक क्षमता को 20 दिसंबर, 2022 को चालू करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की है।

एनटीपीसी समूह ने इस साल 24 जून को केरल के कायमकुलम में अपनी 92 मेगावॉट की जलाशय में सौर परियोजना की शुरुआत के साथ दो गीगावॉट क्षमता को पार किया था। कंपनी के पास अब 12 राज्यों में 3,094 मेगावॉट की कुल क्षमता के साथ 36 परिचालन कर रही आरई परियोजनाएं हैं। इस क्षमता में तेलंगाना के रामागुंडम और केरल के कायमकुलम में स्थित दो सबसे बड़े जलाशय में बनी सौर पीवी (एफएसपीवी) परियोजनाओं के साथ देश में 262 मेगावॉट का सबसे बड़ा जलाशय सौर पोर्टफोलियो शामिल है।

एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष में 1,242 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी है। अबतक कुल 4.8 गीगावॉट क्षमता कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है और अन्य 7.3 गीगावॉट को मंजूरी मिलनी बाकी है। साथ ही, कंपनी वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 70,824 मेगावॉट है।

Ntpc groups operating renewable energy capacity crosses 3 gw

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero