2024 Election: फिर शुरू हुई विपक्षी एकजुटता की कवायत, अखिलेश ने नीतीश और ममता को लेकर दिया यह बयान 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में दावे कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी एकजुटता को लेकर भी लगातार कई दलों की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी ने कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी और एकजुटता बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, उनका यह प्रयास धीरे-धीरे कम हो गया है। बिहार में एनडीए गठबंधन से बाहर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विपक्षी दलों से मुलाकात की थी और 2024 को लेकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की थी। हालांकि, उनकी कवायद भी फिलहाल धीमी दिखाई दे रही है। ऐसे में अब इस कोशिश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जुट गए हैं। इसे भी पढ़ें: UP-Bihar की महिलाओं की राजनीति में है ज्यादा हिस्सेदारी, 19 राज्यों में 10 फ़ीसदी से भी कम हैं महिला MLA
read more