
अमित शाह 20 नवंबर को पुणे में ‘शिवसृष्टि’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे पुणे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 नवंबर को पुणे शहर के नरहे अंबेगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क ‘शिवसृष्टि’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना की परिकल्पना पद्म विभूषण से सम्मानित दिवंगत बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे ने की थी जिन्हें ‘शिवशाहीर’ बाबासाहेब पुरंदरे के नाम भी जाना जाता है। उन्होंने इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए महाराजा शिवछत्रपति प्रतिष्ठान की स्थापना की थी।
read more