National

Prabhasakshi NewsRoom: गृहयुद्ध की ओर बढ़ा पाकिस्तान, Imran Khan पर हमले के बाद कई शहरों में प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण

Prabhasakshi NewsRoom: गृहयुद्ध की ओर बढ़ा पाकिस्तान, Imran Khan पर हमले के बाद कई शहरों में प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण

Prabhasakshi NewsRoom: गृहयुद्ध की ओर बढ़ा पाकिस्तान, Imran Khan पर हमले के बाद कई शहरों में प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले से पाकिस्तान गृह युद्ध की ओर बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि जहां एक ओर इमरान खान आरोप लगा रहे हैं कि उनकी हत्या की साजिश रची गयी वहीं पाकिस्तान सरकार इमरान पर देश में अशांति भड़काने का आरोप लगा रही है। इमरान खान ने अपना मार्च जारी रखने का ऐलान किया है तो सरकार का कहना है कि अशांति फैलाने की इजाजत नहीं दी जायेगी। इमरान खान पर हुए हमले के विरोध में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में जिस तरह इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसने देश में तनाव बढ़ा दिया है। पूरी दुनिया की नजरें इस समय पाकिस्तान पर हैं क्योंकि यह पहले ही असुरक्षित मुल्क माना जाता है। भारत सरकार भी पाकिस्तान की स्थिति पर नजर रखे हुए है।

हम आपको बता दें कि इमरान खान ने सीधा सीधा आरोप लगाया है कि मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री और सेना के एक जनरल ने उनकी हत्या की कोशिश की नाकाम साजिश रची। इमरान के करीबी सहयोगी असद उमर ने एक वीडियो बयान जारी कर यह आरोप लगाया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एक वीडियो बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान ने तीन संदिग्धों का नाम लिया है, जो हमले के पीछे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Imran Khan Attack | अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी... मौत की गोली से बचने के बाद बोले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

दूसरी ओर, पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सरकार जांच में हर तरह का सहयोग देने को तैयार है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पंजाब प्रांत की सरकार से कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के प्रयास के संबंध में तथ्यों को सामने लाने के लिए एक उच्च स्तरीय संयुक्त जांच दल का गठन करे। गृह मंत्री ने सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने हमलावर के कबूलनामे का वीडियो सार्वजनिक होने का जिम्मेदार भी प्रांतीय सरकार को ठहराया। राणा सनाउल्लाह ने बिना किसी सबूत के इस घटना के लिए सरकार और सेना के शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराने के लिए पीटीआई नेता असद उमर और शिरीन मजारी की आलोचना की। उन्होंने लोगों को विपक्षी नेताओं के घरों पर हमले के लिए उकसाने के वास्ते पीटीआई नेता फवाद चौधरी की भी निंदा की। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘आप भी आसमान में नहीं रहते हो। यदि आप हिंसा करते हो, तो आपकी लगाई आग, आपको भी चपेट में ले लेगी।’’

हम आपको बता दें कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पंजाब प्रांत में सत्तारुढ़ पार्टी है जबकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेतृत्व वाला गठबंधन संघीय सरकार यानि पाकिस्तान की सरकार का संचालन कर रहा है।

इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज़ इलाही ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के बाद संदिग्ध हमलावर का इकबालिया वीडियो बयान सार्वजनिक करने के आरोप में पुलिसकर्मी समेत अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। खबर के अनुसार, इलाही ने पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक को गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया। संदिग्ध के कबूलनामे के लीक होने के बाद, थाना प्रभारी (एसएचओ) और संबंधित पुलिस थाने के अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि थाने के कर्मचारियों के सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक ऑडिट के लिए भेजा जाएगा। इलाही ने संदिग्ध हमलावर का इकबालिया वीडियो बयान सार्वजनिक होने की घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक (पंजाब) को खान पर हुए हमले के कारणों की पड़ताल करने के मकसद से जांच शुरू करने का निर्देश दिया। हम आपको बता दें कि इमरान खान पर हमला करने वाले की पहचान नावेद के रूप में हुई है।

Pakistan situation after imran khan attacked in rally

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero