पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर बृहस्पतिवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे। वहां उन्होंने सऊदी रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की। जनरल मुनीर बृहस्पतिवार तड़के सऊदी अरब पहुंचे जहां रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद ने उनका स्वागत किया। सऊदी की सरकारी प्रेस एजेंसी के अनुसार, बैठक के दौरान, उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। इसके अनुसार, उन्होंने सैन्य और रक्षा सहयोग पर चर्चा करते हुए उन्हें सहयोग करने व बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
इसके अलावा उन्होंने समान हितों के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। इस बैठक में सऊदी अरब के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल फय्याद बिन हमद अल-रुवैली, सहायक रक्षा मंत्री इंजीनियर तलाल बिन अब्दुल्ला अल-ओक्तैबी और कई सऊदी व पाकिस्तान के सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद प्रिंस खालिद ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें जनरल मुनीर से मिलकर खुशी हुई।
प्रिसं खालिद ने ट्वीट किया, हमने दोनों मित्र देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया, सैन्य और रक्षा संबंधों की समीक्षा की और सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पाकिस्तान की दोनों खुफिया एजेंसियों- इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) के प्रमुख रह चुके मुनीर ने नवंबर में जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवानिवृत्त होने पर नए सेना प्रमुख का पद संभाला है। जनरल बाजवा ने तीन-तीन साल के दो लगातार कार्यकाल में अपनी सेवाएं दी थीं। इससे पहले पाकिस्तान सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने कहा था कि जनरल मुनीर चार जनवरी से 10 जनवरी तक सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। सैन्य प्रमुख इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर आपसी हितों, सैन्य सहयोग और सुरक्षा संबंधी मामलों पर द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा करेंगे।
Pakistan army chief munir arrives in saudi arabia on first official foreign tour
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero