Cricket

World Cup का रास्ता हुआ साफ, पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, गृह मंत्रालय ने वीजा को दी मंजूरी

World Cup का रास्ता हुआ साफ, पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, गृह मंत्रालय ने वीजा को दी मंजूरी

World Cup का रास्ता हुआ साफ, पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, गृह मंत्रालय ने वीजा को दी मंजूरी

नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीम अब एक बार फिर से आमने सामने होंगी। भारत में आयोजित टी20 विश्व कप में अब पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय से पाकिस्तान के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने से पाकिस्तानी दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम का भारत में चल रहे दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप में खेलने का रास्ता साफ हो गया। 
 
विदेश मंत्रालय अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करेगा, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेगी। भारत में दृष्टिबाधित विश्वकप का आयोजन पांच दिसंबर से शुरू हो चुका है जो 17 दिसंबर तक जारी रहेगा। अब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस संबंध में मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दृष्टिबाधित विश्वकप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) ने मंगलवार को बयान जारी करके दावा किया था कि टीम को भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली। 
 
पीबीसीसी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टूर्नामेंट को लेकर अधर में अटक गई थी, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस मामले की शिकायत वो आगे करेगी। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई के लिए विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे क्योंकि हम विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे ताकि भारत को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी न मिले।
 
पाकिस्तान पिछले टी-20 विश्व कप में दूसरे स्थान पर रहा था। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने पुष्टि की थी कि पाकिस्तान प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहा है और प्रतियोगिता का कार्यक्रम फिर से जारी किया जाएगा। पाकिस्तान की टीम को मंजूरी मिलने के बाद अब इस 12 दिवसीय प्रतियोगिता मेंसातटीम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भाग लेंगी। मैच फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

Pakistan players get visa approval for world cup

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero