सिसोदिया ने कहा कि ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम छात्रों को स्मार्ट उद्यमी बनने में मदद कर रहा है दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र कम उम्र में स्टार्टअप स्थापित करने का गुर सीखने के साथ स्मार्ट उद्यमी तथा जिम्मेदार नागरिक बन रहे हैं। पूर्वी दिल्ली के मंडावली फजलपुर इलाके के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम के जरिए दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र रोजगार चाहने वाले नहीं बल्कि रोजगार सृजन करने वाले बन रहे हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे अपने खुद के व्यवसाय खोलने के सपने देख रहे हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में प्रयोग करने को उत्सुक हैं।
read more