Cricket

T20 World Cup के फाइनल में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

T20 World Cup के फाइनल में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

T20 World Cup के फाइनल में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर तमाम बड़ी बातें कही जा रही थी। आज फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों की दरकार है। 
 

इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत की हार पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, एक मैच के आधार पर टीम का आकलन ठीक नहीं


पाकिस्तान की शुरुआत तो सधी हुई रही लेकिन बाद में उसके बल्लेबाज इंग्लैंड की गेंदबाजी के समक्ष लड़खड़ाते नजर आए। पाकिस्तान को पहला झटका 29 रन के स्कोर पर लगा जब मोहम्मद रिजवान सैम करन के शिकार बने। मोहम्मद रिजवान ने 14 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली थी। वहीं, बाबर आजम एक छोर पर डटे रहें। बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और आदिल रशीद के शिकार हुए। बीच के ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने कुछ अच्छे स्टॉक खेलने की कोशिश जरूर की। लेकिन वह टीम को बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। शान मसूद ने 38 रनों की पारी 28 गेंदों में खेली जिसमें 2 चौके और 1 छक्के शामिल थे। 
 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ आंकड़े


उप कप्तान शादाब खान ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। इंग्लैंड के सैम करन और आदिल रशीद के समक्ष पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकते रहे। इफ्तिखार अहमद शून्य पर आउट हुए जबकि मोहम्मद हरीश भी 8 रन बनाकर आदिल रशीद के शिकार बने। मोहम्मद नवाज भी कुछ खास नहीं कर सके। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टॉक में 4 ओवर में 32 रन देकर एक सफलता हासिल की। सैम करन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आदिल रशीद ने 4 ओवर में एक मेडन डालकर 22 रन दिए और 2 सफलता हासिल की। क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल की। 

Pakistan batting faltered in t20 world cup final england got target of 138 runs

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero