दिल्ली में इस सर्दी बिजली की मांग रिकॉर्ड 4,803 मेगावॉट पर पहुंची
Business दिल्ली में इस सर्दी बिजली की मांग रिकॉर्ड 4,803 मेगावॉट पर पहुंची

दिल्ली में इस सर्दी बिजली की मांग रिकॉर्ड 4,803 मेगावॉट पर पहुंची कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ दिल्ली में सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 4,803 मेगावॉट पर पहुंच गयी। यह इस मौसम में सर्वाधिक मांग है। दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि.

read more
रिपोर्ट कहती है कि ज्यादातर भारतीय कर्मचारी अपने काम के घंटों में लचीलापन चाहते हैं
Business रिपोर्ट कहती है कि ज्यादातर भारतीय कर्मचारी अपने काम के घंटों में लचीलापन चाहते हैं

रिपोर्ट कहती है कि ज्यादातर भारतीय कर्मचारी अपने काम के घंटों में लचीलापन चाहते हैं कर्मचारियों का एक बड़ा प्रतिशत अपने कामकाजी जीवन में अधिक लचीलापन चाहता है। इसके लिए वह कुछ ‘समझौता’ करने को भी तैयार है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एडीपी रिसर्च इंस्टिट्यूट के ‘पीपल एट वर्क 2022: ए ग्लोबल वर्कफोर्स व्यू’ के तहत 17 देशों में लगभग 33,000 कर्मचारियों के बीच यह सर्वे किया गया। इसमें 10 में से सात से ज्यादा कर्मचारियों ने अपने कामकाजी घंटों में अधिक लचीलेपन की मांग की। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में, 76.

read more
इलेक्ट्रॉनिक बिल निकालने के लिए सरकार के समक्ष कारोबार की सीमा को कम करने का प्रस्ताव नहीं
Business इलेक्ट्रॉनिक बिल निकालने के लिए सरकार के समक्ष कारोबार की सीमा को कम करने का प्रस्ताव नहीं

इलेक्ट्रॉनिक बिल निकालने के लिए सरकार के समक्ष कारोबार की सीमा को कम करने का प्रस्ताव नहीं केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सोमवार को कहा कि सरकार के पास इलेक्ट्रॉनिक बिल अनिवार्य किये जाने को लेकर एक जनवरी से कारोबार की सीमा को कम किये जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। फिलहाल जिन इकाइयों का कारोबार 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक है, उन्हें बी-टू-बी (कंपनियों के बीच) लेन-देन के लिये इलेक्ट्रॉनिक बिल निकालने की जरूरत पड़ती है। सीबीआईसी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘फिलहाल सरकार के पास एक जनवरी से कारोबार की सीमा घटाकर पांच करोड़ रुपये करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जीएसटी परिषद ने अबतक ऐसी कोई सिफारिश नहीं की है।’’

read more
जेट एयरवेज के दो वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ पायलट, चालक दल के सदस्यों का इस्तीफा
Business जेट एयरवेज के दो वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ पायलट, चालक दल के सदस्यों का इस्तीफा

जेट एयरवेज के दो वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ पायलट, चालक दल के सदस्यों का इस्तीफा जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के माहौल के बीच एयरलाइन के दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कुछ पायलट एवं चालक दल के सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन के इंजीनियरिंग एवं मानव संसाधन विभाग के उपाध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके अलावा कुछ पायलट और चालक दल के कुछ सदस्यों ने भी जेट एयरवेज का साथ छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन के कुछ वरिष्ठ अधिकारी अवैतनिक अवकाश पर भी चले गए हैं। फिलहाल परिचालन के ठप होने की स्थिति से गुजर रही एयरलाइन के मौजूदा कर्मचारियों की संख्या के बारे में तात्कालिक तौर पर पता नहीं की जा सकी। जालान-कालरॉक गठजोड़ जून, 2021 में जेट एयरवेज के लिए दिवालिया समाधान प्रक्रिया में विजेता बोलीकर्ता बनकर उभरा था। इसके बाद एयरलाइन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए तमाम दावे किए गए लेकिन अभी तक यह दोबारा परिचालन शुरू नहीं कर पाई है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी हितधारकों एवं ग्राहकों के लिए पुनर्जीवित जेट एयरवेज में व्यापक संभावनाएं हैं। हालांकि, एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस प्रकरण पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।

read more
सूर्यकुमार ने कहा कि दुनिया का नंबर एक टी20 बल्लेबाज बनना सपने जैसा लगता है
Cricket सूर्यकुमार ने कहा कि दुनिया का नंबर एक टी20 बल्लेबाज बनना सपने जैसा लगता है

सूर्यकुमार ने कहा कि दुनिया का नंबर एक टी20 बल्लेबाज बनना सपने जैसा लगता है भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी सूर्यकुमार यादव को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनना अब भी सपने जैसा लगता है, लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप तक ही सीमित नहीं रहना चाहते हैं और उनकी टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाने दिली तमन्ना है। सूर्यकुमार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने, अगले साल होने वाले विश्वकप और टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपनी तमन्ना को लेकर बात की। सूर्यकुमार से साक्षात्कार के अंश इस प्रकार हैं– प्रश्न: अगर आज से एक साल पहले कहा जाता कि साल के आखिर में आप टी20 क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बने रहेंगे, तो क्या आप इस पर विश्वास करते?

read more
अश्विन ने कहा कि ओवरथिंकिंग एक अवधारणा है जो मेरे साथ तब से जुड़ी हुई है जब मैंने अपनी शुरुआत की थी
Cricket अश्विन ने कहा कि ओवरथिंकिंग एक अवधारणा है जो मेरे साथ तब से जुड़ी हुई है जब मैंने अपनी शुरुआत की थी

अश्विन ने कहा कि ओवरथिंकिंग एक अवधारणा है जो मेरे साथ तब से जुड़ी हुई है जब मैंने अपनी शुरुआत की थी बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के नायक रहे रविचंद्रन अश्विन ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो उन्हें खेल के बारे में जरूरत से ज्यादा सोचने वाला मानते हैं। श्रेयस अय्यर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली और भारत को संकट से बाहर निकाल कर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने मैच में छह विकेट लेने के अलावा दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अश्विन ने ट्वीट किया,‘‘ जरूरत से ज्यादा सोचना एक धारणा है जो कि तब से मेरे साथ जुड़ी हुई है जब मैंने पूरे गर्व के साथ भारतीय टीम की पोशाक पहनी थी। मैंने पिछले कुछ समय से इस बारे में सोचना शुरू किया और अब मुझे लगता है मुझे लोगों के दिमाग से यह शब्द मिटाने के लिए जनसंपर्क का सहारा लेने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।’’ मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा अश्विन को आधुनिक खेल का सबसे अच्छा ज्ञान रखने वाले लोगों में शुमार किया जाता है। वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा विशेष और अनूठी होती है। इस यात्रा में किसी को ज्यादा सोचने की जरूरत पड़ती है तो किसी को नहीं। जब भी कोई कहता है कि मैं बहुत ज्यादा सोचता हूं तो मैंने हमेशा अपने बारे में यही सोचा है कि मैं इसी तरह से क्रिकेट खेलता हूं और उस तरह से नहीं खेलता हूं जैसे मैं अन्य को सलाह देता हूं।’’ अश्विन ने कहा,‘‘ आखिर में, मैं खेल के बारे में बहुत गहराई से सोचता हूं और अपने विचार साझा करता हूं क्योंकि मेरा मानना है के विचार साझा करने से अधिक उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। हो सकता है कि यह लोकप्रिय न हों लेकिन मेरा लक्ष्य शाब्दिक जंग जीतना नहीं बल्कि कुछ सीखना है।’’ अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट लिए हैं। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के नाम पर वनडे में 151 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 विकेट दर्ज हैं।

read more
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रन पर समेटा
Cricket ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रन पर समेटा

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रन पर समेटा कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ही सोमवार को यहां पहली पारी में 189 रन पर समेट दिया। तेज गेंदबाज ग्रीन ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए। यह टेस्ट क्रिकेट में पहला अवसर है जबकि उन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 10 रन के अंदर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 45 रन बनाए हैं। स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर 32 और मार्नस लाबुशेन पांच रन पर खेल रहे थे। कैगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया अभी दक्षिण अफ्रीका से 144 रन पीछे है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था जिसके बाद काइल वेरीने (52) और मार्को जानसेन (59) ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की हरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरुआत की। सरेल एरवी (18) और थ्यूनिस डी ब्रुइन (12) का विकेट गंवाने के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 56 रन था। लेकिन इसके बाद टीम ने एक ही स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। कप्तान डीन एल्गर (26) लंच से एक ओवर पहले जोखिम भरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। मिशेल स्टार्क ने अगली गेंद पर तेंबा बावुमा (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना पहला विकेट लिया और फिर लंच के बाद खाया जोंडो (पांच) को लाबुशेन के हाथों कैच कराया जिन्होंने इससे पहले एल्गर को सीधे थ्रो पर रन आउट किया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन के अंदर चार विकेट गंवाए। एक साल पहले मेलबर्न पर ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले स्कॉट बोलैंड ने एरवी को पहली स्लिप में कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। डी ब्रुइन 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीन की गेंद पर पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा दिया। जानसेन को 22 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन से मोटी रकम में जुड़ने वाले ग्रीन ने वेरीने को पहली स्लिप में कैच कराकर जानसेन के साथ उनके शतकीय साझेदारी का अंत किया। इस ऑलराउंडर ने इसके बाद अगले ओवर में जानसेन और रबाडा (चार) को पवेलियन भेजा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी समाप्त होने में समय नहीं लगा। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। उसने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था।

read more
रीड ने कहा कि अगर आप टीम के खिलाफ स्कोर करते हैं तो निराश मत होइए, अगले स्तर पर जाइए
Sports रीड ने कहा कि अगर आप टीम के खिलाफ स्कोर करते हैं तो निराश मत होइए, अगले स्तर पर जाइए

रीड ने कहा कि अगर आप टीम के खिलाफ स्कोर करते हैं तो निराश मत होइए, अगले स्तर पर जाइए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने अपने खिलाड़ियों को भावनाओं में बहने के प्रति चेताया है और सलाह दी है कि अगर अगले महीने एफआईएच विश्व कप के दौरान उनके खिलाफ गोल होता है तो वे अपने खेल को अगले स्तर पर लेकर जाएं। रीड का मानना है कि अगर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना है तो सकारात्मक मानसिकता जरूरी है। भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट के पहले दिन 13 जनवरी को राउरकेला में स्पेन के खिलाफ करेगा। लाहौर में 1990 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे रीड ने कहा, ‘‘जब आप (भारतीय खिलाड़ी) इस स्तर (विश्व कप) के टूर्नामेंट में खेलते हो तो भावनाओं में बह जाते हो। भावनाओं में मत बहो। अगर विरोधी आपसे गेंद छीने या गोल कर दे तो हालात काफी मुश्किल हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि ‘अगली चीज क्या होगी’ आप इसकी मानसिकता विकसित करो। जो हो गया आप उसे नहीं बदल सकते तो उस काम पर ध्यान दो जो आपके सामने है, क्या करना है इस पर अपना ध्यान केंद्रित रखो।’’ विश्व कप 1990 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तैयारी के बारे मे बताते हुए रीड ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टूर्नामेंट (विश्व कप 1990) से पहले हम छोटे मुकाबले (कम समय के) खेलते थे और चुपचाप खेलते थे, हमें बात करने की स्वीकृति नहीं थी।दर्शकों के शोर की रिकॉर्डिंग लाउडस्पीकर पर बजाई जाती थी और हमने सीखा कि किसी की आवाज पर अधिक ध्यान नहीं देना है बल्कि खिलाड़ी के पलटने या उसकी आंखों में देखकर खेलने का आदी होना है।’’ रीड ने कहा कि आधुनिक हॉकी की बेहद प्रतिस्पर्धी प्रकृति को देखते हुए भुवनेश्वर और राउरकेला की संयुक्त मेजबानी में हो रहे विश्व कप के प्रबल दावेदार की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी टीम को चुनना बेहद मुश्किल है। अगर मैं आज की स्थिति को देखता हूं तो मैं ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और भारत को चुन सकता हूं और कल मैं फिर नीदरलैंड, जर्मनी और भारत के साथ जा सकता हूं।’’ रीड ने कहा, ‘‘बेशक मैं भारत को शीर्ष तीन में रखूंगा क्योंकि अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा। शीर्ष आठ टीम में से कोई भी विश्व कप जीत सकता है।’’ विश्व कप 1990 में भारत के खिलाफ मैच को याद करते हुए रीड ने कहा कि उस मैच में उन्होंने जो गोल किया था वह उनके लिए विशेष है।

read more
वर्ष 2022 में हॉकी: भारतीय महिला टीम ने बिखेरी चमक
Sports वर्ष 2022 में हॉकी: भारतीय महिला टीम ने बिखेरी चमक

वर्ष 2022 में हॉकी: भारतीय महिला टीम ने बिखेरी चमक भारतीय हॉकी के लिए वर्ष 2022 का साल भी अच्छा रहा लेकिन महिला टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक के रूप में 16 साल बाद पदक हासिल करके पुरुष टीम की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने पदक हासिल किए। भारतीय पुरुष टीम ने जहां रजत पदक जीता वहीं महिला टीम 16 साल बाद पोडियम पर पहुंचने में सफल रही। भारतीय महिला टीम ने मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेल 2002 में स्वर्ण पदक और इसके चार साल बाद मेलबर्न में रजत पदक जीता था। भारतीय महिला टीम ने गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर पदक हासिल किया। साल के आखिर में महिला टीम ने वैलेंसिया में एफआईएच नेशंस कप जीतकर साबित किया कि राष्ट्रमंडल खेलों का पदक महज संयोग नहीं था। महिला टीम नेशंस कप में अजेय रही तथा खिताब जीतकर उसने प्रो लीग में भी जगह बनाई। महिला टीम 2021-22 के सत्र में प्रो लीग में तीसरे स्थान पर रही थी लेकिन वह 2022-23 के सत्र में इस में जगह नहीं बना पाई थी।

read more
स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान नहीं देने पर आईसीसी पर निशाना साधा
Cricket स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान नहीं देने पर आईसीसी पर निशाना साधा

स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान नहीं देने पर आईसीसी पर निशाना साधा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल के लंबे प्रारूप के कार्यक्रम पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया भर में घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल के सबसे लंबे प्रारूप के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है। पाकिस्तान दौरे पर हाल ही में टीम को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘‘ कार्यक्रम पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता जितना देना चाहिए। टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला इसका उदाहरण है। तीन मैचों की श्रृंखला का आयोजन क्या समझदारी भरा था जबकि इस श्रृंखला की कोई अहमियत नहीं थी।’’

read more
बाबर की शतकीय पारी से पाकिस्तान मजबूत स्थिति में
Cricket बाबर की शतकीय पारी से पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

बाबर की शतकीय पारी से पाकिस्तान मजबूत स्थिति में कप्तान बाबर आजम की नाबाद शतकीय पारी और टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद (86) के साथ उनकी पांचवें विकेट लिए 196 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को स्टंप्स तक पांच विकेट पर 317 रन बनाए। स्टंप्स के समय बाबर 161 जबकि आगा सलमान तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बाबर ने अब तक 277 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया है। उन्होंने 53वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया। पाकिस्तान दौरे पर 20 साल के बाद टेस्ट श्रृंखला के लिए आयी न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले दिन के शुरुआती घंटे में 48 रन पर तीन विकेट चटकाकर अपना दबदबा बनाया। बाबर ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में चार अर्धशतक लगाने वाले सऊद शकील (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी। नियमित विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को विश्राम दिये जाने के कारण टीम में शामिल हुए पूर्व कप्तान सरफराज ने स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर बाबर का पूरा साथ दिया। 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज ने 153 गेंद की पारी में नौ चौके जड़े। वह दिन के 86वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पर स्लिप में कैच देकर आउट हुए। दिन के शुरुआती सत्र में बाबर को दो जीवनदान मिले। जब वह 12 रन पर थे तब डेरिल मिशेल ने स्लिप में उनका आसान कैच टपकाया। इसके बाद ईश सोढ़ी के पहले ओवर में मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया लेकिन रिव्यू की मदद लेने के बाद वह क्रीज पर बने रहे। लंच के बाद पहले ओवर में डेवोन कोन्वे ने बाबर को आसानी से रन आउट करने का मौका भी गंवा दिया। स्पिन गेंदबाज पटेल (91 रन पर दो विकेट) और ब्रेसवेल (61 रन पर दो विकेट) को खेल के पहले घंटे में पिच से काफी मदद मिली। पिच के मिजाज को भांपते हुए न्यूजीलैंड के नये कप्तान टिम साउदी (51 रन पर एक विकेट) ने पारी के चौथे ओवर में ही गेंद पटेल को थमा दी। पटेल ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपनी तीसरी गेंद पर ही अब्दुल्ला शफीक (सात) को पवेलियन की राह दिखायी। लगातार दो गेंद पर चूकने के बाद शफीक तीसरी गेंद पर क्रीज से बाहर निकले लेकिन गेंद को अतिरिक्त घुमाव मिला और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की। ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल की गेंद पर शान मसूद (तीन) भी इसी अंदाज में स्टंप हुए। ब्रेसवेल ने इमाम उल हक (24) को साउदी के हाथों कैच कराकर अपनी दूसरी सफलता हासिल की। पाकिस्तान की टीम 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद बाबर ने मोर्चा संभाला और शकील के साथ शानदार बल्लेबाजी कर विकेटों के पतझड़ को रोका। शकील लंच से ठीक पहले साउदी की गेंद पर हेनरी निकोल्स को कैच देकर पवेलियन लैट गये।

read more
पदक जीतने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री
Sports पदक जीतने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री

पदक जीतने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया जाएगा। चौहान यहां मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए। चौहान और ठाकुर ने इस अवसर पर अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के करियर के बारे में चिंतित हैं और उन्हें खेलों में शामिल होने से रोकते हैं। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को डीएसपी बनाए जाने और भोपाल में एक करोड़ रुपये का मकान दिए जाने का उदाहरण देते हुए चौहान ने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में जो मध्यप्रदेश के खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे, उन्हें डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर का पद भी देंगे।’’

read more
रणजी ट्रॉफी: शीर्ष तेज गेंदबाजों के बाहर होने से दिल्ली मुश्किल में, राणा को टीम से बाहर किया
Cricket रणजी ट्रॉफी: शीर्ष तेज गेंदबाजों के बाहर होने से दिल्ली मुश्किल में, राणा को टीम से बाहर किया

रणजी ट्रॉफी: शीर्ष तेज गेंदबाजों के बाहर होने से दिल्ली मुश्किल में, राणा को टीम से बाहर किया शीर्ष पांच तेज गेंदबाजों के चोटिल होने और इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा को बाहर किए जाने के बाद दिल्ली की टीम मंगलवार को यहां तमिलनाडु की मजबूत टीम के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करेगी। तमिलनाडु अपनी मजबूत टीम के साथ उतर रहा है। एन जगदीशन और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी काफी अच्छी फॉर्म में है जबकि बाबा अपराजित, कप्तान बाबा इंद्रजीत के अलावा ऑलराउंडर विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते हैं।

read more
कैमरून ग्रीन ने कहा कि बड़े पैसे के अनुबंध से मैं या मेरा क्रिकेट नहीं बदलेगा
Cricket कैमरून ग्रीन ने कहा कि बड़े पैसे के अनुबंध से मैं या मेरा क्रिकेट नहीं बदलेगा

कैमरून ग्रीन ने कहा कि बड़े पैसे के अनुबंध से मैं या मेरा क्रिकेट नहीं बदलेगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने कहा है कि उन्होंने इतना अधिक कुछ नहीं किया था कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में इतनी भारी भरकम राशि मिली। मुंबई इंडियन्स ने 23 साल के ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट में करियर मे पहली बार पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मेहमान टीम को 189 रन पर ढेर कर दिया। ग्रीन ने कहा कि इस भार-भरकम अनुबंध से उनमें या उनके क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव नहीं आएगा। ग्रीन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी धनराशि हासिल करने के लिए काफी कुछ किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ अपना नाम नीलामी में डाला और यह हो गया। इससे इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा कि मैं कौन हूं या मैं क्या सोचता हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं काफी नहीं बदलूंगा।’’ कोच्चि में हुई नीलामी में ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स ने बोली लगाई। इंग्लैंड के सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

read more
नजम सेठी ने कहा कि टीम को भारत भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा
Cricket नजम सेठी ने कहा कि टीम को भारत भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा

नजम सेठी ने कहा कि टीम को भारत भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नये अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को यहां कहा कि अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा। सेठी के पूर्ववर्ती रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो उनका देश विश्व कप से हटने पर विचार करेगा, सेठी से जब इस धमकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जायेंगे।’’

read more
लवलीना, निकहत ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण जीता, टीम ट्रॉफी रेलवे के नाम
Sports लवलीना, निकहत ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण जीता, टीम ट्रॉफी रेलवे के नाम

लवलीना, निकहत ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण जीता, टीम ट्रॉफी रेलवे के नाम तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने सोमवार को यहां एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किये जबकि रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने 10 पदकों के साथ टीम ट्रॉफी जीती। असम की लवलीना ने सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) की अरुंधति चौधरी को 75 किग्रा फाइनल में 5-0 से हराया, जबकि निकहत को 50 किग्रा में आरएसपीबी की अनामिका से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्होंने हालांकि 4-1 के फैसले के साथ अपने खिताब का बचाव किया। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी ने प्रतियोगिता के आखिरी दिन आरएसपीबी के दबदबे का नेतृत्व किया। उन्होंने 48 किग्रा फाइनल में तमिलनाडु की एस कलाइवानी को 5-0 से शिकस्त दी। शिक्षा (54 किग्रा), पूनम (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और नूपुर (81 किग्रा से अधिक) आरएसपीबी के अन्य स्वर्ण पदक विजेता बने। आरएसपीबी ने तीन रजत और दो कांस्य पदक भी जीते। चैम्पियनशिप का रजत पदक मध्यप्रदेश (एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य) और कांस्य पदक हरियाणा (दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक) के नाम रहा। युवा विश्व चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीतने वाली मुक्केबाज सनामाचा चानू ने 70 किग्रा वर्ग में मध्यप्रदेश की श्रुति यादव को 3-2 से हराया। हरियाणा की मनीषा (57 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा), एसएससीबी की साक्षी (52 किग्रा), मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) ने भी टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। इस प्रतियोगिता में 12 वर्गों में 302 मुक्केबाजों ने भाग लिया।

read more
टीएनपीएल का सातवां सत्र जून-जुलाई के बीच, इस बार होगी खिलाड़ियों की नीलामी
Cricket टीएनपीएल का सातवां सत्र जून-जुलाई के बीच, इस बार होगी खिलाड़ियों की नीलामी

टीएनपीएल का सातवां सत्र जून-जुलाई के बीच, इस बार होगी खिलाड़ियों की नीलामी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के सातवें सत्र का आयोजन जून-जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों की मौजूदा ड्राफ्ट प्रणाली की जगह खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। टीएनपीएल की संचालन परिषद की हाल में हुई बैठक में जो अहम फैसले किए गए उसमें खिलाड़ी की नीलामी कराना भी शामिल है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। साथ ही 2023 में टीएनपीएल के अगले सत्र में अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को भी लागू करने का फैसला किया गया। नीलामी में प्रत्येक टीम को 70 लाख रुपये की राशि मिलेगी। विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को स्वयं को 28 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 के बीच पंजीकृत कराना होगा। टीएनपीएल की संचालन परिषद ने साथ ही फैसला किया कि वे शीर्ष परिषद को सिफारिश करेंगे कि अगर पंजीकरण के बाद कोई खिलाड़ी चोटिल होने, भारतीय टीम से जुड़ी प्रतिबद्धता और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अन्य प्रतिबद्धताओं के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है तो बीसीसीआई के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तमिलनाडु की टीम में उसे शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा।

read more
गहलोत ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री जाति के आधार पर नहीं बनाया जाता है
National गहलोत ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री जाति के आधार पर नहीं बनाया जाता है

गहलोत ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री जाति के आधार पर नहीं बनाया जाता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि जाति के आधार पर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सेवा ही कर्म व धर्म है’ के संकल्प के साथ वह राज्य की हर कौम की सेवा करना चाहते हैं। गहलोत ने नदबई भरतपुर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने इस कार्यक्रम के कुछ अंश सोमवार को ट्वीट किए। इनमें वह कार्यक्रम में कह रहे हैं, ‘‘आज मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं चाहता हूं कि हर कौम की सेवा करूं, चाहे वो जाट हों, गुर्जर हों, राजपूत हों, कुशवाहा हों, जाटव हों, ब्राह्मण हों, बनिया हों, मीणा हों, जो भी कौम के लोग हैं, कोई भी हों, क्योंकि मैं इस बात को जानता हूं कि जातियों के आधार कोई मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं।’’ अपने तीसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री होने की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आज मैं मुख्यमंत्री हूं, अगर छत्तीसों कौम मुझसे प्यार नहीं करतीं, मुझे आशीर्वाद नहीं देतीं, तो मुझे कैसे मुख्यमंत्री बनाया जाता 3-3 बार.

read more
जांच में सहयोग कर रहे हैं शीज़ान खान: अभिनेता के परिवार ने कहा
National जांच में सहयोग कर रहे हैं शीज़ान खान: अभिनेता के परिवार ने कहा

जांच में सहयोग कर रहे हैं शीज़ान खान: अभिनेता के परिवार ने कहा अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं। खान के परिवार ने एक बयान में कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। खान को 21 वर्षीय शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर प्रसाधन कक्ष में शर्मा का शव फंदे से लटका पाया गया था। खान को पालघर जिला स्थित वसई की एक अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। खान की बहन शफक नाज़, फलक नाज़ और परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमें भारतीय न्यायपालिका प्रणाली पर पूरा भरोसा है और शीज़ान मुंबई पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। हम इस बारे में सही समय आने पर बात करेंगे, लेकिन अभी कृपया हमारी निजता का सम्मान करिये।” शर्मा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया कि खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और उसका इस्तेमाल किया। उन्होंने खान को दंडित किए जाने की मांग करते हुए पत्रकारों से कहा कि खान का शर्मा के साथ प्रेम संबंध था और अभिनेता ने उनकी बेटी से शादी करने का वादा किया था। उन्होंने दावा किया कि साथ ही खान का किसी और महिला से भी प्रेम संबंध था। शर्मा ने टीवी धारावाहिक भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप , फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

read more
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा
National योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह युगों-युगों तक हमें प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। मुख्‍यमंत्री योगी ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आयोजित समागम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों को भारत की संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्र अजीत सिंह, फतेह सिंह, जोरावर सिंह, जुझार सिंह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने का अवसर है। योगी ने आगंतुकों को अंगवस्त्र प्रदान किया और पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास आने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप का पूजन व स्वागत किया। योगी ने एक कहावत सुनाते हुए कहा कि जब गुरु गोविंद सिंह महाराज से पूछा गया कि आपके चार पुत्र धर्म की रक्षा करते हुए हिंदुस्तान के लिए शहीद हो गए, तब भी उनके मुख से यही निकला कि चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम कृतज्ञता ज्ञापित करने वाला होता है। इस क्रम में बाल दिवस के कार्यक्रम की यह श्रृंखला इतिहास से जोड़ती है। भक्ति से शक्ति प्रदान कर रही सिख गुरुओं के प्रति शीश नमन करने का अवसर प्रदान करती है। योगी ने कहा, ‘‘धर्म के लिए बलिदान देने की उत्कृष्ट परंपरा को भी नमन करता हूं। प्रसन्नता है कि भारत के गौरवशाली इतिहास को पुस्तक में सचित्र उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ हो गया है। मैंने विगत वर्ष भी अनुरोध किया था कि यदि हम बताएंगे नहीं तो लोग भूल जाएंगे कि यह साहिबजादे कौन थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं लखनऊ व गोरखपुर के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं कि वे बाल दिवस पर इस कार्यक्रम के लिए बार-बार आग्रह करते रहे। जो कार्यक्रम यहां शुरू किया, उसकी गूंज दुनिया के सामने है। आज प्रधानमंत्री ने दिल्ली में इस आयोजन का शुभारंभ किया। देश-दुनिया में होड़ लगेगी कि बाल दिवस का वास्तविक आयोजन कौन होगा तो यह साहिबजादों के बलिदान का दिन होगा। यही वास्तविक इतिहास है।’’ योगी ने कहा कि गुरु परंपरा के प्रति सम्मान व्यक्त करने, साहिबजादों को सम्मान देने के लिए कोई भी चीज बाधा नहीं बन सकती। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार आपके हितों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है और करती रहेगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ.

read more
कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी और भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
National कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी और भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी और भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए गए एक ब्रिटिश नागरिक और विदेश से आने वाले एक भारतीय को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रैपिड एंटीजन जांच के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने का संदेह था। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि करीब 42 साल की ब्रिटिश महिला को यहां के बेलियाघाटा में सरकारी संक्रामक रोग और बेलेघाटा जनरल अस्पताल के एक पृथक-केंद्र सें स्थानांतरित किया गया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स में जीनोम अनुक्रमण के लिए उसका नमूना भेजा गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कोरोनो वायरस के उपस्वरूप बीएफ.

read more
चौधरी ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है
National चौधरी ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है

चौधरी ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य के आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार द्वारा इन निकायों के लिए किए गए कार्य भाजपा की बड़ी जीत का आधार बनेंगे। चौधरी ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में किए गए विकास कार्यों के साथ ही केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, स्मार्ट सिटी मिशन, मेट्रो रेल सेवा, दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन तथा अमृत मिशन जैसी योजनाओं के चलते नगरीय निकायों की बदली हुई स्थिति आगामी चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का आधार बनेगी। चौधरी ने कहा कि भाजपा के परिश्रमी कार्यकर्ताओं का जनता के साथ सतत सम्पर्क व संवाद ही पार्टी को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही व सर्वसमावेशी बनाता है।

read more
गृह मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा में अवैध शराब से हुई मौत के आंकड़ों की जांच कराएंगे
National गृह मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा में अवैध शराब से हुई मौत के आंकड़ों की जांच कराएंगे

गृह मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा में अवैध शराब से हुई मौत के आंकड़ों की जांच कराएंगे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि वह राज्य में अवैध और नकली शराब के सेवन से हुई मौत की संख्या से संबंधित आंकड़े की जांच कराएंगे। विधानसभा में मंत्री की ओर से पेश किये गये आंकड़े को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक अभय चौटाला के सवाल उठाने पर उन्होंने यह बात कही। हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र की शुरुआत पर विज ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में वर्ष 2016 से 2022 के बीच अवैध और नकली शराब के कारण कुल 36 लोगों की मौत हुई। चौटाला और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की ओर से अवैध और नकली शराब के मुद्दे पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मंत्री जवाब दे रहे थे। विज ने सदन को सूचित किया कि नकली और अवैध शराब के सेवन से इस साल नवंबर में सोनीपत में तीन और पानीपत में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2016 में दो और 2020 में राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 30 लोगों की मौत हुई। इस प्रकार, राज्य में 2016 से 2022 तक अब तक कुल 36 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मंत्री के जवाब पर इनेलो विधायक चौटाला ने उनसे पूछा कि सदन में दी गई जानकारी क्या तथ्यों पर आधारित है। चौटाला ने इशारा किया कि नकली शराब के कारण देश में होने वाली मौत के संबंध में पूछे गए एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में लोकसभा में इस साल जुलाई में कहा गया था कि इसके कारण हरियाणा में 479 लोगों की मौत हुई है। विधायक ने विज से कहा कि वह सदन को सूचना देने से पहले संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच कराएं। चौटाला ने आगे कहा कि अकेले लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के कारण 47 लोगों की मौत हो गई थी। इस पर विज ने कहा कि उनकी ओर से पेश और चौटाला की ओर से दिये गये आंकड़े में काफी अंतर है, इसलिए वह इस मामले की जांच कराएंगे। मंत्री ने कहा कि वह विधायक को भी इसकी जानकारी देंगे।

read more
भारत और चीन ने प्रचंड को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी
International भारत और चीन ने प्रचंड को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी

भारत और चीन ने प्रचंड को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी भारत और चीन ने सोमवार को नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को बधाई दी। प्रचंड (68) ने आश्चर्यजनक रूप से देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले पांच दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होकर रविवार को राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पहले सरकार गठन का दावा पेश किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया। प्रचंड सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero