Prime Minister Modi आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे उद्धाटन
National Prime Minister Modi आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे उद्धाटन

Prime Minister Modi आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे उद्धाटन इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ.

read more
बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग
Business बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग

बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग रत्न एवं आभूषण निर्यातकों ने सरकार से आगामी बजट में प्रयोगशाला में तैयार होने वाले हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क खत्म करने के साथ ही आभूषण मरम्मत नीति के ऐलान की मांग की है। रत्न एवं आभूषण उद्योग ने सरकार से विशिष्ट अधिसूचित क्षेत्रों में हीरों की बिक्री पर अनुमानित कर लगाने का सुझाव भी दिया है। इसके अलावा विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) के लिए लाए जा रहे नए ‘देश’ विधेयक को लागू करने की भी मांग की गई है। उद्योग ने एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में एक तरह के ‘हीरा पैकेज’ की घोषणा करने का सरकार से अनुरोध करते हुए कहा है कि अमेरिका और यूरोप में उच्च मुद्रास्फीति एवं आर्थिक संकट पैदा होने के साथ ही चीन में लॉकडाउन से हीरे के निर्यात एवं इसमें मिलने वाले रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। प्राकृतिक रूप से मिलने वाले हीरे के उत्खनन पर आने वाली ऊंची लागत को देखते हुए प्रयोगशाला में हीरा बनाने (एलजीडी) पर काफी जोर दिया जा रहा है। एलजीडी को विशेष मानकों का ध्यान रखते हुए प्रयोगशाला के भीतर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से तैयार किया जाता है।

read more
आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई, आईआईपी के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा
Business आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई, आईआईपी के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई, आईआईपी के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से तय होगी। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा देंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक रुझान, रुपये का उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी कोषों का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं। 12 जनवरी को आईआईपी और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े आएंगे। उसी दिन चीन और अमेरिका भी अपने मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेंगे।’’ मीणा ने कहा कि तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत आईटी कंपनियों के साथ होगी। सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 940.

read more
तीन साल बाद आयोजित किए जा रहे ‘वाहन मेले’ से कई बड़ी कंपनियों ने बनाई दूरी
Business तीन साल बाद आयोजित किए जा रहे ‘वाहन मेले’ से कई बड़ी कंपनियों ने बनाई दूरी

तीन साल बाद आयोजित किए जा रहे ‘वाहन मेले’ से कई बड़ी कंपनियों ने बनाई दूरी देश की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी (ऑटो एक्सपो) का आयोजन इस सप्ताह करीब तीन साल किया जा रहा है। कोविड महामारी की वजह से वाहनों के इस द्विवार्षिक मेले का आयोजन 2022 में टल गया था। हालांकि, इस बार कुछ प्रमुख वाहन कंपनियां ‘ऑटो एक्सपो’ में भाग नहीं ले रही हैं। मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में होने वाले वाहन मेले में हिस्सा ले रही हैं। इस बार ऑटो एक्सपो 75 नए उत्पादों की पेशकश और अनावरण के साथ पांच वैश्विक पेशकशों का गवाह बनेगा। प्रत्येक दो साल में होने वाली इस वाहन प्रदर्शनी का आयोजन 2022 में होना था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था। इस बार प्रदर्शनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान के साथ लक्जरी वाहन कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी दिखाई नहीं देंगी। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे प्रमुख दोपहिया विनिर्माताओं की मौजूदगी एथनॉल पवेलियन में उनके ‘फ्लेक्स फ्यूल’ प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक सीमित रहेगी। ऑटो एक्सपो का यह संस्करण 11 और 12 जनवरी को ‘प्रेस डेज’ के साथ शुरू होगा। 13 से 18 जनवरी तक यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुलेगी। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘2020 के पिछले संस्करण की तुलना में इस बार उद्योग प्रतिभागियों की संख्या अधिक होगी। मोटर शो में 46 वाहन विनिर्माताओं के साथ उद्योग के करीब 80 हितधारक भाग ले रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिक वाहन) की ओर बढ़ते रुझान के बीच इस बार वाहन मेले में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों की भागीदारी रहेगी। ये स्टार्टअप मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और वाणिज्यिक वाहन के विनिर्माण के क्षेत्र में हैं। सियाम ने कुछ प्रमुख कंपनियों के ऑटो एक्सपो से दूरी बनाने की वजह नहीं बताई। हालांकि, प्रदर्शनी में हिस्सा नहीं लेने वाली कंपनियों ने शो की प्रासंगिकता का उल्लेख किया है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-से कहा, ‘‘हम काफी साल से इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेते रहे हैं। हमने देखा है कि मेले में आने वाले ग्राहकों की हमारे जैसे लक्जरी ब्रांड में कम रुचि रहती है। इस वजह से हमने मेले में भाग नहीं लेने का फैसला किया। हम ग्राहकों के साथ संपर्क के लिए और तरीके अपनाएंगे।’’

read more
रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत: अर्थशास्त्री
Business रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत: अर्थशास्त्री

रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत: अर्थशास्त्री अगले महीने पेश होने वाले आम बजट से पहले अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई और रहन-सहन की लागत में वृद्धि को देखते हुए कर स्लैब तथा मानक कटौती के साथ आयकर कानून के तहत छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यम वर्ग को सबसे बड़ी राहत तभी मिलेगी जब महंगाई नीचे आएगी और इसके लिए उपाय करने होंगे। आर्थिक विशेषज्ञों ने बिना छूट वाले आयकर ढांचे को सरल बनाने तथा इसे मौजूदा सात स्लैब से घटाकर चार स्लैब का करने की वकालत की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करेंगी। यह इस सरकार का अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। जाने-माने अर्थशास्त्री और वर्तमान में बेंगलुरु स्थित डॉ.

read more
भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के फरवरी में चालू हो जाने की संभावना
Business भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के फरवरी में चालू हो जाने की संभावना

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के फरवरी में चालू हो जाने की संभावना भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (आईबीएफपीएल) अगले महीने चालू हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। 130 किलोमीटर लंबी इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 377.

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में नए कार्यालय की जगह की आपूर्ति 400% बढ़ जाती है, एनसीआर, मुंबई में गिर जाती है
Business रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में नए कार्यालय की जगह की आपूर्ति 400% बढ़ जाती है, एनसीआर, मुंबई में गिर जाती है

रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में नए कार्यालय की जगह की आपूर्ति 400% बढ़ जाती है, एनसीआर, मुंबई में गिर जाती है देश के नौ प्रमुख शहरों में इस साल अहमदाबाद में नये कार्यालय स्थल की आपूर्ति सबसे अधिक रही है। वहां नये कार्यालयों की आपूर्ति पांच गुना से अधिक बढ़कर 46 लाख वर्ग फुट हो गई। संपत्ति सलाहकार सीबीआरई इंडिया की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। सीबीआरई इंडिया के कार्यालय बाजार पर रिपोर्ट के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान नए कार्यालय स्थल की आपूर्ति दो प्रतिशत बढ़कर 5.

read more
इंडियन ऑयल के चेयरमैन कंपनी के प्रबंध निदेशक भी होंगे
Business इंडियन ऑयल के चेयरमैन कंपनी के प्रबंध निदेशक भी होंगे

इंडियन ऑयल के चेयरमैन कंपनी के प्रबंध निदेशक भी होंगे वैश्विक स्तर पर ज्यादातर बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों का संचालन प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और एक चेयरमैन द्वारा किया जाता है। इनके ऊपर निदेशक मंडल होते हैं, जिनकी प्राथमिक जिम्मेदारी निवेशकों के हितों की रक्षा करने की होती है। भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) इसका अपवाद है, क्योंकि कंपनी में कभी कोई प्रबंध निदेशक या सीईओ नहीं रहा। आईओसी का नेतृत्व हमेशा चेयरमैन के पास रहता है, जो एक प्रबंध निदेशक या सीईओ की भूमिका भी निभाते हैं।

read more
सपा मीडिया प्रकोष्ठ का पदाधिकारी गिरफ्तार, अखिलेश पहुंचे पुलिस मुख्यालय
National सपा मीडिया प्रकोष्ठ का पदाधिकारी गिरफ्तार, अखिलेश पहुंचे पुलिस मुख्यालय

सपा मीडिया प्रकोष्ठ का पदाधिकारी गिरफ्तार, अखिलेश पहुंचे पुलिस मुख्यालय समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रवाल की गिरफ्तारी से नाराज सपा के कार्यकर्ता उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर यहां उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए। पुलिस उपायुक्त (मध्य) अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि अग्रवाल को आज सुबह हजरतगंज से गिरफ्तार किया गया।

read more
ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत से जुड़कर दुनिया की भलाई के लिए काम करना चाहिए
National ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत से जुड़कर दुनिया की भलाई के लिए काम करना चाहिए

ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत से जुड़कर दुनिया की भलाई के लिए काम करना चाहिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को प्रवासी भारतीय समुदाय से अपील की कि वह आकांक्षाओं से भरे भारत से तकनीक के माध्यम से जुड़े और देश के सशक्त मानव संसाधन को भुनाते हुए समूची दुनिया के हित में काम करे। ठाकुर ने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रवासी भारतीय समुदाय से हमारा अनुरोध है कि वह तकनीक के जरिये हमसे जुड़े और न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के हित में मिलकर काम करे। आपके पास संसाधन हैं और हमारे पास मानव संसाधन हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासी भारतीय समुदाय को विदेश से देश में धन भेजने के संदर्भ में नहीं देखती, बल्कि उनके साथ भागीदारी चाहती है। ठाकुर ने कहा,‘‘हम प्रतिभा पलायन के बजाय प्रतिभा प्राप्ति की बात करते हैं। हम आजादी के अमृत काल में ख्वाहिशों से भरे भारत से प्रवासी भारतीयों को जोड़ने की बात करते हैं।’’ ठाकुर ने कहा कि भारत की ओर दुनिया उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है और देश को लेकर वैश्विक नजरिया पहले ही बदल चुका है। उन्होंने कहा,‘‘मैं एक व्यापार प्रदर्शनी के सिलसिले में अपनी पहली अमेरिका यात्रा के दौरान 1997 के दौरान शिकागो पहुंचा था। मैंने वहां एक अखबार उठाया जिस पर छपा था कि सपेरों और भिखारियों का देश भारत अपनी आजादी की 50वीं वर्षगांठ मनाने को तैयार है। लेकिन भारत को लेकर दुनिया का नजरिया जल्द ही बदल गया, जब हमने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया।’’ केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बताया और कहा,‘‘भारत के बारे में अनुमान लगाया गया है कि देश की जीडीपी विकास दर इस साल सात प्रतिशत रहेगी। दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत तेज गति से तरक्की कर रहा है।’’

read more
अधिकारियों ने कहा कि जोशीमठ को भूस्खलन क्षेत्र घोषित किया गया, 60 से अधिक परिवारों को निकाला गया
National अधिकारियों ने कहा कि जोशीमठ को भूस्खलन क्षेत्र घोषित किया गया, 60 से अधिक परिवारों को निकाला गया

अधिकारियों ने कहा कि जोशीमठ को भूस्खलन क्षेत्र घोषित किया गया, 60 से अधिक परिवारों को निकाला गया उत्तराखंड के जोशीमठ को भूस्खलन और धँसाव क्षेत्र घोषित किया गया है तथा दरकते शहर के क्षतिग्रस्त घरों में रह रहे 60 से अधिक परिवारों को अस्थायी राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने हिमालयी शहर में चार-पांच स्थानों पर राहत केंद्र स्थापित किए हैं तथा कम से कम 90 और परिवारों को निकाला जाना है। इस बीच, चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में घर-घर गए और दरार वाले मकानों में रह रहे लोगों से राहत केंद्रों में जाने की अपील की। कुमार ने पीटीआई-को बताया कि जोशीमठ को भूस्खलन-धँसाव क्षेत्र घोषित किया गया है और प्रभावित घरों में रह रहे 60 से अधिक परिवारों को अस्थायी राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि नुकसान के स्तर को देखते हुए कम से कम 90 और परिवारों को जल्द से जल्द निकालना होगा। बृहस्पतिवार से जोशीमठ में डेरा डाले हुए कुमार जमीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी करने वाली एक समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में कुल 4,500 इमारतें हैं और इनमें से 610 में बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे वे रहने लायक नहीं रह गई हैं। उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण चल रहा है और प्रभावित इमारतों की संख्या बढ़ सकती है। कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र और उन घरों जिनमें पहले दरारें पड़ गई थीं तथा जिनमें हाल में दरारें पड़ी हैं, की वजह से एक बड़ी चापाकार आकृति बन गई है जो 1.

read more
प्रद्योत ने भाजपा की सहयोगी आईपीएफटी से संपर्क साधा, कहा- एक चुनाव चिह्न पर लड़ने को तैयार
National प्रद्योत ने भाजपा की सहयोगी आईपीएफटी से संपर्क साधा, कहा- एक चुनाव चिह्न पर लड़ने को तैयार

प्रद्योत ने भाजपा की सहयोगी आईपीएफटी से संपर्क साधा, कहा- एक चुनाव चिह्न पर लड़ने को तैयार त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल आईपीएफटी से संपर्क साधते हुए तिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत देबबर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘एक चुनाव चिह्न’’ पर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि एकजुट होने का यह सही समय है और लोग भी यही चाहते हैं। देबबर्मा ने शनिवार को फेसबुक पर कहा, ‘‘एन सी देबबर्मा (आईपीएफटी अध्यक्ष) अब हमारे बीच नहीं हैं। हमारी मांग एक है.

read more
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब समय की मांग है कि गाय आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए
National योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब समय की मांग है कि गाय आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब समय की मांग है कि गाय आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से हो रहे खतरे को देखते हुए अब समय की मांग है कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए। योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम के दूसरे दिन किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान धरती और जल का ही हुआ है। धरती माता के साथ खिलवाड़ गलत है। जो हर हाल में बंद होना चाहिए। योगी ने जोर देकर कहा कि इसके लिए यह जरूरी है कि रसायन युक्त खेती की जगह गौ आधारित प्राकृतिक खेती की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे के जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा; इसके लिए प्राकृतिक परिषद का गठन किया गया है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खुद के विकास के लिए लोग पर्यावरण को जहरीला बनाते जा रहे हैं। जीवन का अस्तित्व पांच तत्वों क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीर से ही है और इसे अब बचाने की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार गंभीर है और किसानों को योजनाओं के जरिए लाभ दिया जा रहा है।

read more
अनुराग ठाकुर ने युवा प्रवासियों से भारत में निवेश, नवाचार करने की अपील की
National अनुराग ठाकुर ने युवा प्रवासियों से भारत में निवेश, नवाचार करने की अपील की

अनुराग ठाकुर ने युवा प्रवासियों से भारत में निवेश, नवाचार करने की अपील की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को युवा भारतीय प्रवासियों से भारत में निवेश करने, नवाचार शुरू करने, अपने विचारों को क्रियान्वित करने और देश की समस्याओं का समाधान करने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश बनाया है। तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत वर्ष 2022 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। उसने उस देश (ब्रिटेन) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की, जिसने 200 वर्षों तक उस पर राज किया।” उन्होंने कहा कि युवा प्रवासी भारतीय अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं, पर उनके दिल में भारत बसता है। उन्होंने युवा भारतीय प्रवासियों को ‘भारत में निवेश करने और अपने विचारों एवं नवाचारों को क्रियान्वित करने के लिए’ आमंत्रित किया। ठाकुर ने कहा, “बीते साल भारत स्टार्ट-अप के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया। उस समय जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही थी, तब भारतीय युवाओं ने स्टार्ट-अप शुरू करने का अवसर देखा।” उन्होंने कहा, “भारत के युवाओं ने ही पिछले आठ वर्षों में भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश बनाने का काम किया है। आज देश में 80,000 से ज्यादा स्टार्टअप हो गए हैं।” ठाकुर ने कहा कि जब दुनिया कोविड-19 से लड़ रही थी, भारत के युवा अपने स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा देने का काम कर रहे थे; आपदा के समय भी अवसर की बात युवाओं ने दिखाई और हमारी 50 स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा भी आपदा के समय मिला, ये भारत के युवाओं की शक्ति दिखाता है। ठाकुर ने कहा, “भारत आए युवा प्रवासी देश के अन्य युवाओं से जरूर मिलें और उनके साथ घूमने का प्रयास अवश्य करें। आप भारत में जितना घूमेंगे, भारत की विशेषताओं एवं समस्याओं को उतना अधिक समझेंगे। समस्याओं का समाधान करने में आप बहुत बड़ा सहयोग कर सकते हैं।”

read more
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मोटे अनाजों के उत्पादन व खपत को बढ़ावा देने का आग्रह किया
National भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मोटे अनाजों के उत्पादन व खपत को बढ़ावा देने का आग्रह किया

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मोटे अनाजों के उत्पादन व खपत को बढ़ावा देने का आग्रह किया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मोटे अनाजों के उत्पादन और खपत को बढ़ावा देने और इसे जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भूपेश बघेल ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरित किए जा रहे सब्सिडी वाले खाद्यान्नों, मध्याह्न भोजन योजना, महिला एवं बाल विकास विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पौष्टिक भोजन और आश्रम-छात्रावासों में छात्रों को दिए जा रहे सब्सिडी वाले खाद्यान्न में 20-25 प्रतिशत तक मोटे अनाजों को शामिल किया जाए। बघेल ने राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मोटे अनाज खरीदने और रियायती दरों पर आपूर्ति करने की भी अनुमति मांगी। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया गया है और इस तरह के खाद्यान्न खून की कमी और कुपोषण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि विपणन की कमी के कारण मोटे अनाजों के उत्पादन में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मोटा अनाज मिशन शुरू किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी घोषित कर दिया है और इसे एकत्र करने और विपणन के लिए ठोस व्यवस्था कर रही है। भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में मोटे अनाजों के उत्पादकों कोनौ हजार रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जा रही है। इससे प्रदेश में गत दो वर्षों में मोटे अनाजों की खेती का रकबा व उत्पादन दो गुना से अधिक हो गया है।

read more
पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर, कई शीर्ष सेवानिवृत्त अधिकारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुए शामिल
National पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर, कई शीर्ष सेवानिवृत्त अधिकारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुए शामिल

पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर, कई शीर्ष सेवानिवृत्त अधिकारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुए शामिल पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर और रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त कई शीर्ष अधिकारी रविवार को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में शामिल हुए। यात्रा वर्तमान में हरियाणा से होकर गुजर रही है। भीषण ठंड और कोहरे के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार सुबह करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र में दोद्वा से फिर से शुरू हुई और बाद में यात्रा ने दिन में कुरुक्षेत्र जिले में प्रवेश किया। रविवार शाम को राहुल गांधी ने यहां पवित्र ब्रह्म सरोवर के तट पर पूजा-अर्चना की। इस दौरान राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट के ऊपर लाल शॉल ओढ़े नजर आये। बाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शाम की आरती में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान, कुमारी सैलजा और के.

read more
केरल के मंत्री ने कहा कि देश में एक विशेष समुदाय को चरमपंथी के रूप में पेश करने का प्रयास किया जा रहा है
National केरल के मंत्री ने कहा कि देश में एक विशेष समुदाय को चरमपंथी के रूप में पेश करने का प्रयास किया जा रहा है

केरल के मंत्री ने कहा कि देश में एक विशेष समुदाय को चरमपंथी के रूप में पेश करने का प्रयास किया जा रहा है केरल के मंत्री पी.

read more
केरल में खाद्य विषाक्तता से युवती की मौत के मामले में भोजनालय का मुख्य रसोइया गिरफ्तार
National केरल में खाद्य विषाक्तता से युवती की मौत के मामले में भोजनालय का मुख्य रसोइया गिरफ्तार

केरल में खाद्य विषाक्तता से युवती की मौत के मामले में भोजनालय का मुख्य रसोइया गिरफ्तार केरल के कोट्टयम जिले में हाल ही में एक भोजनालय से मांसाहारी व्यंजन खाने के बाद एक युवती की मौत की घटना के सिलसिले में रविवार को उस भोजनालय के मुख्य रसोइया को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोट्टयम के गांधीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में नर्स के रूप में कार्यरत महिला की खाद्य विषाक्तता के कारण मौत हो गई। इस सिलसिले में भोजनालय के मुख्य रसोइया से पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रश्मि नामक महिला ने दिसंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में उस भोजनालय से खाना ऑर्डर किया था। पुलिस ने कहा कि उसके अलावा 21 अन्य लोग भी उसी भोजनालय का खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। रश्मि का परिवार शुरू से ही दावा करता रहा है कि यह खाद्य विषाक्तता का मामला है, लेकिन पुलिस ने शुरू में कहा कि उसके पास इसे लेकर कोई सबूत या सामग्री नहीं है। कासरगोड जिले में शनिवार को स्थानीय होटल से खरीदी गई बिरयानी खाने से एक युवती की कथित तौर पर मौत हो गई। जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण खाद्य विषाक्तता नहीं है। कासरगोड के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि पीड़िता का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक, उसके लीवर में चोटें थीं जो खाद्य विषाक्तता से मेल नहीं खाती थीं। हालांकि, एक रासायनिक विश्लेषण करने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। इस बीच, पुलिस ने बताया कि केरल के पथानामथिट्टा जिले के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विषाक्त भोजन करने के बाद कुछ छात्र और उनके माता-पिता बीमार हो गए, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

read more
भाजपा ने नीतीश पर महिलाओं के कार्यक्रम में अभद्रता का आरोप लगाया
National भाजपा ने नीतीश पर महिलाओं के कार्यक्रम में अभद्रता का आरोप लगाया

भाजपा ने नीतीश पर महिलाओं के कार्यक्रम में अभद्रता का आरोप लगाया भाजपा की बिहार इकाई ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिलाओं के एक समारोह में ‘‘अभद्र टिप्पणी’’ करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने नीतीश से अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों के साथ अपनी राज्यव्यापी ‘‘समाधान यात्रा’’ के तीसरे दिन शनिवार को वैशाली जिले का दौरा किया था। स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ से जुड़ी महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए नीतीश ने जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने में शिक्षित, सशक्त महिलाओं द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में बात की थी। जद (यू) नेता नीतीश ने यह भी संकेत दिया कि पुरुष जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपनी पत्नी की तरह अक्सर समान भावना नहीं दिखाते हैं। नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोरकानून बनाए जाने की भाजपा की मांग का विरोध करते रहे हैं। नीतीश के भाषण का एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो गया है जिसमें मुख्यमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘मर्द लोग तो रोज-रोज करते ही रहता है।’’ पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि प्रजनन दर को लेकर महिलाओं पर ‘‘अभद्र टिप्पणी’’ के लिए नीतीश को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद की संगत में जाने के बाद से नीतीश कुमार की मर्यादा और संवेदनशीलता खोते जा रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा, ‘‘ कुमार का ‘जो पीयेगा, सो मरेगा’ और राजनीतिक विरोधियों को ‘तुम’ कह कर संबोधित करना और पुरुषों के महिलाओं से रोज-रोज शारीरिक संबंध बनाने की बात महिलाओं की सार्वजानिक सभा में कहना अत्यंत अमर्यादित और आपत्तिजनक है।’’ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की टिप्पणी अश्लील थी। ऐसा लगता है कि वह लोगों के घरों में तनाव पैदा करना चाहते हैं। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।’’ इस बीच, मुख्यमंत्री ने अपनी ‘‘समाधान यात्रा’’ के चौथे दिन आज सीवान में जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता को दोहराया।

read more
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों को टिकट नहीं दिया जाएगा
National कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों को टिकट नहीं दिया जाएगा

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों को टिकट नहीं दिया जाएगा कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि खराब प्रदर्शन और पार्टी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले मंत्रियों को 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। रंधावा पार्टी के ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो’’ अभियान की तैयारी बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। कई मंत्रियों के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर रंधावा ने कहा, ‘‘यह आखिरी साल है और प्रदर्शन देखा जाएगा। इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हर व्यक्ति को पार्टी की बैठक और कार्यक्रम में शामिल होना है। मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह नरम हैं और मौजूदा सरकार के अंतिम साल में पार्टी को कड़ा फैसला लेना है।’’ बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए। ये समन्वयक जिलों में प्रभारी मंत्री से चर्चा करेंगे और अगले तीन दिनों में प्रत्येक प्रखंड में एक-एक समन्वयक नियुक्त किये जायेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘अगले 60 दिनों में कांग्रेस के नेता हर बूथ का दौरा करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता लोगों को कांग्रेस सरकार की प्रमुख योजनाओं के लाभों से अवगत कराएंगे और केंद्र सरकार की विफल योजनाओं का आरोपपत्र पेश करेंगे।’’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चार साल सत्ता में रहने के बाद भी राज्य में सत्ता विरोधी लहर नहीं है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक अवसर के तौर पर लेना चाहिए और अगले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करनी चाहिए।

read more
अदार पूनावाला डॉ. पतंगराव कदम पुरस्कार से सम्मानित
National अदार पूनावाला डॉ. पतंगराव कदम पुरस्कार से सम्मानित

अदार पूनावाला डॉ. पतंगराव कदम पुरस्कार से सम्मानित महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए रविवार को वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला की सराहना की। फडणवीस ने भारती विद्यापीठ में भारती सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। इस दौरान पूनावाला को पहले डॉ.

read more
चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग बढ़ी
International चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग बढ़ी

चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग बढ़ी चीन में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के बीच यहां भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग काफी बढ़ गयी है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इस बीच, चीनी विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि इन दवाओं के नकली संस्करण बाजार में बड़ी मात्रा में देखे जा रहे हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन ने रविवार को कहा कि दवा कंपनी फाइजर की पैक्स्लोविड ओरल दवा, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में किया जाता है, उसे बुनियादी चिकित्सा बीमा में दवाओं के रजिस्टर में शामिल नहीं किया जा सका है। फाइजर ने पैक्स्लोविड ओरल दवा की कीमत काफी अधिक बताई थी। पैक्स्लोविड की भारी कमी के कारण, चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग काफी बढ़ गई है। चीनी मीडिया कंपनी सिक्स्थ टोन की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारत में उत्पादित कम से कम चार जेनेरिक कोविड दवाएं - प्रिमोविर, पैक्सिस्टा, मोलनुनाट और मोलनाट्रिस हाल के हफ्तों में बिक्री के लिए सूचीबद्ध की गई हैं। प्रिमोविर और पैक्सिस्टा पैक्सलोविड के दोनों सामान्य संस्करण हैं, जबकि अन्य दो मोल्निपिराविर के सामान्य संस्करण हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि सभी चार दवाओं को भारतीय अधिकारियों द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है, लेकिन चीन में उपयोग के लिए इन दवाओं कोकानूनी मान्यता नहीं मिली है।

read more
‘खारी जमीन’ की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रही है सरकार
Business ‘खारी जमीन’ की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रही है सरकार

‘खारी जमीन’ की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रही है सरकार उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) निजी क्षेत्र की कंपनियों को खारी जमीन (साल्ट लैंड) की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नमक स्रोत वाले नदी, तालाब आदि सूखने से प्राप्त जमीन को साल्ट लैंड कहा जाता है। विभाग को विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, केंद्रीय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मुंबई और उसके उपनगरों के अलावा अन्य स्थानों पर नमक आयुक्त के कार्यालय के जरिये भारत सरकार के स्वामित्व वाली जमीन के हस्तांतरण के लिए अनुरोध मिले हैं।

read more
भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी
Business भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की बैठक वाशिंगटन में 11 जनवरी को होगी। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। टीपीएफ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों को सुलझाने का मंच है। टीपीएफ के पांच केंद्रित समूह - कृषि, निवेश, नवोन्मेषण तथा रचनात्मकता (बौद्धिक संपदा अधिकार), सेवाएं और शुल्क तथा गैर-शुल्क बाधाएं। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई संयुक्त रूप से करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि गोयल नौ से 11 जनवरी तक न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। टीपीएफ की 12वीं बैठक नयी दिल्ली में चार साल बाद 23 नवंबर, 2021 को हुई थी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘अंतिम मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद कार्यसमूहों को फिर से सक्रिय किया गया था। टीपीएफ व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच लगातार जुड़ाव और व्यापार तथा निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने का मंच है। दोनों देश व्यापार संबंधी मुद्दों पर प्रगति के लिए तत्पर हैं।’’ पिछले साल की बैठक में भारत ने भारतीय निर्यातकों के लिए जीएसपी (सामान्य प्राथमिकता प्रणाली) लाभ बहाल करने को कहा था, जिसपर अमेरिकी पक्ष ने विचार करने का भरोसा दिया था।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero