National

गुरुग्राम में BJP नेता की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुग्राम में BJP नेता की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुग्राम में BJP नेता की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुखबीर खटाना की हत्या के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान दीपक के रूप में की गयी है। दीपक सेक्टर-65 क्षेत्र के बुआपुर गांव का रहने वाला है और गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर का करीबी माना जाता है। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा नेता की हत्या के मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पिछले साल एक सितंबर को गुरुग्राम के गुरुद्वारा रोड स्थित रेमंड के शोरूम में भाजपा नेता खटाना की हत्या कर दी गयी थी। रिथोज गांव के रहने वाले सुखबीर खटाना अपने एक मित्र के साथ रेमंड के शोरूम में कपड़े खरीदने के लिए गए थे। दोनों लोगों ने जैसे ही शोरूम में प्रवेश किया, तभी चार अज्ञात बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

एसटीएफ के मुताबिक, दीपक के खिलाफ बादशाहपुर, सेक्टर- 56, मानेसर, गुरुग्राम के भोंडसी थाने और महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाने में कम से कम 10 मामले दर्ज हैं। एसटीएफ ने कहा कि हत्या के इस मामले में दीपक पर 10 हजार रुपये का इनाम था। एसटीएफ ने 22 सितंबर को इस मामले में मुख्य आरोपी सुखबीर खटाना के रिश्तेदार चमन उर्फ पवन को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि चमन ने खुलासा किया कि खटाना ने 2008 में उसकी बहन से प्रेम विवाह किया था और इसी वजह से दोनों के बीच दुश्मनी पैदा हो गयी थी।

बाद में पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि हत्या की योजना जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रोहताश खटाना के भाई जोगिंदर खटाना ने रची थी। उन्होंने कहा कि जोगिंदर ने चमन को उकसाया और उसे करीब 25 लाख रुपये भी दिए। पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ ने जोगिंदर को भी गिरफ्तार किया था और मामले में गैंगस्टर पपला गुर्जर से पूछताछ की थी। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक जयवीर सिंह राठी ने कहा, ‘‘ हमने भाजपा नेता की हत्या में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।

One more person arrested in connection with bjp leaders murder in gurugram

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero