वेयरहैम को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली
Cricket वेयरहैम को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली

वेयरहैम को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल करने का हैरानी भरा फैसला किया गया। वेयरहैम अक्टूबर 2021 में घुटने की चोट के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेली हैं। टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से खेला जाएगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है। टी20 विश्व कप से पहले टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच भी खेलेगी। खेल से छह महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहीं मेग लेनिंग को उम्मीद के मुताबिक कप्तान चुना गया है। पिछले महीने भारत में 4-1 से श्रृंखला जीतने वाली टीम में दो बदलाव किए गए हैं। लेनिंग और वेयरहैम को फोएबे लिचफील्ड और निकोला कैरी की जगह टीम में शामिल किया गया है। वेयरहैम के अलावा टीम में एक अन्य लेग स्पिनर एलेना किंग हैं। भारत दौरे पर पिंडली में चोट लगा बैठी एलिसा के विश्व कप तक पूर्ण फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है। राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने बयान में कहा, ‘‘सिर्फ 15 खिलाड़ियों की टीम चुनना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हमें भरोसा है कि हमने अच्छी संतुलित टीम चुनी है जो पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला और लगातार तीसरे टी20 खिताब की चुनौती के लिए तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (मेग और जॉर्जिया) टीम में काफी अनुभव लेकर आती हैं जो बड़े टूर्नामेंट में हमेशा महत्वपूर्ण होता है। जॉर्जिया चोटों से परेशान रही हैं लेकिन उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।’’ फ्लेगलर ने कहा, ‘‘एलिसा और जेस के हल्की चोटों के बाद पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। हमारे पास मजबूत टीम उपलब्ध है जिसमें बल्ले और गेंद से जरूरत पड़ने पर काफी विविधता मौजूद है।’’ टीम इस प्रकार है: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशलेग गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, एलेना किंग, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगान शुट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम।

read more
महिला अंपायर राठी, नारायणन और वेणुगोपालन ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया
Cricket महिला अंपायर राठी, नारायणन और वेणुगोपालन ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया

महिला अंपायर राठी, नारायणन और वेणुगोपालन ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया वृंदा राठी, जे नारायणन और गायत्री वेणुगोपालन मंगलवार को प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली शुरुआती महिला अधिकारी बनीं। ये पूर्व स्कोरर, पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर और पूर्व खिलाड़ी हैं। वेणुगोपालन झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच जमशेदपुर में अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं जबकि नारायणन सूरत में रेलवे बनाम त्रिपुरा और राठी पोरवोरिम में गोवा बनाम पुडुचेरी मुकाबले में अंपायरिंग कर रही हैं। ये तीनों महिला प्रतियोगिताओं की प्रतिष्ठित अधिकारी हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के महिला अंपायरों को पुरुष घरेलू प्रतियोगिताओं में मौका देने के फैसले से उन्हें रणजी ट्रॉफी में अधिकारी की भूमिका निभाने का मौका मिला है। नारायणन 36 साल की हैं और उन्हें क्रिकेट और इससे जुड़ी सभी चीजें पसंद हैं। वह मैदान पर उतरना चाहती थी और उन्होंने अंपायर बनने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) से भी कुछ मौकों पर संपर्क किया। इसके कुछ साल बाद राज्य संस्था ने अपना नियम बदलते हुए महिलाओं को अधिकारी की भूमिका निभाने की स्वीकृति दी जिसके बाद नारायणन ने 2018 में बीसीसीआई की लेवल दो की अंपायरिंग परीक्षा पास की और फिर अपनी सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नौकरी छोड़कर अंपायरिंग से जुड़ी। वह 2021 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी अधिकारी की भूमिका निभा चुकी हैं। दूसरी तरफ 32 साल की राठी मुंबई में स्थानीय मैचों में स्कोरिंग करती थी। उन्होंने बीसीसीआई की स्कोरर की परीक्षा पास की। वह 2013 महिला विश्व कप में बीसीसीआई की आधिकारिक स्कोरर थी। इसके बाद वह अंपायरिंग से जुड़ी। नारायणन और राठी अनुभवी अंपायर हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2020 में उन्हें डेवलपमेंट अंपायरों के पैनल में शामिल किया। दिल्ली की 43 साल की वेणुगोपालन ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था लेकिन कंधे की चोट ने उनका सपना तोड़ दिया। उन्होंने बीसीसीआई की परीक्षा पास करने के बाद 2019 में अंपायरिंग शुरू की। वह पहले ही रणजी ट्राफी में रिजर्व अंपायर (चौथे अंपायर) की भूमिका निभा चुकी हैं। बीसीसीआई महिला अंपायरिंग के मामले में काफी पीछे है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पुरुष क्रिकेट में वे पहले ही अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। बीसीसीआई से पंजीकृत 150 अंपायर में सिर्फ तीन महिला हैं।

read more
कोहली का शतक, भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया
Cricket कोहली का शतक, भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया

कोहली का शतक, भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया विराट कोहली के करियर के 45वें एकदिवसीय शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 67 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। कोहली ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 113 रन की पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 87 गेंद में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। श्रीलंका की टीम इसके जवाब में कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 108, 88 गेंद, 12 चौके और तीन छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (72) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। शनाका ने कासुन रजिता (नाबाद 09) के साथ नौवें विकेट के लिए 100 रन की अटूट साझेदारी की। भारत की ओर से उमरान मलिक ने 57 रन देकर तीन जबकि मोहम्मद सिराज ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने छठे ओवर में 23 रन तक दो विकेट गंवा दिए। पारी के चौथे ओवर में सिराज के खिलाफ अविष्का फर्नांडो (05) ने गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑफ पर हार्दिक पंड्या को कैच थमाया जबकि इस तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में कुसाल मेंडिस (00) को भी बोल्ड किया। चरित असलंका भी 23 रन बनाने के बाद उमरान का शिकार बने। उन्होंने विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच थमाया। असलंका ने डीआरएस नहीं लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद उनके थाई पैड से टकराकर राहुल के हाथों में गई थी। निसंका और धनंजय डिसिल्वा (47) ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की। निसंका ने 21वें ओवर में युजवेंद्र चहल पर लगातार दो चौकों और एक रन के साथ 57 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में टीम का रनों का शतक भी पूरा हुआ। रोहित ने इसके बाद मोहम्मद शमी को गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए धनंजय को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच करा दिया। धनंजय ने 40 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे। निसंका भी इसके बाद उमरान की उछाल लेती गेंद को पुल करने की कोशिश में अक्षर को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 80 गेंद की पारी में 11 चौके मारे। वानिंदु हसरंगा (16) ने आते ही चहल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अगली गेंद को सीधे श्रेयस अय्यर के हाथों में खेल गए। उमरान ने अगले ओवर में दिमुथ वेलालागे (00) को स्लिप में गिल के हाथों कैच कराके श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 179 रन किया।

read more
पृथ्वी का दोहरा शतक, मुंबई के दो विकेट पर 397 रन
Cricket पृथ्वी का दोहरा शतक, मुंबई के दो विकेट पर 397 रन

पृथ्वी का दोहरा शतक, मुंबई के दो विकेट पर 397 रन पिछले 18 महीने में भारत की सभी प्रारूपों की टीम से अनदेखी झेलने वाले पृथ्वी साव की नाबाद 240 रन की पारी से मुंबई ने मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन असम के खिलाफ दो विकेट पर 397 रन बनाए। पृथ्वी कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 73) के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान अब तक 283 गेंद का सामना करते हुए 33 चौके और एक छक्का जड़ा है। पृथ्वी ने अब तक 153 खाली गेंद खेली हैं। पृथ्वी ने स्पिनर रोशन आलम के खिलाफ 76 गेंद में 76 जबकि हरिदिप डेका के खिलाफ 56 गेंद में 53 रन बनाए। पृथ्वी ने इससे पहले मुशीर खान (42) के साथ पहले विकेट के लिए 123 जबकि अरमान जाफर (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पृथ्वी की आक्रामक पारी के विपरीत टीम इंडिया में वापसी की कवायद में जुटे एक अन्य बल्लेबाज हनुमा विहारी ने 202 गेंद में नाबाद 76 रन की धीमी पारी खेली जिससे आंध्रने फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली की कमजोर गेंदबाज के खिलाफ तीन विकेट पर 203 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज सीआर ज्ञानेश्वर ने भी 158 गेंद में 81 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से ऑफ स्पिनर रितिक शौकीन सबसे प्रभावी नजर आए। उन्होंने 13 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। हैदराबाद में सौराष्ट्र ने जयदेव उनादकट (28 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन से मेजबान टीम को 79 रन पर समेटने के बाद पांच विकेट पर 250 रन बनाकर बड़ी बढ़त की ओर कदम बढ़ाए। सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई ने 81 जबकि चिराग जानी ने 68 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र को 171 न की बढ़त हासिल है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। हैदराबाद के लिए अनिकेत रेड्डी ने 74 रन पर तीन विकेट चटकाए। पुणे में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 118) के शतक और आजिम काजी (नाबाद 87) तथा केदार जाधव (56) के अर्धशतक से महाराष्ट्र ने तमिलनाडु के खिलाफ छह विकेट पर 350 रन बनाए।

read more
साइना, श्रीकांत मलेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर
Sports साइना, श्रीकांत मलेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर

साइना, श्रीकांत मलेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत का खराब प्रदर्शन जारी रहा और ये दोनों सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। वर्ष 2022 में खराब फॉर्म और चोटों से जूझने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चीन की हान यूई ने इस 12 लाख 50 हजार इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में 21-12, 17-21, 21-12 से हराया टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के लिए गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी ही जीत दर्ज कर सकी। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने येउंग एनगा टिंग और येउंग पुइ लैम की हांगकांग की जोड़ी को 21-14 21-19 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर खिसक चुकी साइना ने पहला गेम जीतने के बाद वापसी की और महिला एकल मैच को निर्णायक गेम में खींचा। हान ने हालांकि दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना को तीसरे और निर्णायक गेम में कोई मौका नहीं देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को जापान के गैर वरीय केंता निशिमोतो ने 21-19, 21-14 से हराया। खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत 42 मिनट में हार गए। दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पहले गेम में निशिमोतो को कड़ी टक्कर दी लेकिन जापान का खिलाड़ी बढ़त बनाने में सफल रहा। दूसरे गेम में स्कोर एक समय 12-12 से बराबर था लेकिन उसके बाद निशिमोतो ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। आकर्षि कश्यप भी चीनी ताइपै की वेन चि सू से 10-21, 8-21 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बुधवार को अपने पहले मैच में कैरोलिन मारिन से भिड़ेंगी जबकि लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी कोर्ट में उतरेगी।

read more
वैभव के पांच विकेट से हिमाचल ने ओडिशा की पारी को 191 रन पर समेटा
Cricket वैभव के पांच विकेट से हिमाचल ने ओडिशा की पारी को 191 रन पर समेटा

वैभव के पांच विकेट से हिमाचल ने ओडिशा की पारी को 191 रन पर समेटा हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाये जिससे हिमाचल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में मंगलवार को यहां ओडिशा की पहली पारी को 191 रन पर समेट दिया। वैभव ने 14 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्हें टीम के अन्य तेज गेंदबाजों ऋषि धवन (44 रन पर दो विकेट) और कुमार अभिनय (39 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने दो विकेट पर 91 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। स्टंप्स के समय प्रशांत चोपड़ा 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

read more
प्रतिबंध घटने के बाद भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल प्रतिस्पर्धा के लिए स्वतंत्र
Sports प्रतिबंध घटने के बाद भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल प्रतिस्पर्धा के लिए स्वतंत्र

प्रतिबंध घटने के बाद भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल प्रतिस्पर्धा के लिए स्वतंत्र भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह का प्रतिबंध मंगलवार को चार साल से घटाकर एक साल कर दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अपील पैनल ने उनका यह पक्ष स्वीकार कर लिया कि ‘खाने के सप्लीमेंट में गड़बड़ी’ के कारण वह डोप परीक्षण में विफल रहे थे। उनके वकील ने यह जानकारी दी। नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले शिवपाल को पिछले साल 16 अगस्त को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया था क्योंकि सितंबर 2021 में प्रतियोगिता के इतर परीक्षण के दौरान उनका डोप नमूना स्टेरॉयड के लिए पॉजीटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश के इस एथलीट का प्रतिबंध 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ था और मंगलवार के आदेश के बाद वह प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्वतंत्र हैं। शिवपाल के वकील पार्थ गोस्वामी ने पीटीआई से कहा, ‘‘शिवपाल ने अपील पैनल के समक्ष पक्ष रखा कि पॉजीटिव नतीजा उनकी जानबूझकर की गई गलती का नतीजा नहीं था और ऐसा फर्जी/गड़बड़ी वाले खाने के सप्लीमेंट के कारण हुआ। नमूना एकत्रित करते समय डोपिंग नियंत्रण फॉर्म में खिलाड़ी ने उपरोक्त सप्लीमेंट का खुलासा किया था।’’

read more
युवाओं के दल ने 300 किलोमीटर साइकल चलाकर हॉकी विश्व कप के लिए पटनायक का आभार जताया
Sports युवाओं के दल ने 300 किलोमीटर साइकल चलाकर हॉकी विश्व कप के लिए पटनायक का आभार जताया

युवाओं के दल ने 300 किलोमीटर साइकल चलाकर हॉकी विश्व कप के लिए पटनायक का आभार जताया हॉकी विश्व कप के खुमार में डूबे ओडिशा में बड़ी संख्या में युवाओं ने राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सुंदरगढ़ जिले में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार जताया। राउरकेला पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के दो स्थलों में से एक है। यहां नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सुंदरगढ़ जिले के युवाओं का स्वागत करते हुए पटनायक ने हॉकी को लोकप्रिय बनाने और बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की सराहना की और राउरकेला में इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की सफलता के लिए सभी का सहयोग मांगा। साइकिल रैली में शामिल युवा इस बात से खुश हैं कि आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले के लोग पहली बार अपनी धरती पर किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। राउरकेला में दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम तैयार हो चुका है, जहां 13 जनवरी को भारत और स्पेन के बीच उद्घाटन मैच खेला जायेगा।

read more
पाक सीएए ने ईसाई महिला को ईशनिंदा में फंसाने की धमकी देने वाले कर्मी को किया निलंबित
International पाक सीएए ने ईसाई महिला को ईशनिंदा में फंसाने की धमकी देने वाले कर्मी को किया निलंबित

पाक सीएए ने ईसाई महिला को ईशनिंदा में फंसाने की धमकी देने वाले कर्मी को किया निलंबित पाकिस्तान के नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में पार्किंग विवाद के दौरान एक महिला ईसाई सुरक्षाकर्मी को ईशनिंदा मामले में फंसा देने की कथित रूप से धमकी देने को लेकर एक कर्मी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक समिति बनायी है। इस घटना के वीडियो फुटेज के अनुसार जब इस महिला सुरक्षा अधिकारी ने बिना वाहन पास के अपने एक परिचित की गाड़ी वहां खड़ी करवाने पर एक व्यक्ति को फटकार लगायी थी, तब यह विवाद उत्पन्न हुआ था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें यह व्यक्ति महिला अधिकारी को धमकी दे रहा है कि वह उसके विरूद्ध ईशनिंदा मामला दर्ज करवा सकता है। वह यह कहते हुए धमकी देता है, ‘‘जिसे चाहो, बुला लो, यदि मुझपर पागलपन सवार हो गया तो मैं टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.

read more
भारतीय मूल के रंज पिल्लई कनाडा के युकोन प्रांत के 10वें प्रमुख बनेंगे
International भारतीय मूल के रंज पिल्लई कनाडा के युकोन प्रांत के 10वें प्रमुख बनेंगे

भारतीय मूल के रंज पिल्लई कनाडा के युकोन प्रांत के 10वें प्रमुख बनेंगे भारतीय मूल के कैबिनेट मंत्री रंज पिल्लई 14 जनवरी को कनाडा के युकोन प्रांत के दसवें प्रमुख (प्रीमियर) के रूप में शपथ लेंगे। वह इस पद पर दूसरे भारतीय-कनाडाई नेता होंगे। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी मिली। पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि पिल्लई को आठ जनवरी को सर्वसम्मति से युकोन लिबरल पार्टी का नेता चुना गया। पिल्लई की पारिवारिक जड़ें केरल में हैं। युकोन न्यूज की खबर में कहा गया है कि सात जनवरी को नामांकन बंद होने पर पिल्लई एकमात्र उम्मीदवार थे। पिल्लई ने मंगलवार को ट्वीट किया, “मैं युकोन लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है और मैं युकोन के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं।” युकोन सरकार के कार्यकारी परिषद कार्यालय ने कहा कि पिल्लई और उनके मंत्रिमंडल को आगामी शनिवार को एक सार्वजनिक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 2000 से 2001 के बीच प्रीमियर पद पर रहे उज्जल दोसांझ के बाद पिल्लई दूसरे भारतीय-कनाडाई हैं। कनाडा में 10 प्रांत और तीन भू-भाग हैं। पिल्लई ने एक बयान में कहा कि वह कड़ी मेहनत करने, रणनीतिक रूप से कार्य करने और युकोन के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने निवर्तमान प्रमुख सैंडी सिल्वर को उनके “नेतृत्व और समर्पण” के लिए धन्यवाद दिया। सैंडी सिल्वर 2012 से इस पर थे।

read more
ब्राजील की सड़कों पर गूंजा ‘‘माफी नहीं’’ का नारा, दंगाइयों को जेल भेजने की मांग
International ब्राजील की सड़कों पर गूंजा ‘‘माफी नहीं’’ का नारा, दंगाइयों को जेल भेजने की मांग

ब्राजील की सड़कों पर गूंजा ‘‘माफी नहीं’’ का नारा, दंगाइयों को जेल भेजने की मांग ब्राजील की सड़कें उस समय ‘‘कोई माफी नहीं’’, ‘‘कोई माफी नहीं’’, ‘‘कोई माफी नहीं’’ के नारों से गूंज उठीं जब सैकड़ों लोग देश के लोकतांत्रिक संस्थानों पर हुए हमलों के विरोध में उतर आए और दंगाइयों को जेल भेजने की मांग करने लगे। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने रविवार को राजधानी में उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति भवन और अन्य संस्थानों पर धावा बोला दिया था, जिसके विरोध में सोमवार को लोग सड़कों पर उतार आए और दंगाइयों को सजा देने की मांग करने लगे। साओ पाउलो विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज के खचाखच भरे हॉल में सोमवार दोपहर को केवल यही नारा गूंजा। साओ पाउलो में मौजूद बेट्टी आमीन (61) ने कहा, ‘‘इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए, जिन लोगों ने इसके आदेश दिए, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए, जिसने इसके लिए पैसा मुहैया कराया, उन्हें भी सजा दी जानी चाहिए।’’ आमीन की शर्ट पर लिखा था, ‘‘ लोकतंत्र.

read more
अवमानना मामले में इमरान खान, सहयोगियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
International अवमानना मामले में इमरान खान, सहयोगियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

अवमानना मामले में इमरान खान, सहयोगियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय ने अवमानना के एक ​​मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के खिलाफ मंगलवार को जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यह मामला पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं द्वारा पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) और मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ दिए गए बयानों पर आधारित है। निसार दुर्रानी की अध्यक्षता वाली ईसीपी की चार सदस्यीय पीठ ने खान और उनके करीबी सहयोगी फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ वारंट जारी किया।

read more
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री पेंशन में बदलाव का करेंगी खुलासा, कई कर्मचारी परेशान
International फ्रांसीसी प्रधानमंत्री पेंशन में बदलाव का करेंगी खुलासा, कई कर्मचारी परेशान

फ्रांसीसी प्रधानमंत्री पेंशन में बदलाव का करेंगी खुलासा, कई कर्मचारी परेशान फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्नीमंगलवार को अति संवेदनशील पेंशन व्यवस्था में किए जाने वाले परिवर्तनों का खुलासा करेंगी जिसमें सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने का प्रस्ताव हो सकता है। इस तरह के किसी कदम की पहले ही आलोचना हो रही है और सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव करने के बाद वामपंथी विरोधियों और कामगार संघों ने प्रदर्शन का आह्वान किया है। पूर्ण पेंशन के लिए सेवानिवृत्ति की न्यूनतम उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 या 65 साल करने की उम्मीद है जिसका वादा राष्ट्रपति एमैन्युअल मैक्रों ने किया था। पेंशन नीति में बदलाव संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्नी द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दी जाएगी। सरकार का तर्क है कि फ्रांसीसी लोगों की जीवन प्रत्याशा पहले से अधिक हो गई है इसलिए उन्हें वित्तीय रूप से टिकाऊ पेंशन प्रणाली में शामिल होने के लिए अधिक समय तक काम करने की जरूरत है। सभी फ्रांसीसी कामगारों को सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है। मध्य वामपंथी और धुर वामपंथी कामगार संगठनों ने पिछले सप्ताह बोर्नी से हुई बातचीत में प्रस्तावित पेंशन आयुसीमा बदलाव का विरोध किया था। इनमें से कुछ इसके बदले नियोक्ताओं द्वारा किए जाने वाले अंशदान में वृद्धि के पक्षधर हैं। देश के प्रमुख आठ कामगार संघों ने मंगलवार को पेंशन आयुसीमा में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है जो उनके विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला का पहला दिन होगा। संसद में भी इस मुद्दे पर गर्मागर्म बहस होने की उम्मीद है। मैक्रों का गठबंधन पिछले साल संसद में अपना बहुमत खो चुका है और अधिकतर विपक्षी पार्टियां पेंशन नीति में बदलाव के खिलाफ हैं।

read more
पाक में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है चीन, विदेश मंत्री ने सुरक्षा उपाय करने को कहा
International पाक में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है चीन, विदेश मंत्री ने सुरक्षा उपाय करने को कहा

पाक में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है चीन, विदेश मंत्री ने सुरक्षा उपाय करने को कहा चीन के नये विदेश मंत्री चिन गांग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ अपनी पहली फोन वार्ता में कहा कि बीजिंग को पाकिस्तान में काम कर रहे उसके नागरिकों की सुरक्षा की चिंता है और इस नाते मजबूत कदम उठाये जाने चाहिए। हाल में वांग यी की जगह लेने वाले चिन ने नौ जनवरी को बिलावल के अनुरोध पर उनसे फोन पर बात की। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों का परंपरागत उल्लेख करने तथा संबंधों में और सुधार की चीन की इच्छा जताते हुए चिन ने इस बात पर जोर दिया कि चीनी नव वर्ष कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है और ऐसे में चीनी पक्ष को पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता है और उसे उम्मीद है कि पाकिस्तानी पक्ष मजबूत सुरक्षा उपाय करता रहेगा। बयान के अनुसार बिलावल ने चिन को आश्वासन दिया कि पाकिस्तानी पक्ष उसके यहां चीन के लोगों, संस्थाओं और परियोजनाओं की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतेगा। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे सैकड़ों चीनी कर्मियों की सुरक्षा पिछले कुछ साल में बीजिंग के लिए चिंता का विषय बन गयी है। सीपीईसी का उद्देश्य बलूचिस्तान में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनझियांग प्रांत के साथ जोड़ना है। भारत ने सीपीईसी को लेकर आपत्ति जताई है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है। चीन को डर है कि 21 जनवरी से एक सप्ताह तक मनाये जाने वाले चीनी नव वर्ष और बसंतोत्सव के दौरान उसके नागरिकों पर नये सिरे से हमले हो सकते हैं। पाकिस्तान ने चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए सेना की टुकड़ियों को तैनात किया है। पिछले साल अप्रैल में कराची विश्वविद्यालय में हुए एक आत्मघाती बम हमले में तीन चीनी शिक्षक मारे गये थे। अलगाववादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले को अंजाम दिया था। बीएलए बलूचिस्तान में चीन के निवेश का विरोध करता है और उसका आरोप है कि दोनों देश इस संसाधन संपन्न प्रांत का दोहन कर रहे हैं। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे चरमपंथी इस्लामिक आतंकवादी संगठन पर भी हमले के आरोप लगते रहे हैं। दासू में 2021 में एक जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही बस पर बम हमले की साजिश के लिए टीटीपी को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस हमले में नौ चीनी नागरिक समेत 13 लोग मारे गये थे और 23 अन्य घायल हो गये थे। चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग ने पिछले साल नवंबर में यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान सीपीईसी की परियोजनाओं पर पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की थी।

read more
चीन ने कोविड जांच पर जवाबी कार्रवाई में दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए वीजा निलंबित किया
International चीन ने कोविड जांच पर जवाबी कार्रवाई में दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए वीजा निलंबित किया

चीन ने कोविड जांच पर जवाबी कार्रवाई में दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए वीजा निलंबित किया चीन ने अपने देश के यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच सियोल द्वारा अनिवार्य किए जाने के विरोध में पर्यटन या व्यापार के सिलसिले में देश आने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए वीजा व्यस्था को मंगलवार को निलंबित कर दिया। सियोल में चीनी दूतावास द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त नोटिस में कहा गया है कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक कि दक्षिण कोरिया देश में ‘‘चीनी लोगों के प्रवेश पर अपने भेदभावपूर्ण कदमों’’ से पीछे नहीं हटता। जापान की क्योदो समाचार सेवा ने कहा कि इस प्रतिबंध से जापानी यात्री भी प्रभावित होंगे। जापान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार को इस खबर की जानकारी है और वह उन उपायों के बारे में चीनी अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रही है जिन पर बीजिंग विचार कर रहा है। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने कहा कि अगर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो यह ‘‘अफसोसजनक’’ होगा। सियोल में चीनी दूतावास द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त नोटिस में दक्षिण कोरिया द्वारा चीनी लोगों के प्रवेश को लेकर उठाए गए ‘‘भेदभावपूर्ण कदम’’ को वापस न लिए जाने तक दक्षिण कोरियाई नागरिकों के लिए वीजा निलंबित रहने की बात कही गई है। ऐसा लगता है कि यह घोषणा नए आवेदकों पर लागू होगी और उन दक्षिण कोरियाई लोगों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जिनके पास वीजा है। इस संबंध में कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया है। हालांकि चीन ने उन देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है, जिन्होंने चीनी यात्रियों के लिए पिछले 48 घंटों के भीतर की कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में महामारी के दौरान आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि चीन में पाबंदियां हटाए जाने के बाद कोविड महामारी के मामले तेजी से बढ़ने की खबर है। कोरियाई अथवा जापानी कारोबारियों का वीजा निलंबित करने से देश में वाणिज्यिक गतिविधियों और नए निवेश की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। कारोबारी समूह पहले ही आगाह कर चुके हैं कि वैश्विक कंपनियां निवेश के लिए चीन से विमुख हो रही हैं क्योंकि वहां विदेशी कार्यकारियों के लिए दौरा करना बहुत मुश्किल है।

read more
इंडोनेशिया में 7.6 की तीव्रता का भूकंप, ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए झटके
International इंडोनेशिया में 7.6 की तीव्रता का भूकंप, ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए झटके

इंडोनेशिया में 7.6 की तीव्रता का भूकंप, ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए झटके गहरे समुद्र में आए भीषण भूकंप के प्रभाव से पूर्वी इंडोनेशिया में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भूकंप के झटके उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए। ‘नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी’ ने बताया कि इंडोनेशिया के तानिमबार द्वीप और दक्षिण-पश्चिम मलुकु जिलों में दो स्कूल भवनों और 124 मकानों को नुकसान पहुंचा है। एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने एक बयान में बताया, ‘‘स्थानीय निवासियों को तीन से पांच सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। झटका महसूस होने पर लोगों में डर फैल गया और वे घरों से बाहर निकल आए।’’ भूकंप का केन्द्र तानिमबार द्वीपसमूह के पास बांदा सागर में था जहां की आबादी करीब 1,27,000 है। 7.

read more
रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर पर हमले तेज किए
International रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर पर हमले तेज किए

रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर पर हमले तेज किए रूसी बलों ने पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर के आसपास स्थित यूक्रेनी ठिकानों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि इन हमलों में मौतों और बर्बादी का सिलसिला नए स्तर पर पहुंच गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात बखमुत और नजदीकी शहर सोलेदर के बारे में कहा, ‘‘सब कुछ नष्ट हो गया है, वहां लगभग जिंदगी तबाह हो गई है।’’उन्होंने कहा, ‘‘सोलेदर का आसपास का इलाकाकब्जा करने वाले (रूस) सैनिकों की लाशों से पट गया है और हर तरफ हमले के निशान दिख रहे हैं। यह पागलपन जैसा लगता है।’’ रूस ने करीब साढ़े 10 महीने पहले यूक्रेन पर हमला किया था और दोनेत्स्क और तीन अन्य यूक्रेनियाई प्रांतों को पिछले साल अपने में मिला लिया था; लेकिन उसके सैनिकों को बढ़त बनाने में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन ने पिछले साल नवंबर में दक्षिणी शहर खेरसान पर दोबारा कब्जा कर लिया था जिसके बाद से दोनों देशों के बीच लड़ाई तेज हो गई है। उप रक्षामंत्री हन्ना मलयार ने कहा, ‘‘रूस ने लड़ाई में बड़ी संख्या में सैनिकों को झोंका है।’’उन्होंने कहा, ‘दुश्मन अपने सैनिकों की लाश पर बढ़त बना रहा है और तोप, रॉकेट लांचर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर अपने ही सैनिकों को निशाना बना रहा है।’’ कीव द्वारा नियुक्त दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरलेंको ने मंगलवार को सोलेदर और बखमुत पर हमले को निर्दयी करार दिया। उन्होंने टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, ‘‘रूसी सेना यूक्रेन के शहरों को मलबे में तब्दील कर रही है और इस घटिया रणनीति के लिए सभी तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर रही है। रूस बिना नियमों के युद्ध कर रहा है, जिससे असैन्य नागरिकों की मौत हो रही है और उनकी पीड़ा बढ़ रही है।’’

read more
श्रीलंकाई राष्ट्रपति की पार्टी स्थानीय चुनाव में राजपक्षे की एसएलपीपी से हाथ मिलाएगी
International श्रीलंकाई राष्ट्रपति की पार्टी स्थानीय चुनाव में राजपक्षे की एसएलपीपी से हाथ मिलाएगी

श्रीलंकाई राष्ट्रपति की पार्टी स्थानीय चुनाव में राजपक्षे की एसएलपीपी से हाथ मिलाएगी श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने आगामी स्थानीय चुनाव में प्रभावशाली राजपक्षे परिवार नीत श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी से हाथ मिलाने का फैसला किया है। यूएनपी महासचिव पलिथा रांगे बंदारा ने कहा कि दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में स्थानीय निकाय चुनाव पिछले साल ही होने थे, लेकिन आर्थिक संकट की वजह से स्थगित कर दिए गए थे।

read more
‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कांतारा’ ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल
International ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कांतारा’ ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल

‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कांतारा’ ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल  ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने ऑस्कर के लिए योग्य 301 फीचर फिल्मों की सूची जारी की है जिनमें ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कांतारा’ जैसी भारतीय फिल्में शामिल हैं। ‘रिमाइंडर’ सूची में ऐसी फिल्में शामिल हैं जो आधिकारिक तौर पर विभिन्न श्रेणियों में दूसरी फिल्मों को टक्कर देंगी। हालांकि केवल सूची में शामिल होने से यह गारंटी नहीं है कि फिल्म 24 जनवरी को घोषित होने वाले अकादमी पुरस्कारों के अंतिम नामांकन में भी होंगी। भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर भेजी गई पान नलिन की ‘छेलो शो’ के अलावा विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’, मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव’, ‘तुझ्या साथी काही ही’, आर माधवन की ‘रॉकेटरी: द नंबी इफैक्ट’, ‘इराविन निझल’ और कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोना’ भी इस सूची में शामिल हैं। भारतीय फिल्म ‘छेलो शो’, ‘आरआरआर’, ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ पहले ही चार श्रेणियों के लिए ऑस्कर की ‘शॉर्टलिस्ट’ में जगह बना चुकी हैं। यह संभवत: पहली बार है जब भारत ने चार श्रेणियों में ऑस्कर ‘शॉर्टलिस्ट’ में जगह बनाई है। इस प्रक्रिया के बाद ही अंतिम नामांकनों की घोषणा की जाती है। पात्र सूची में नाम आने का मतलब है कि वे 300 से ज्यादा उन योग्य फिल्मों में हैं जिनके नामांकन के लिए अकादमी के नौ हज़ार से ज्यादा सदस्य वोट करेंगे। यह पहली बार नहीं है कि भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में जगह पाई है। पिछले साल ‘जय भीम’ और ‘मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिम्हम’ भी इस सूची का हिस्सा थे। 2021 में ‘बॉम्बे रोज़’, ‘ द व्हाइट टाइगर’, ‘सोरारई पोटरु’, व ‘कालीरा अतीता’ ने भी इस सूची में स्थान पाया था। बहरहाल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘द एकाडमी’ की पहली सूची में ‘ऑस्कर 2023’ के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया गया है। उन्होंने कहा, “ यह भारत से पांच फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक अहम साल।” अग्निहोत्री ने यह भी दावा किया कि फिल्म में काम करने वाले कलाकार पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अनुपम खेर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री की श्रेणी के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया गया है। अकादमी ने ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल सभी फिल्मों के अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के नाम सिर्फ सूचीबद्ध किए हैं। निर्देशक ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और लंबा रास्ता तय करना है। खेर ने कहा किवह द कश्मीर फाइल्स के प्रति अभिभूत हैं और उनका नाम ऑस्कर 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘शॉर्टलिस्ट’ होना ही बड़ी जीत है। रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट के अभिनेता-निर्देशक आर माधवन ने कहा कि सूची में जगह हासिल करने को लेकर फिल्म की टीम अचंभित है। उन्होंने कहा, “ नम्बी सर को वह पहचान मिल रही है जिसके वे इतने बड़े स्तर पर हकदार थे और अब मैं अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म से और क्या चाह सकता हूं।” 95वें वार्षिक अकादमी अवॉर्ड के लिए नामांकन का ऐलान 24 जनवरी को किया जाएगा और पुरस्कारों की घोषणा 12 को मार्च की जाएगी।

read more
क्लूज ने कहा कि चीन का कोविड प्रकोप यूरोप के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है
International क्लूज ने कहा कि चीन का कोविड प्रकोप यूरोप के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है

क्लूज ने कहा कि चीन का कोविड प्रकोप यूरोप के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोप कार्यालय के निदेशक हैंस क्लूज ने मंगलवार को कहा कि उन्हें चीन में फैले कोविड-19 के प्रकोप के चलते यूरोपीय क्षेत्र के लिए “तत्काल कोई खतरा” नजर नहीं आ रहा, लेकिन प्रकोप के बारे में और ज्यादा जानकारी की जरूरत है। चीन प्रतिबंधों में अचानक ढील दिए जाने के बाद कोरोना वायरस के देशव्यापी प्रकोप से जूझ रहा है। क्लूज ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को चीन से मिली जानकारी के आधार पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन उभरती स्थिति पर नजर रखने के लिए चीन की तरफ से अधिक विस्तृत और नियमित जानकारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हम संतुष्ट नहीं हो सकते।” कई देशों ने चीनी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच को अनिवार्य बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने अपने यहां आने वाली उड़ानों में सवार होने से पहले चीनी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य कर रखी है। चीन में संक्रमण से संबंधित आंकड़ों की कमी और नए स्वरूप के उभरने की आशंका के बीच अमेरिका, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और कई यूरोपीय व अन्य देशों ने चीनी यात्रियों के लिए सख्त पाबंदियां लागू की हैं। डब्ल्यूएचओ-यूरोप के निदेशक क्लूज ने कहा, “हमारा मानना है कि कई देश ऐहतियात के तौर पर कुछ उपाय लागू कर रहे हैं। अपनी आबादी की सुरक्षा के लिए विभिन्न देशों की ओर से एहतियाती कदम उठाना अनुचित नहीं है। हम सार्वजनिक रूप से विस्तारपूर्वक आंकड़े जारी किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

read more
अमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया
International अमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया

अमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया अमेरिकी नौसेना ने ओमान की खाड़ी में एक जहाज से 2,100 से अधिक राइफल जब्त की हैं। माना जा रहा है कि ये राइफल ईरान से आई थीं और इन्हें ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के लिए यमन ले जाया जा रहा था। राइफल पिछले शुक्रवार को जब्त की गईं जब यूएसएस चिनूक गश्ती जहाज की एक टीम ने लकड़ी के एक पारंपरिक जहाज की तलाशी ली। मध्यपूर्व में स्थित अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े के प्रवक्ता कमांडर टिमोथी हॉकिंस ने बताया कि टीम ने कलाश्निकोव-शैली की राइफल जब्त कीं जो जहाज पर हरे रंग के कपड़े में लिपटी हुई थीं। गश्ती जहाज ‘यूएसएस मॉनसून’ और मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस द सुलिवन’ के साथ मिलकर चिनूक ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया। ये राइफल नौसेना के द्वारा पहले जब्त की गईं अन्य राइफल से मिलती-जुलती हैं। उन राइफल के भी ईरानी होने और यमन ले जाए जाने का संदेह था। हॉकिंस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, “जिस समय हमने जहाज को रोका, उस समय वह उस मार्ग पर था, जिसका इस्तेमाल यमन में हूतियों को अवैध रूप से माल पहुंचाने के लिए किया जाता है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि जहाज का चालक दल यमनी मूल का है।” हॉकिंस ने कहा कि यमनी चालक दल को यमन के सरकार-नियंत्रित हिस्से में वापस भेजा जाएगा। यमन में मार्च 2015 से गृह युद्ध चल रहा है, जिसमें सऊदी अरब के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहा है जबकि ईरान हूती विद्रोहियों को मदद पहुंचा रहा है। गृह युद्ध में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 14,500 आम नागरिक हैं।

read more
नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने संसद में विश्वास मत प्राप्त किए
International नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने संसद में विश्वास मत प्राप्त किए

नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने संसद में विश्वास मत प्राप्त किए नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने मंगलवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सात दलों के उनके गठबंधन सहित विपक्ष की ओर से भी लगभग सभी लोगों ने आमसहमति से प्रचंड का समर्थन किया। प्रतिनिधि सभा में मतदान के दौरान मौजूद 270 सदस्यों में से 268 ने प्रचंड के पक्ष में मत दिया जबकि दो सदस्यों ने उनके खिलाफ मतदान किया। संसद में विश्वासमत के दौरान देश के किसी भी प्रधानमंत्री को प्राप्त हुआ यह अधिकतम वोट है। प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने के लिए प्रचंड को 275 सदस्यीय सदन में सिर्फ138 वोटों की जरूरत थी।

read more
ईरान ने बेल्जियम के नागरिक व सहायता कर्मी को 40 साल कैद और कोड़े मारने की सजा सुनाई
International ईरान ने बेल्जियम के नागरिक व सहायता कर्मी को 40 साल कैद और कोड़े मारने की सजा सुनाई

ईरान ने बेल्जियम के नागरिक व सहायता कर्मी को 40 साल कैद और कोड़े मारने की सजा सुनाई ईरान ने बेल्जियम के नागरिक व सहायता कार्यकर्ता ओलिवियर वंदेकास्टीले को 40 साल कैद और 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई है। यह सजा अदालत द्वारा मीडिया की गैरमौजूदगी में हुई सुनवाई में ओलिवियर को जासूसी का दोषी करार देते हुए सुनाई गई। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईरानी न्यायपालिका की वेबसाइट ने बताया कि रिवोल्यूशनरी अदालत ने 41 वर्षीय ओलिवियर को जासूसी के लिए साढे बारह साल, दुश्मन देश की सरकार के साथ सांठ-गांठ करने के मामले में साढ़े बारह साल और धन शोधन के मामले में साढ़े बारह साल की सजा सुनाई है।

read more
Iran में नहीं थम रहा है विवाद, तीन और प्रदर्शनकारियों को सुनाई गई मौत की सजा
International Iran में नहीं थम रहा है विवाद, तीन और प्रदर्शनकारियों को सुनाई गई मौत की सजा

Iran में नहीं थम रहा है विवाद, तीन और प्रदर्शनकारियों को सुनाई गई मौत की सजा ईरान में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिजाब को लेकर प्रदर्शन काफी लंबे समय से चल रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में प्रदर्शन और बड़ा हो चुका है। लेकिन लगातार सरकार की ओर से आंदोलन को खत्म करने की कोशिश भी हो रही है। इन सबके बीच ईरान की एक अदालत ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले तीन और प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा सुना दी है। तीनों ही प्रदर्शनकारियों पर ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप है।   इसे भी पढ़ें: ईरान में देशव्यापी प्रदर्शन के बीच हिरासत में लिए गए दो और लोगों को मृत्युदंड दिया गया

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero