पाकिस्तान ने सोमवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज हसन अली और ‘अनकैप्ड’ बल्लेबाज कामरान गुलाम को शामिल किया गया। कामरान को पहले भी पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला था, वह अनुभवी अजहर अली की जगह लेंगे जिन्होंने इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड से 3-0 के वाइटवाश के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और आल राउंडर फहीम अशरफ को भी रिलीज किया है।
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि दोनों चोटों से उबर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम गुरूवार सुबह को यहां पहुंच जायेगी। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद इस साल टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्तान का दौरा करने वाली यह तीसरी बड़ी टीम है। टीम की घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफके आदेश पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में कायापलट की अटकलें लगायी जा रही हैं जिसमें चयन समिति में बदलाव के अलावा पीसीबी प्रमुख रमीज राजा की जगह पूर्व चेयरमैन नजम सेठी को लाया जाना शामिल है।
टेस्ट टीम इस प्रकार है : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नोमान अली, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।
Pakistan announces test squad against new zealand hasan ali returns
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero