सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी देख पाकिस्तानी दिग्गजों के उड़े होश
भारत के स्टार और टी20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में अहम भूमिका निभाते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सूर्यकुमार ने इस मैच में 24 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी कर फिर से साबित कर दिया कि आखिर वो क्यों टी20 के बेताज बादशाह बनने के काबिल है। सूर्यकुमार यादव की छक्के चौकों की लड़ी लगाने के बाद हर कोई उनका मुरीद बन गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि सूर्य कुमार यादव इस समय अबतक के अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में है।
वहीं मैच के बाद सूर्य कुमार यादव की सभी तारीफ कर रहे है। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी उनकी तारीफ की है। वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वो ऐसी बल्लेबाजी करते हैं कि गेंदबाज को भी भ्रमित कर दें कि वो गेंद कहां फेंके और कहां नहीं। सूर्यकुमार यादव इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं जिसके बाद गेंदबाजों के पास गेंद फेंकने को लेकर कोई विकल्प नहीं बचता है।
वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव के खेल को देखकर ये तक कह दिया कि आखिर ये खिलाड़ी किसी और ही दुनिया से आया है। इसका खेल ही ऐसा है। ये दूसरे खिलाड़ियों की अपेक्षा बिलकुल अलग खेलता है। अकरम ने कहा कि सूर्य कुमार यादव को खेलते हुए देखना अपने आप में एक अलग अनुभव होता है। वो कई बार ऐसे शॉट खेलते हैं जिन्हें देखकर यकीन नहीं होता कि ये सच में हुआ है।
वहीं वकार यूनुस ने कहा कि सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री का बल्लेबाज है, जो कहीं भी शॉट खेल सकता है। वो सीधा, बैकफुट हर तरफ खेलने में माहिर है। कोई भी गेंदबाज ये तय नहीं कर सकता कि सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट में कैसे आउट किया जा सकता है, क्योंकि उनके खिलाफ योजना नहीं बन सकती है। पाकिस्तान की सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने खुद को अच्छे से तैयार किया है। वो टारगेट करने में माहिर है और उनका शॉट सिलेक्शन कमाल का है। उन्होंने इतना जमकर अभ्यास किया है कि इससे उनका खेल अधिक निखरा है।
सूर्यकुमार ने बनाए सबसे अधिक रन
बता दें कि सूर्य कुमार यादव अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस वर्ष टी20 फॉर्मेट में एक हजार रन का आंकड़ा छुआ है। वो टी20 में 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। विश्व कप में लगाया जाने वाला ये चौथा सबसे तेज अर्ध शतक है।
Pakistan former cricketer wasim akram shoaib malik shocked to see surya kumar yadav batting