गुरुग्राम में BJP नेता की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
National गुरुग्राम में BJP नेता की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुग्राम में BJP नेता की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुखबीर खटाना की हत्या के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान दीपक के रूप में की गयी है। दीपक सेक्टर-65 क्षेत्र के बुआपुर गांव का रहने वाला है और गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर का करीबी माना जाता है। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा नेता की हत्या के मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले साल एक सितंबर को गुरुग्राम के गुरुद्वारा रोड स्थित रेमंड के शोरूम में भाजपा नेता खटाना की हत्या कर दी गयी थी। रिथोज गांव के रहने वाले सुखबीर खटाना अपने एक मित्र के साथ रेमंड के शोरूम में कपड़े खरीदने के लिए गए थे। दोनों लोगों ने जैसे ही शोरूम में प्रवेश किया, तभी चार अज्ञात बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

read more
मसौदा श्वेतपत्र में दावा: तटवर्ती क्षेत्रों में भूक्षरण बंदरगाह निर्माण के कारण नहीं है
National मसौदा श्वेतपत्र में दावा: तटवर्ती क्षेत्रों में भूक्षरण बंदरगाह निर्माण के कारण नहीं है

मसौदा श्वेतपत्र में दावा: तटवर्ती क्षेत्रों में भूक्षरण बंदरगाह निर्माण के कारण नहीं है षणगुमुगम और वलियतुरा में तटवर्ती क्षेत्रों में भूक्षरण विझिंजम बंदरगाह के निर्माण कार्यों के कारण नहीं, बल्कि पिछले कुछ वर्षों की तूफानी मौसमी गतिविधियों के कारण हुआ है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों की समिति के समक्ष रखे गए मसौदा श्वेतपत्र में यह जानकारी दी गई है। विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह लिमिटेड (वीआईएसएल) के महाप्रबंधक (पर्यावरण) प्रसाद कुरियन ने बताया कि श्वेतपत्र राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी), राष्ट्रीय भू-विज्ञान अध्ययन केन्द्र (एनसीईएसएस) और एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। तीनों संस्थाओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, हाल के वर्षों में अक्टूबर से अप्रैल के बीच तूफानों की संख्या बढ़ी है और इसकी ऊंची लहरों के परिणामस्वरूप भूक्षरण हुआ है। विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह लिमिटेड के सीईओ डॉक्टर जयकुमार के अनुसार, मानसून के दौरान तटवर्ती क्षेत्रों में भूक्षरण होता है उसके बाद अक्टूबर से अप्रैल तक के महीनों में जब समुद्र में लहरें बहुत तेज नहीं होती हैं तो वह बीच पर गाद जमा करते हैं। जयकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लेकिन पिछले कुछ वर्षों में, खासतौर से ओक्खी के बाद से यह प्राकृतिक प्रक्रिया नहीं हो रही है। लेकिन, बंदरगाह परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी दिए जाने के खिलाफ एनजीटी में याचिका देने वाले जोसेफ विजयन इस श्वेतपत्र के मसौदे से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने रिपोर्ट के मसौदे को ‘‘अतार्कीक और अवैज्ञानिक’’ बताया तथा दावा किया कि इसका लक्ष्य परियोजना का बचाव करना है। अपने दावे के समर्थन में विजयन ने कहा कि रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिरकार तूफानी गतिविधियों से सिर्फ बंदरगाह का उत्तरी हिस्सा क्यों प्रभावित हो रहा है, उस अवधि में दक्षिणी हिस्से में भूक्षरण क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पर्यावरण को सिर्फ बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मानवीय हस्तक्षेप के कारण जो जगहें संवेदनशील (खतरे की जद में आ गयी हैं) हो गई हैं, वही खराब मौसम की चपेट में आ रही हैं।

read more
सेना के जवानों ने रामबन में बर्फ से ढके रास्ते से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
National सेना के जवानों ने रामबन में बर्फ से ढके रास्ते से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

सेना के जवानों ने रामबन में बर्फ से ढके रास्ते से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सेना के जवानों ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए चार से छह फुट बर्फ में 14 किलोमीटर का रास्ता तय किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कुलसुमा अख्तर (25) को शनिवार को खराब मौसम के बीच बर्फ से ढके मंगत इलाके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि सेना की स्थानीय इकाई से खारी तहसील के हरगाम के सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने मदद मांगी थी और एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने का आग्रह किया था, जिसकी हालत गंभीर थी।

read more
जोशीमठ भू-धंसाव: औली रोपवे खतरे की जद में, दो और होटल झुके
National जोशीमठ भू-धंसाव: औली रोपवे खतरे की जद में, दो और होटल झुके

जोशीमठ भू-धंसाव: औली रोपवे खतरे की जद में, दो और होटल झुके भू-धंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को जोशीमठ-औली रोपवे के शुरू होने के स्थान पर दरारें और चौड़ी हो गयीं जबकि इससे कुछ मीटर दूर स्थित दो अन्य बडे़ होटलों के भी एक दूसरे पर झुकने की रफतार तेज हो गयी है। इस बीच, नगर के मारवाडी क्षेत्र में स्थित जेपी कॉलोनी में संभवत: किसी भूमिगत जलधारा से हो रहे पानी के रिसाव में कमी आने के दो दिन बाद फिर इसमें बढोत्तरी देखी गयी है। दो जनवरी से इसमें से लगातार मटमैला पानी निकल रहा है। हालांकि, विशेषज्ञ इसके स्रोत के बारे में अभी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है। स्थिति का जायजा लेने के लिए जोशीमठ पहुंचे प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में घट-बढ़ रहे पानी के रिसाव की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उधर, भू-धंसाव के कारण ऊपरी हिस्से में एक दूसरे से खतरनाक रूप से जुड़ गए होटलों मलारी इन और होटल माउंट व्यू के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही जबकि असुरक्षित घोषित मकानों के 17 और परिवारों को राहत शिविरों में लाया गया। साढे चार किलोमीटर लंबा जोशीमठ-औली रोपवे जहां से शुरू होता है, वह खतरे वाले इलाकों से जुड़ा है। इसके निचले हिस्से से तकरीबन आधा किलोमीटर सीधे नीचे जेपी कॉलोनी है, जहां पानी का रिसाव हो रहा है। जेपी कालोनी के ऊपर और नीचे की ओर स्थित सभी संरचनाएं भू-धंसाव की जद में हैं। एशिया की बड़ी रोपवे परियोजनाओं में से एक औली रोपवे का पिछले तीन दशकों से संचालन करने वाले राज्य सरकार के उपक्रम गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुख्य संचालक इंजीनियर दिनेश भट्ट ने पीटीआई- को बताया कि रोपवे के मुख्य भवन पर, जहां से रोपवे संचालित होता था, पहले हल्की-हल्की सामान्य दरारें थीं लेकिन शुक्रवार रात रोपवे के शुरुआती प्लेटफार्म से लगी जमीन फट गयी है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक रोपवे परिसर में दीवार से कुछ दूरी पर चार से छह इंच चौड़ी, बीस फुट लंबी और चार फुट गहरी दरार आ चुकी हैं। छह हजार फुट पर स्थित जोशीमठ को नौ हजार फुट पर स्थित औली स्कीइंग केंद्र से जोड़ने वाले इस रोपवे का पिछले 10 दिनों से संचालन बंद है। इस रोपवे से सटे दो होटल, स्नो क्रस्ट और होटल कामेट भी भू-धंसाव की जद में हैं और एक दूसरे से चिपकने लगे हैं जिसके मद्देनजर एहतियातन दोनों होटलों को खाली कर दिया गया है। स्नो क्रस्ट के मालिक की पुत्री पूजा प्रजापति ने बताया कि उनका होटल दूसरे होटल की ओर झुक रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों होटलों के बीच पहले चार फुट का फासला था जो अब घटकर मात्र एक- दो इंच रह गया है। सिंहधार वार्ड में होटल पंचवटी का संचालन करने वाले भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि शनिवार रात से दरारें और चौड़ी हुई हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने जोशीमठ पहुंचकर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औली रोपवे से लेकर मनोहरबाग वार्ड में ध्वस्त किए जा रहे होटलों सहित क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया। उन्होंने जेपी कॉलोनी में हो रहे पानी रिसाव का भी निरीक्षण किया। ध्वस्त किए जा रहे होटल मलारी इन की ऊपरी ​मंजिल में कटर और ड्रिल मशीनों के जरिए दीवारों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मारवाड़ी क्षेत्र में अज्ञात स्रोत से हो रहा पानी का रिसाव दो दिन तक कम रहने के बाद बढ़कर फिर 240 लीटर प्रति मिनट हो गया। शुरुआत में 550 लीटर प्रति मिनट पानी का रिसाव हो रहा था जो 13 जनवरी को घटकर 190 लीटर प्रति मिनट रह गया था। भू वैज्ञानिकों के साथ भू-धंसाव ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को भवनों में पड़ी दरारों तथा भू-धंसाव के ‘पैटर्न रूट’ की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद द्वारा प्रभावित क्षेत्र का भू भौतिकीय अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूमिगत जलधारा का अध्ययन करने के बाद संस्थान क्षेत्र का भू भौतिकीय और जलीय मानचित्र उपलब्ध कराएगा जो जोशीमठ के जलनिकासी और स्थिरीकरण योजनाओं में काम आएंगे। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार, दरार वाले मकानों की संख्या रविवार को बढ़कर 826 हो गई है जबकि असुरक्षित क्षेत्र में आने वाले भवनों की संख्या भी बढ़कर 165 हो गई है। रविवार को 17 और परिवारों को अस्थाई राहत शिविरों में लाया गया और अब तक कुल 233 परिवारों के 798 व्यक्तियों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। इस बीच, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) समेत जोशीमठ में काम कर रही विभिन्न जांच एजेंसियों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ के संबंध में बिना पूर्वानुमति के मीडिया से बातचीत करने या सोशल मीडिया पर कोई सूचना साझा न करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश इसरो द्वारा जारी उपग्रह तस्वीरों में जोशीमठ में 27 दिसंबर 2022 से आठ जनवरी 2023 के बीच भू-धंसाव की गति बढने संबंधी जानकारी सामने आने और उससे बढी चिंताओं के बाद आए हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने भी कहा कि इसरो ने अपनी बेबसाइट पर लगाई गयी तस्वीरों को हटा लिया है।

read more
Punjab पुलिस ने बताया कि गोल्डी बराड़ गिरोह का सक्रिय सदस्य हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है
National Punjab पुलिस ने बताया कि गोल्डी बराड़ गिरोह का सक्रिय सदस्य हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है

Punjab पुलिस ने बताया कि गोल्डी बराड़ गिरोह का सक्रिय सदस्य हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है पंजाब पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने गोल्डी बराड़ गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को हिमाचल प्रदेश के सुन्दर नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इंद्रप्रीत सिंह उर्फ ​​पैरी (32) के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। चंडीगढ़ का रहने वाला पैरी 2011 में अपने कॉलेज के दिनों में कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और एक अन्य गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या में कथित रूप से संलिप्त था। प्रदीप सिंह की 10 नवंबर, 2022 को कोटकपूरा में उनकी दुकान के बाहर छह लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि व्यवस्थित जांच और प्राप्त सुराग के आधार पर मोहाली पुलिस की टीम ने पता लगाया कि पैरी हिमाचल प्रदेश में है और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे एक होटल से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल सात नवंबर को बराड़ के निर्देश पर पैरी ने हर्षवीर सिंह बाजवा को 20,000 रुपये दिए और यह धनराशि मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी के खाते में जमा कराने को कहा। मन्नी, प्रदीप सिंह हत्याकांड में आरोपी है। पंजाब पुलिस बाजवा और मनप्रीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

read more
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जालंधर से फिर शुरू हुई, मूसेवाला के पिता भी Rahul Gandhi के साथ चले
National कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जालंधर से फिर शुरू हुई, मूसेवाला के पिता भी Rahul Gandhi के साथ चले

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जालंधर से फिर शुरू हुई, मूसेवाला के पिता भी Rahul Gandhi के साथ चले कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के कारण 24 घंटे तक निलंबित रहने के बाद रविवार को यहां खालसा कॉलेज मैदान से फिर शुरू हुई राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शुरू होने के बाद गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी राहुल गांधी के साथ कुछ दूर तक चले। चौधरी का रविवार को जालंधर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव धालीवाल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राहुल गांधी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दो बार सांसद रहे 76 वर्षीय चौधरी का शनिवार को पंजाब के फिल्लौर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

read more
रक्षा मंत्री Rajnath Singh  ने सेना को भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा
National रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने सेना को भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने सेना को भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रूस-यूक्रेन संघर्ष से सबक लेने का जिक्र करते हुए सेना से भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा। सेना सेवा कोर (एएससी), बेंगलुरु में 75वें भारतीय सेना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने सशस्त्र बलों से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं और आने वाले दिनों में सभी प्रमुख सशस्त्र बल अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेंगे। सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में समाज, राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था तक हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चुनौतियां भी उस बदलाव की गवाह हैं।

read more
Australia श्रृंखला से पहले फिटनेस साबित करने के लिये रणजी में वापसी को तैयार Jadeja
Cricket Australia श्रृंखला से पहले फिटनेस साबित करने के लिये रणजी में वापसी को तैयार Jadeja

Australia श्रृंखला से पहले फिटनेस साबित करने के लिये रणजी में वापसी को तैयार Jadeja भारतीय आल राउंडर रविंद्र जडेजा 24 जनवरी से चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ शुरू होने वाले सौराष्ट्र के रणजी ट्राफी फाइनल राउंड में वापसी के लिये तैयार हैं। वह घुटने (दायें पैर के) की सर्जरी कराने के लिये पिछले साल सितंबर में एशिया कप से हट गये थे। जडेजा (34 वर्ष) इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिये 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

read more
बॉर्डर ने कहा कि भारत सीरीज Cummins के लिए कड़ी परीक्षा होगी
Cricket बॉर्डर ने कहा कि भारत सीरीज Cummins के लिए कड़ी परीक्षा होगी

बॉर्डर ने कहा कि भारत सीरीज Cummins के लिए कड़ी परीक्षा होगी आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर पैट कमिंस की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला उनके लिये असली कड़ी परीक्षा होगी। आस्ट्रेलिया नौ फरवरी से जामथा में टेस्ट से श्रृंखला शुरू करेगा और उसकी निगाहें 19 साल में पहली बार भारत में श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी। बॉर्डर ने एबीसी स्पोर्ट् से कहा, ‘‘उनके (कमिंस) और टीम के लिये यह श्रृंखला कड़ी परीक्षा होगी। ’’

read more
World Cup से पहले सिराज का फॉर्म भारत के लिये अच्छा संकेत, Virat and Rohit ने कहा
Cricket World Cup से पहले सिराज का फॉर्म भारत के लिये अच्छा संकेत, Virat and Rohit ने कहा

World Cup से पहले सिराज का फॉर्म भारत के लिये अच्छा संकेत, Virat and Rohit ने कहा सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिये अच्छा संकेत है। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘‘ मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था। वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है।’’ कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा। वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है।’’ भारत ने श्रीलंका को श्रृंखला में 3 .

read more
Ashwin ने Shami का समर्थन किया, पूछा ‘मांकड़िंग’ को लेकर इतनी हिचकिचाहट क्यों
Cricket Ashwin ने Shami का समर्थन किया, पूछा ‘मांकड़िंग’ को लेकर इतनी हिचकिचाहट क्यों

Ashwin ने Shami का समर्थन किया, पूछा ‘मांकड़िंग’ को लेकर इतनी हिचकिचाहट क्यों भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि यह देखना हैरानी भरा है कि आउट करने के ‘माकंडिंग’ के तरीके को लेकर इतनी ‘आपत्तियां’ हैं और उन्होंने पूछा कि गेंदबाजों से हमेशा इतना अलग व्यवहार क्यों किया जाता है। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 जनवरी को गुवाहाटी में शुरूआती वनडे के दौरान दासुन शनाका को ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर रन आउट की कोशिश की जब यह बल्लेबाज क्रीज छोड़कर आगे बढ़ गया था। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हस्तक्षेप किया और शमी की अपील को वापस ले लिया जिससे शनाका अपना शतक पूरा करने में सफल रहे क्योंकि अपील के समय पर 98 रन पर थे। अश्विन इस तरीके से आउट करने के मुखर समर्थक हैं और शनिवार को उन्होंने शमी का समर्थन करते हुए कहा कि यह अंपायर का काम है कि बल्लेबाज को आउट घोषित करें। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘निश्चित रूप से शमी द्वारा रन आउट करना, जब शनाका 98 रन पर थे तो शमी ने उन्हें ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर रन आउट कर दिया था और इसकी अपील भी की थी। रोहित ने वो अपील वापस ले ली। इसके तुरंत बाद इतने सारे लोगों ने इस बारे में ट्वीट किया। ’’

read more
इथियोपिया के लेमी, हेमानोट ने मुंबई मैराथन में कोर्स रिकॉर्ड बनाया
Sports इथियोपिया के लेमी, हेमानोट ने मुंबई मैराथन में कोर्स रिकॉर्ड बनाया

इथियोपिया के लेमी, हेमानोट ने मुंबई मैराथन में कोर्स रिकॉर्ड बनाया इथियोपिया के हायले लेमी और आंचलेम हेमानोट ने रविवार को यहां मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में नया कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए 45,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के अलावा 15,000 डॉलर का बोनस भी हासिल किया। ओलंपियन गोपी टी घरेलू एलीट मैराथन धावकों में 2:16:41 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। 2017 में एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष गोपी कुल 10वें स्थान पर रहे। उनके बाद मान सिंह उनसे 17 सेकेंड पीछे रहे और फिर कालीदास हिरावे भारतीयों में तीसरे नंबर पर आये।

read more
Lakshya Sen ने कहा, अपनी ‘गति’ और ‘विविधता’ पर काम किया
Sports Lakshya Sen ने कहा, अपनी ‘गति’ और ‘विविधता’ पर काम किया

Lakshya Sen ने कहा, अपनी ‘गति’ और ‘विविधता’ पर काम किया भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने नये सत्र के लिये खुद को तैयार करने के लिये अपनी ‘स्पीड’ और ‘वैरिएशन’ पर काम किया है जिसमें उनकी निगाहें एशियाई और यूरोपीय सर्किट पर खिताब जीतकर जल्द से जल्द पेरिस ओलंपिक के लिये स्थान पक्का करने पर लगी हैं। सेन ने 2022 की शुरूआत इंडिया ओपन में अपने पहले सुपर 500 खिताब से की और फिर आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और फिर भारत की थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत में भी भूमिका अदा की। सेन ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह मेरे लिये सही समय है। अगर मैं इसी रैंकिंग को बरकरार रख सकता हूं और सुधार करना जारी रखता हूं तो मेरे पास क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। दुर्भाग्य से पिछली बार मैं क्वालीफाई करने का करीब पहुंच गया था लेकिन कोविड-19 के कारण कुछ टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुए लेकिन वो भी सीखने का अनुभव रहा। ’’

read more
India-Sri Lanka श्रृंखला में कम दर्शकों के पहुंचने पर युवराज ने पूछा, ‘क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?’
Cricket India-Sri Lanka श्रृंखला में कम दर्शकों के पहुंचने पर युवराज ने पूछा, ‘क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?’

India-Sri Lanka श्रृंखला में कम दर्शकों के पहुंचने पर युवराज ने पूछा, ‘क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?

read more
Ashwin चाहते हैं, ओस के असर को कम करने के लिये वनडे World Cup मैच 11:30बजे शुरू हों
Cricket Ashwin चाहते हैं, ओस के असर को कम करने के लिये वनडे World Cup मैच 11:30बजे शुरू हों

Ashwin चाहते हैं, ओस के असर को कम करने के लिये वनडे World Cup मैच 11:30बजे शुरू हों भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि इस साल के अंत में घरेलू मैदान में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच दिन के शुरूआती हिस्से में (सुबह 11:30 बजे) में आरंभ हो जाने चाहिए ताकि ओस के असर को कम किया जा सके। उपमहाद्वीप में ओस के कारण मैच प्रभावित होते रहे हैं जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अनुचित फायदा मिल जाता है। ओस की संभावना के चलते टॉस जीतने वाला कप्तान क्षेत्ररक्षण का फैसला करता है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘विश्व कप के लिये मेरा सुझाव या फिर मेरी राय होगी कि देखिये हम किस जगह पर खेल रहे हैं और किस समय खेल रहे हैं। हमें विश्व कप के दौरान मैच सुबह साढ़े 11 बजे क्यों नहीं शुरू कर देने चाहिए?

read more
Kohli, Gill और Siraj चमके, भारत ने श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर क्लीनस्वीप किया
Cricket Kohli, Gill और Siraj चमके, भारत ने श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर क्लीनस्वीप किया

Kohli, Gill और Siraj चमके, भारत ने श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर क्लीनस्वीप किया शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के बाद मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। एकदिवसीय क्रिकेट में इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। भारत के 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम सिराज (32 रन पर चार), मोहम्मद शमी (20 रन पर दो विकेट) और कुलदीप यादव (16 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 22 ओवर में सिर्फ 73 रन ही बना सकी जो मेहमान टीम के इतिहास का चौथे सबसे कम स्कोर है। आशेन बंडारा चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 96वीं जीत है जो किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सर्वाधिक जीत का विश्व रिकॉर्ड है। श्रीलंका का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो 19 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। कोहली ने 110 गेंद में आठ छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन की करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा गिल (116) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पांच विकेट पर 390 रन का स्कोर खड़ा किया। कोहली ने अपना 46वां एकदिवसीय और कुल 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा जो श्रीलंका के खिलाफ उनका 10वां शतक है। उन्होंने स्वदेश में 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया। टीम ने 22 रन तक ही अविष्का फर्नांडो (01) और कुसाल मेंडिस (04) के विकेट गंवा दिए। सिराज ने अविष्का फर्नांडो को स्लिप में गिल जबकि मेंडिस को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया चरित असलंका भी एक रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी गेंद को प्वाइंट पर अक्षर पटेल के हाथों में खेल गए।

read more
World Cup Hockey : भारत ने इंग्लैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला
Sports World Cup Hockey : भारत ने इंग्लैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला

World Cup Hockey : भारत ने इंग्लैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला भारत ने एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला हालांकि टीम क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश की दौड़ में बनी हुई है। खचाखच भरे बिरसा मुंडा स्टेडियम में पूल डी के कांटे के मैच में दोनों टीमें कई मौके मिलने के बावजूद उसे भुना नहीं सकी। इंग्लैंड को मैच में आठ और भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन मेजबान टीम का पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस जबर्दस्त था। अब इंग्लैंड और भारत के दो मैचों में चार चार अंक है और ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जायेगी। भारत को आखिरी लीग मैच में 19 जनवरी को वेल्स से खेलना है जबकि इंग्लैंड का सामना स्पेन से होगा। दोनों टीमों के अगर समान अंक रहे तो बेहतर गोल औसत वाली टीम अंतिम आठ में जायेगी। इंग्लैंड का गोल औसत अभी प्लस पांच है जिसने पहले मैच में वेल्स को 5 .

read more
Imran Khan ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जल्द ही शहबाज शरीफ को विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे
International Imran Khan ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जल्द ही शहबाज शरीफ को विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे

Imran Khan ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जल्द ही शहबाज शरीफ को विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी जल्द ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे। खान का यह बयान ऐसे समय आया है जब उन्होंने देश में मध्यावधि चुनाव के लिए सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास तेज कर दिये हैं। खान ने यहां मीडिया से बातचीत और शनिवार को ‘हम न्यूज टीवी’के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘शहबाज शरीफ ने पंजाब में हमारी परीक्षा ली थी और अब यह साबित करने की बारी उनकी है कि उनके पास नेशनल असेंबली में बहुमत है या नहीं।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष खान ने संघीय गठबंधन में मतभेदों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पहले शहबाज शरीफ विश्वास मत की परीक्षा दें.

read more
विदेश मंत्री Jaishankar के 19 जनवरी को श्रीलंका के दौरे की संभावना, ऋण पुनर्गठन पर होगी वार्ता
International विदेश मंत्री Jaishankar के 19 जनवरी को श्रीलंका के दौरे की संभावना, ऋण पुनर्गठन पर होगी वार्ता

विदेश मंत्री Jaishankar के 19 जनवरी को श्रीलंका के दौरे की संभावना, ऋण पुनर्गठन पर होगी वार्ता श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की आगामी कोलंबो यात्रा के दौरान श्रीलंका भारत के साथ ऋण पुनर्गठन पर वार्ता करेगा। श्रीलंका दशकों के सबसे गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 2.

read more
WHO ने China से Covid-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करने की अपील की
International WHO ने China से Covid-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करने की अपील की

WHO ने China से Covid-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करने की अपील की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन से अपील की है कि वह कोविड-19 की मौजूदा लहर के बारे में निरंतर जानकारी साझा करता रहे। ऐसी शिकायतें थीं कि चीन में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में वहां की सरकार कुछ नहीं बता रही है। इसके बाद चीन सरकार ने दिसंबर की शुरुआत से संक्रमण से लगभग 60,000 लोगों की मौत की घोषणा की थी। दिसंबर में अस्पतालों में संक्रमण के बेतहाशा मामले बढ़ने के बावजूद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पाबंदियों को अचानक हटाए जाने के बाद शनिवार को की गई घोषणा पहली आधिकारिक मृतक संख्या थी।

read more
टीका कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचनाओं से परेशान हैं टीका समर्थक
International टीका कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचनाओं से परेशान हैं टीका समर्थक

टीका कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचनाओं से परेशान हैं टीका समर्थक सांसद एंड्रयू ब्रिजेन को कोविड टीकों के बारे में लगातार गलत सूचना देने के लिए 11 जनवरी को कंजरवेटिव पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, जिसमें टीकों की सुरक्षा के बारे में कई झूठे दावे भी शामिल थे। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को ‘तबाही’ बताया था। कोविड रोधी टीके की अब तक 13 अरब से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और हम जानते हैं कि कोविड रोधी टीके अत्यधिक सुरक्षित, प्रभावी और महत्वपूर्ण उपाय हैं। हालांकि बहुत दुर्लभ मामलों में, टीकों को गंभीर दुष्प्रभावों और मौत से भी जोड़ा जा सकता है। ब्रिटेन में ‘मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी’ और ‘ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स’ (ओएनएस) द्वारा टीके के प्रतिकूल प्रभावों से संबंधित मामलों पर नजर रखी जाती है। ओएनएस ने बताया है कि नवंबर 2022 तक इंग्लैंड में 50 लोगों की मौत हुई थी और वेल्स में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। मौत के इन मामलों में कोविड टीका एक कारण था। कोविड टीकों के कारण जो प्रभाव सामने आ रहे हैं उनमें मायोकार्डिटिस (हृदय की मांसपेशियों की सूजन) और थ्रोम्बोसिस (रक्त के थक्के) शामिल हैं।

read more
Sharif ने कहा कि मित्र देशों से और कर्ज लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है
International Sharif ने कहा कि मित्र देशों से और कर्ज लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है

Sharif ने कहा कि मित्र देशों से और कर्ज लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि मित्र देशों से और कर्ज मांगने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है क्योंकि यह नकदी संकट से जूझ रहे देश की आर्थिक चुनौतियों का स्थायी समाधान नहीं है। शरीफ शनिवार को पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के पासिंग आउट समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में इसको लेकर खेद जताया कि पिछले 75 वर्षों के दौरान देश की विभिन्न सरकारों ने आर्थिक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। ‘जियो न्यूज’ के अनुसार शरीफ ने वित्तीय सहायता के लिए सऊदी अरब की प्रशंसा करते हुए कहा कि और ऋण मांगने में उन्हें वास्तव में शर्मिंदगी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि विदेशी ऋण मांगना पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों का सही समाधान नहीं है क्योंकि ऋण अंततः वापस करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सही नीतियों को सही समय पर लागू किया गया होता तो सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी)को प्राप्त किया जा सकता था और विदेशी ऋणों से बचा जा सकता था। वर्तमान समय में पाकिस्तान आर्थिक मुद्दों का सामना कर रहा है। शरीफ हाल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर थे और उस दौरान वहां से शेख मोहम्मद बिन जायद ने पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डॉलर का और ऋण देने की घोषणा की थी।

read more
लास्ट फिल्म शो  के भाविन रबारी और  RRR  को इंटरनेशनल  Press Academy  ने किया सम्मानित
International लास्ट फिल्म शो के भाविन रबारी और RRR को इंटरनेशनल Press Academy ने किया सम्मानित

लास्ट फिल्म शो के भाविन रबारी और RRR को इंटरनेशनल Press Academy ने किया सम्मानित ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि लास्ट फिल्म शो के प्रमुख बाल कलाकार भाविन रबारी और वैश्विक ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी (आईपीए) ने सम्मानित किया है। इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी ने सप्ताहांत में मोशन पिक्चर और टेलीविजन में अपने 27वें वार्षिक सेटेलाइट पुरस्कार के लिए विशेष उपलब्धि पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की। जिसमें फिल्म लास्ट फिल्म शो के लिए भाविन रबारी ने ‘ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस अवार्ड’ जीता, जबकि एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म आरआरआर को मानद सेटेलाइट अवार्ड दिया गया। पान नलिन द्वारा निर्देशित, लास्ट फिल्म शो सौराष्ट्र के एक दूरस्थ गांव के लड़के के जीवन पर आधारित एक गुजराती फिल्म है। जिसमें नौ साल के लड़के (रबारी) की कहानी बताई गई है। इस फिल्म में रबारी के सिनेमा प्रेम को दिखाया गया है। जिसमें वह गर्मी के मौसम में खंडहर हो चुके सिनेमा पैलेस के प्रोजेक्शन बूथ से फिल्में देखने के लिए समय बिताता है। तेरह-वर्षीय अभिनेता ने एक बयान में कहा, “मैं बहुत खुश हूं और इस फिल्म में मौका देने के लिए नलिन सर और धीर भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम भारत को गौरवान्वित कर सकते हैं और इस तरह के कई और पुरस्कार जीत सकते हैं और ऑस्कर घर ला सकते हैं।” फिल्म के निर्देशक नलिन ने कहा, “फिल्म और भाविन को जो प्यार मिल रहा है वह सुखद है। यह पुरस्कार वास्तव में खास है, क्योंकि यह इतनी कम उम्र में उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

read more
Netanyahu ने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार देश की न्याय व्यवस्था को बदलने के लिए आगे बढ़ रही है
International Netanyahu ने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार देश की न्याय व्यवस्था को बदलने के लिए आगे बढ़ रही है

Netanyahu ने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार देश की न्याय व्यवस्था को बदलने के लिए आगे बढ़ रही है इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार देश की न्यायिक प्रणाली में बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि शीर्ष कानूनी अधिकारियों की तीखी आलोचना और विरोध के बावजूद सरकार की योजना है कि देश की न्यायिक प्रणाली में बदलाव किये जाएं। नेतन्याहू ने कानूनी बदलावों को अपनी नई सरकार के एजेंडे का केंद्र बिंदु बना दिया है। हालांकि, इन प्रस्तावित बदलावों को लेकर व्यापक पैमाने पर विरोध किया जा रहा है। न्यायिक प्रणाली में प्रस्तावित बदलाव से सुप्रीम कोर्ट की शक्ति कम हो जाएगी, सांसद सामान्य बहुमत से उन कानूनों को पारित कर सकेंगे, जिन्हें अदालत ने निरस्त कर दिया होगा। इसके अलावा न्यायाधीशों की नियुक्ति में सरकार को अधिक शक्ति मिल जाएगी तथा सरकारी कानूनी सलाहकार की स्वतंत्रता सीमित हो जाएगी। प्रस्तावित बदलाव को लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। उच्चतम न्यायालय के एक शीर्ष न्यायाधीश ने प्रस्तावित बदलावों की आलोचना करते हुए इसे न्यायिक प्रणाली पर अनियंत्रित हमला करार दिया। विरोध के बावजूद, नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल की एक बैठक में कहा कि मतदाताओं ने न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन के वादे के समर्थन में नवंबर के चुनावों में मतदान किया था। नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम न्यायिक प्रणाली में इस तरह से बदलाव करेंगे, जिससे व्यक्तिगत अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे और न्याय प्रणाली में जनता का विश्वास बहाल होगा।’’ नेतन्याहू और उनके सहयोगी इन बदलावों को शासन की प्रक्रिया को आसान बनाने के तरीके के रूप में देख रहे हैं। इन प्रस्तावित बदलावों को सरकार बनने के कुछ सप्ताह बाद पेश किया गया था। नेतन्याहू का कहना है कि ये बदलाव संसदीय चर्चा के बाद किये जायेंगे। लेकिन आलोचकों का कहना है कि व्यवस्था में इतने बड़े बदलाव के लिए अधिक गंभीर और विचारशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। आलोचकों का दावा है कि बदलाव नेतन्याहू को भ्रष्टाचार के उनके मुकदमे में दोषसिद्धि से बचने में मदद कर सकते हैं, या मुकदमे को पूरी तरह से खारिज कर सकते हैं। हालांकि, नेतन्याहू ने इस तरह के दावों को खारिज किया है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero