National

फिर एक बार भूपेंद्र राज, नई टीम, नया ताज, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी का पावर शो

फिर एक बार भूपेंद्र राज, नई टीम, नया ताज, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी का पावर शो

फिर एक बार भूपेंद्र राज, नई टीम, नया ताज, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी का पावर शो

गुजरात भाजपा विधायक दल द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुने जाने के बाद आज दूसरी बार मुख्यमंत्री गुजरात के गांधीनगर में शपथ ले ली। भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का वक्त दोपहर 2 बजे रखा गया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के प्रमुख नेता शामिल हुए। गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे। बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की, राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के CM पद की शपथ, कार्यक्रम में मोदी भी होंगे मौजूद

पीएम मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को दी बधाई
शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक संदेश में लिखा, "भूपेंद्रभाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्रियों के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। 
16 मंत्रियों ने ली शपथ
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा कि नए मंत्रिमंडल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिनिधियों को साथ रखते हुए संतुलित किया गया है। सरकार इस मंत्रिमंडल के आधार पर विकास करेगी। अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा। भूपेंद्र कैबिनेट में 16 मंत्रियों ने शपथ ली है। 
नई कैबिनेट में  हार्दिक पटेल? 
 गांधीनगर से नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने गुजरात की नई कैबिनेट में शामिल होने का बात पूछे जाने पर कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी तय करेगा वो गुजरात के भले के लिए होगा। मैं कम उम्र का विधायक हूं। विधायक की भूमिका मुझे निभानी है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे भी निभाएंगे। अभी किसी को नहीं पता कि मंत्रिमंडल में किसका नाम है किसका नहीं। 

Once again bhupendra raj oath taking ceremony

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero