विराट कोहली ही मेरी गेंद पर दो छक्के मार सकते थे, उनका क्लास अलग है, पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ का बयान
टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान का ऐतिहासिक मैच सभी को याद होगा। यह मैच आखिर गेंद तक हार-जीत के दांव में फंसा था लेकिन विराट कोहली की शानदार पारी ने खेल को भारत के पक्ष में तब मोड़ दिया जब पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हारिस राउफ गेंदबाजी करने रहे थे। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ का मानना है कि अक्टूबर में टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत में उन दो छक्कों के लिए विराट कोहली को छोड़कर विश्व क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी उनकी गेंद पर वो शॉट कोई नहीं खेल सकता था। विराट कोहली एक अलग स्तर के खिलाड़ी हैं इस लिए मुझे बुरा नहीं लगा था। अगर ऋषभ पंथ या हार्दिक पांड्या उस गेंद पर छक्का मारते तब में सोचता और परेशान होता कि आखिर मेरी गेंद में कहा कमी थी। विराट ही उस बॉल पर सिक्स मारने का दम रखते हैं। हारिस रऊफ ने विराट कोहली के बारे में यह बात उस वक्त कही जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि विश्व कप में जब पाकिस्तान जीता हुआ मैच हारे और आपकी गेंद पर विराट कोहली ने मैच विंनिंग छक्के मारे तो क्या उन्हें बुरा लगा था।
स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ ने उस उन दो हिट्स के बारे में पहली बार एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बात करते हुए, कहा कि अगर हार्दिक पांड्या या दिनेश कार्तिक ने उन्हें इस तरह से मारा होता, तो उन्हें 'आहत' महसूस होता। कोहली की 52 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी को टी20 की सबसे बड़ी पारियों में से एक माना जाता है, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। उन्होंने कहा, 'वह उनका (विराट कोहली) क्लास था और वह जिस तरह के शॉट खेलते हैं, और जो दो छक्के उन्होंने मारे, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी इस तरह के शॉट लगा सकता है। अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या ने मुझे ऐसे मारा होता तो मुझे बुरा लग जाती लेकिन वह कोहली थे और वह अलग वर्ग के खिलाड़ी है। मुझे नहीं पता था कि वह (कोहली) मुझे इतनी लेंथ से जमीन पर मार सकते है। इसलिए जब उन्होंने मेरी गेंद पर छक्का मारा तो वह उसकी क्लास को दर्शा रहा था। मेरी योजना और क्रियान्वयन ठीक था लेकिन वह शॉट शानदार था।
रऊफ ने कहा देखिए, भारत को आखिरी 12 गेंदों में 31 रन चाहिए थे। मैंने चार गेंदों पर केवल तीन रन दिए थे। मुझे पता था कि नवाज आखिरी ओवर कर रहे हैं, वह एक स्पिनर हैं और मैंने उनके लिए कम से कम चार बड़ी बाउंड्री और कम से कम 20 से अधिक रन छोड़ने की कोशिश की थी।
Only virat kohli could hit two sixes off my ball pakistani bowler haris rauf